Cipla Q4 Results: भारत की फार्मा कंपनी सिप्ला (Cipla) ने आज यानी शुक्रवार को वित्त वर्ष 24 की चौथी तिमाही (Q4FY24) के लिए रिजल्ट्स जारी कर दिए। एक्सचेंजों को दी गई जानकारी में कंपनी ने बताया कि वित्त वर्ष 24 की जनवरी-मार्च तिमाही में कंपनी का नेट मुनाफा 79 फीसदी बढ़कर 939.04 करोड़ रुपये हो गया है। एक साल पहले की समान अवधि (Q4FY23) में यह 525.65 करोड़ रुपये रहा था।
हालांकि तिमाही आधार पर (QoQ) नेट मुनाफे में 11.06 फीसदी की कमी आई है। कंपनी ने दिसंबर तिमाही (Q3FY24) में 1055.90 करोड़ रुपये का नेट मुनाफा दर्ज किया था।
सिप्ला के रेवेन्यू में भी सालाना आधार पर (YoY) 10 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। Q4FY24 में सिप्ला का ऑपरेशन से रेवेन्यू 6,163 करोड़ रुपये रहा, जबकि Q4FY23 में यह 5,739.30 करोड़ रुपये रहा था।
तिमाही आधार पर रेवेन्यू में भी 6.67 फीसदी की कमी देखी गई है। पिछली तिमाही (Q3FY24) में कंपनी ने 6,603.81 करोड़ रुपये का रेवेन्यू दर्ज किया था।
कंपनी का EBITDA (एबिटा) भी पिछले साल की समान अवधि के मुकाबले 13 फीसदी बढ़कर 1316 करोड़ रुपये हो गया है।
वित्त वर्ष 24 की चौथी तिमाही में सिप्ला की टोटल इनकम बढ़कर 6,412.57 करोड़ रुपये हो गई है, जबकि Q4FY23 में यह 5,873.93 करोड़ रुपये रही थी। इस लिहाज से कंपनी की टोटल इनकम में 9.17 फीसदी का सालाना आधार पर इजाफा हुआ है।
मगर तिमाही आधार पर इनकम में भी गिरावट दिखी। सिप्ला ने दिसंबर तिमाही में 6,788.44 करोड़ रुपये की टोटल इनकम हासिल की थी।
सिप्ला ने कहा कि बोर्ड ने 13 रुपये प्रति शेयर पर लाभांश (dividend) देने को मंजूरी दे दी है। अंतिम फैसला शेयरहोल्डर्स की तरफ से लिया जाएगा। अगर शेयरहोल्डर्स से मंजूरी मिल जाती है तो कंपनी निवेशकों के डीमैट अकाउंट में डिविडेंड की रकम क्रेडिट कर देगी।
FY24 में Cipla का नेट मुनाफा 47.09 फीसदी बढ़कर 4,121.55 करोड़ रुपये हो गया। इससे एक वित्त वर्ष पहले यानी FY23 में कंपनी ने यह 2,801.91 करोड़ रुपये रहा था।
इसी तरह रेवेन्यू में भी 13.27 फीसदी का इजाफा देखने को मिला। FY24 में कंपनी का रेवेन्यू 25,774.09 करोड़ रुपये रहा, जबकि FY23 में यह 22,753.12 करोड़ रुपये रहा था।
Cipla के शेयरों में आज गिरावट देखने को मिली। कंपनी के शेयर आज 1380.85 रुपये पर ओपन हुए जबकि इसके पिछले कारोबारी दिन यानी गुरुवार को 1358.80 रुपये पर बंद हुए थे।
कंपनी के तिमाही रिजल्ट आने के बाद और करीब मार्केट क्लोजिंग के समय (3:17 बजे) सिप्ला के शेयर BSE पर 1.30 फीसदी की गिरावट के साथ 1341.15 रुपये पर ट्रेड कर रहे हैं, जबकि इंट्रा डे ट्रेड के दौरान ये 1396.40 रुपये के हाई लेवल तक गए थे।