सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) सेवा प्रदाता कॉग्निजेंट (Cognizant) ने कैलिफोर्निया की गिलियड साइंस (Gilead Sciences) के साथ अपनी भागीदारी को आगे बढ़ाते हुए अगले पांच साल के लिए करीब 80 करोड़ डॉलर (लगभग 6,560 करोड़ रुपये) का सौदा किया है।
आईटी सेवा प्रदाता कंपनी ने सोमवार को कहा कि कॉग्निजेंट इस समझौते के तहत गिलियड के वैश्विक आईटी ढांचे, प्लेटफॉर्मों, ऐप्लीकेशनों और एडवांस्ड एनालिटिक्स का प्रबंधन करेगी और डिजिटल संबंधित बदलाव में तेजी लाने से जुड़ी पहलों को बढ़ावा देगी।
कॉग्निजेंट ने पिछले तीन वर्षों से गिलियड को समान सेवाएं प्रदान कराई हैं। कंपनी ने कहा है, ‘इस भागीदारी का लक्ष्य गिलियड को व्यवसाय के विभिन्न हिस्सों को सुगम बनाने में सक्षम बनाना, खतरनाक बीमारियों के उपचार से जुड़ी दवाओं की बिक्री में तेजी लाना है। इन बीमारियों में एचआईवी, वायरल हैपेटाइटिस और कैंसर मुख्य रूप से शामिल हैं।’
दवा उद्योग ने पारंपरिक तौर पर अन्य उद्योगों की तुलना में धीमी गति से डिजिटल बदलाव पर जोर दिया है।
गिलियड साइंसेज के वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं मुख्य सूचना अधिकारी मार्क बेरसन ने कहा, ‘इस भागीदारी के जरिये, कॉग्निजेंट ने हमारी डिजिटल बदलाव संबंधित यात्रा को सफल बनाने के लिए जरूरी दक्षता मुहैया कराई है। इससे हमें मजबूत और भरोसेमंद परिचालन
सुनिश्चित करने में मदद मिल रही है। इसके अलावा हमें दुनिया में कई बेहद चुनौतीपूर्ण रोगों के उपचार के शोध की भी अनुमति मिलेगी।’