वैश्विक निवेशक सम्मेलन (GIS) के बाद उत्तर प्रदेश में औद्योगिक परियोजनाओं के लोकार्पण का सिलसिला शुरु हो गया है।
रविवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हरदोई जिले के संडीला में बर्जर पेंट्स के मल्टी प्रोडक्ट कारखाने का उद्घाटन किया। इस मौके पर विपक्ष को आड़े हाथों लेते हुए उत्तर प्रदेश के औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने कहा कि हवा-हवाई विकास की बात करने वालों को जमीनी हकीकत देख लेना चाहिए।
उन्होंने कहा कि नए कारखाने से हरदोई के साथ ही आस-पास के जिलों में सैकड़ों महिलाओं और युवाओं को रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे।
लखनऊ से बर्जर पेंट्स की मैन्युफैक्चरिंग यूनिट का वर्चुअल माध्यम से लोकार्पण… https://t.co/YsMRSpOQ0L
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) March 5, 2023
मुख्यमंत्री योगी आादित्यनाथ ने रविवार को हरदोई के सण्डीला औद्योगिक क्षेत्र में 1000 करोड़ रुपये के निवेश से 37 एकड़ क्षेत्रफल में निर्मित बर्जर पेन्ट्स ग्रुप की सबसे बड़ी मल्टी प्रोडक्ट पेन्ट फैक्ट्री का वर्चुअल लोकार्पण किया।
इस मौके पर मंत्री नन्दी ने कहा कि उत्तर प्रदेश को देश-दुनिया में इण्डस्ट्रियल डेवलपमेन्ट और इन्वेस्टमेन्ट के हब के रूप में एक नई पहचान मिल रही है। सण्डीला उत्तर प्रदेश का महत्वपूर्ण औद्योगिक क्षेत्र है, जहां 150 से अधिक औद्योगिक इकाईयाँ संचालित हैं। नंदी ने कहा कि यह बर्जर ग्रुप द्वारा स्थापित एशिया की पहली इकाई है, जहाँ एक ही स्थान पर मल्टी प्रोडक्ट्स का उत्पादन किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि वर्ष 2020 में कोविड काल के बेहद चुनौतीपूर्ण समय में प्रदेश सरकार द्वारा घोषित त्वरित निवेश नीति के तहत बर्जर पेन्ट्स द्वारा निवेश किया गया और रिकार्ड 30 माह में इस इकाई का आज से शुरू हो हो गया है।
मंत्री नन्दी ने कहा कि यह नए भारत का नया उत्तर प्रदेश है, जहाँ केवल एमओयू साइन नहीं होते, केवल शिलान्यास नहीं होते बल्कि रिकॉर्ड समय में परियोजनाएँ धरातल पर दिखाई देती हैं।