शीतल पेय के प्रतिस्पर्धा से भरे गर्म बाजार के दो महारथियों पेप्सी और कोका कोला में से कौन आगे है, शायद आप फैसला न कर पाएं।
लेकिन कोका कोला ने मान लिया है कि पेप्सी वाकई उससे आगे है।कोका कोला के अध्यक्ष और मुय कार्यकारी नावेल इस्टेल मानते हैं कि पेप्सी उनसे कुछ आगे है। लेकिन वह यह भी कहते हैं कि भारत समेत कंपनी के पांच प्रमुख बाजारों में होड़ में आगे निकलने के लिए योजना बना रही है।
उन्होंने कहा, ‘पेप्सी हमसे थोड़ी आगे है। लेकिन यह मामला कुल कारोबार का है। अगर हम केवल कोला पेय की बात करें, तो हम पेप्सी से काफी आगे हैं। नींबू और नारंगी के जायके वाले पेय पदार्थों के बाजार पर भी हमारा अच्छा कब्जा है। इस श्रेणी में पांच प्रमुख ब्रांडों से चार ब्रांड हमारे ही हैं।’
इस्टेल नहीं मानते कि भारतीय मूल की इंदिरा नूई को बागडोर थमाने का फायदा पेप्सी को मिल रहा है। उन्होंने कहा, ‘हमारी निगाह में ऐसा फॉर्मुला नहीं है, जिसके मुताबिक स्थानीय लोग ही कारोबार कर सकते हैं। इसलिए हम नहीं मानते कि किसी खास देश में कारोबार बढ़ाने के लिए वहीं के किसी नागरिक को ऊंचे ओहदों पर बिठाया जाना चाहिए।’