facebookmetapixel
Silver के बाद अब Copper की बारी? कमोडिटी मार्केट की अगली बड़ी कहानीAI विश्व शिखर सम्मेलन में शामिल होंगे स्पेन के 80 विश्वविद्यालयों के रेक्टरभारत–कनाडा सहयोग को नई रफ्तार, शिक्षा और व्यापार पर बढ़ा फोकसIndia-EU trade deal: सीमित समझौते से नहीं मिल सकता पूरा लाभनागर विमानन मंत्री नायडू बोले: भारत अब उभरती नहीं, वैश्विक आर्थिक शक्ति हैजल्द लागू होगा DPDP ऐक्ट, बड़ी कंपनियों के लिए समय-सीमा घटाने की तैयारीनिर्यातकों की बजट में शुल्क ढांचे को ठीक करने की मांगबजट में सीमा शुल्क एसवीबी खत्म करने की मांगऑटो, ग्रीन एनर्जी से लॉजिस्टिक्स तक, दावोस में CM मोहन यादव ने बताया एमपी का पूरा प्लानमध्य भारत को समुद्र से जोड़ने वाला बड़ा प्लान सामने आया

Cipla Q4 Results 2024: फार्मा कंपनी का 79 फीसदी बढ़ा नेट मुनाफा, डिविडेंड का भी ऐलान

Q4FY24 में सिप्ला का ऑपरेशन से रेवेन्यू सालाना आधार पर (YoY) 10 फीसदी बढ़कर 6,163 करोड़ रुपये हो गया।

Last Updated- May 10, 2024 | 5:21 PM IST
Cipla Q1 Results: Third largest pharmaceutical company recorded huge profit, shares made records Cipla Q1 Results: तीसरी सबसे बड़ी दवा कंपनी ने दर्ज किया जबरदस्त मुनाफा, शेयरों ने बना दिए रिकॉर्ड

Cipla Q4 Results: भारत की फार्मा कंपनी सिप्ला (Cipla) ने आज यानी शुक्रवार को वित्त वर्ष 24 की चौथी तिमाही (Q4FY24) के लिए रिजल्ट्स जारी कर दिए। एक्सचेंजों को दी गई जानकारी में कंपनी ने बताया कि वित्त वर्ष 24 की जनवरी-मार्च तिमाही में कंपनी का नेट मुनाफा 79 फीसदी बढ़कर 939.04 करोड़ रुपये हो गया है। एक साल पहले की समान अवधि (Q4FY23) में यह 525.65 करोड़ रुपये रहा था।

हालांकि तिमाही आधार पर (QoQ) नेट मुनाफे में 11.06 फीसदी की कमी आई है। कंपनी ने दिसंबर तिमाही (Q3FY24) में 1055.90 करोड़ रुपये का नेट मुनाफा दर्ज किया था।

रेवेन्यू बढ़ा

सिप्ला के रेवेन्यू में भी सालाना आधार पर (YoY) 10 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। Q4FY24 में सिप्ला का ऑपरेशन से रेवेन्यू 6,163 करोड़ रुपये रहा, जबकि Q4FY23 में यह 5,739.30 करोड़ रुपये रहा था।

तिमाही आधार पर रेवेन्यू में भी 6.67 फीसदी की कमी देखी गई है। पिछली तिमाही (Q3FY24) में कंपनी ने 6,603.81 करोड़ रुपये का रेवेन्यू दर्ज किया था।

कंपनी का EBITDA (एबिटा) भी पिछले साल की समान अवधि के मुकाबले 13 फीसदी बढ़कर 1316 करोड़ रुपये हो गया है।

सिप्ला की टोटल इनकम बढ़ी

वित्त वर्ष 24 की चौथी तिमाही में सिप्ला की टोटल इनकम बढ़कर 6,412.57 करोड़ रुपये हो गई है, जबकि Q4FY23 में यह 5,873.93 करोड़ रुपये रही थी। इस लिहाज से कंपनी की टोटल इनकम में 9.17 फीसदी का सालाना आधार पर इजाफा हुआ है।

मगर तिमाही आधार पर इनकम में भी गिरावट दिखी। सिप्ला ने दिसंबर तिमाही में 6,788.44 करोड़ रुपये की टोटल इनकम हासिल की थी।

सिप्ला का डिविडेंड का ऐलान

सिप्ला ने कहा कि बोर्ड ने 13 रुपये प्रति शेयर पर लाभांश (dividend) देने को मंजूरी दे दी है। अंतिम फैसला शेयरहोल्डर्स की तरफ से लिया जाएगा। अगर शेयरहोल्डर्स से मंजूरी मिल जाती है तो कंपनी निवेशकों के डीमैट अकाउंट में डिविडेंड की रकम क्रेडिट कर देगी।

पूरे वित्त वर्ष में कैसा रहा हाल

FY24 में Cipla का नेट मुनाफा 47.09 फीसदी बढ़कर 4,121.55 करोड़ रुपये हो गया। इससे एक वित्त वर्ष पहले यानी FY23 में कंपनी ने यह 2,801.91 करोड़ रुपये रहा था।

इसी तरह रेवेन्यू में भी 13.27 फीसदी का इजाफा देखने को मिला। FY24 में कंपनी का रेवेन्यू 25,774.09 करोड़ रुपये रहा, जबकि FY23 में यह 22,753.12 करोड़ रुपये रहा था।

शेयरों में गिरावट

Cipla के शेयरों में आज गिरावट देखने को मिली। कंपनी के शेयर आज 1380.85 रुपये पर ओपन हुए जबकि इसके पिछले कारोबारी दिन यानी गुरुवार को 1358.80 रुपये पर बंद हुए थे।

कंपनी के तिमाही रिजल्ट आने के बाद और करीब मार्केट क्लोजिंग के समय (3:17 बजे) सिप्ला के शेयर BSE पर 1.30 फीसदी की गिरावट के साथ 1341.15 रुपये पर ट्रेड कर रहे हैं, जबकि इंट्रा डे ट्रेड के दौरान ये 1396.40 रुपये के हाई लेवल तक गए थे।

First Published - May 10, 2024 | 2:57 PM IST

संबंधित पोस्ट