facebookmetapixel
AI इम्पैक्ट समिट में भारत के नवाचार से होंगे दुनिया रूबरूअदाणी समूह 2025 में रक्षा क्षेत्र में 1.8 लाख करोड़ रुपये का निवेश करेगाRolls-Royce भारत में करेगा बड़ा निवेश, नई पीढ़ी के एरो इंजन पर फोकससऊदी अरब के ताइफ एयरपोर्ट प्रोजेक्ट की रेस में जीएमआर और टेमासेक आगेStocks To Watch Today: Coforge, Vedanta से लेकर PNB तक हलचल, आज इन शेयरों पर रहेगी बाजार की नजरAI की एंट्री से IT इंडस्ट्री में बड़ा बदलाव, मेगा आउटसोर्सिंग सौदों की जगह छोटे स्मार्ट कॉन्ट्रैक्ट‘2025 भारत के लिए गौरवपूर्ण उपलब्धियों का वर्ष रहा’, मन की बात में बोले प्रधानमंत्री मोदीकोल इंडिया की सभी सब्सिडियरी कंपनियां 2030 तक होंगी लिस्टेड, प्रधानमंत्री कार्यालय ने दिया निर्देशभारत में डायग्नॉस्टिक्स इंडस्ट्री के विस्तार में जबरदस्त तेजी, नई लैब और सेंटरों में हो रहा बड़ा निवेशजवाहर लाल नेहरू पोर्ट अपनी अधिकतम सीमा पर पहुंचेगा, क्षमता बढ़कर 1.2 करोड़ TEU होगी

कोक ने भी माना पेप्सी सचमुच आगे

Last Updated- December 05, 2022 | 4:57 PM IST

शीतल पेय के प्रतिस्पर्धा से भरे गर्म बाजार के दो महारथियों पेप्सी और कोका कोला में से कौन आगे है, शायद आप फैसला न कर पाएं।


लेकिन कोका कोला ने मान लिया है कि पेप्सी वाकई उससे आगे है।कोका कोला के अध्यक्ष और मुय कार्यकारी नावेल इस्टेल मानते हैं कि पेप्सी उनसे कुछ आगे है। लेकिन वह यह भी कहते हैं कि भारत समेत कंपनी के पांच प्रमुख बाजारों में होड़ में आगे निकलने के लिए योजना बना रही है।


 उन्होंने कहा, ‘पेप्सी हमसे थोड़ी आगे है। लेकिन यह मामला कुल कारोबार का है। अगर हम केवल कोला पेय की बात करें, तो हम पेप्सी से काफी आगे हैं। नींबू और नारंगी के जायके वाले पेय पदार्थों के बाजार पर भी हमारा अच्छा कब्जा है। इस श्रेणी में पांच प्रमुख ब्रांडों से चार ब्रांड हमारे ही हैं।’


इस्टेल नहीं मानते कि भारतीय मूल की इंदिरा नूई को बागडोर थमाने का फायदा पेप्सी को मिल रहा है। उन्होंने कहा, ‘हमारी निगाह में ऐसा फॉर्मुला नहीं है, जिसके मुताबिक स्थानीय लोग ही कारोबार कर सकते हैं। इसलिए हम नहीं मानते कि किसी खास देश में कारोबार बढ़ाने के लिए वहीं के किसी नागरिक को ऊंचे ओहदों पर बिठाया जाना चाहिए।’

First Published - March 24, 2008 | 12:30 AM IST

संबंधित पोस्ट