कारों ने पकड़ ली रफ्तार, बाइक भी हवा के घोड़े पर सवार

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 07, 2022 | 10:42 AM IST

कच्चे माल और तेल की कीमतों में आए उछाल की दोहरी मार को झेल रहे ऑटोमोबाइल क्षेत्र ने जून के महीने में वृध्दि दर के मामले में बाजी मार ली है।


जून के महीने में कार की बिक्री में 6.1 और मोटरसाइकिल में 8.2 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई। भारतीय वाहन निर्माताओं के संगठन सियाम की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक वर्ष 2008 के जून महीने में 99,738 यात्री कारों की बिक्री जुई जबकि पिछले साल की जून महीने में 94,002 कारें बेची गईं।

जून के महीने में 4,73,899 मोटरसाइकिलें बेची गईं, जबकि पिछले साल जून में 4,37,776 मोटरसाइकिलों की बिक्री हुई थी। कारों की बिक्री के मामले में हुंडई मोटर इंडिया सबसे आगे रही। कंपनी ने जून महीने में कारों की बिक्री में 34 फीसदी का इजाफा दर्ज किया। जबकि सुजुकी इंडिया की कारों की बिक्री में सिर्फ 2.4 फीसदी की बढ़ोतरी हुई। कंपनी ने इस महीने में 48,935 कारें बेची, जबकि पिछले साल की समान अवधि में 47, 783 कारें बेची गईं थी।

टाटा मोटर्स की घरेलू बिक्री का आंकड़ा 5.8 फीसदी घटकर 13,307 रह गया, जबकि पिछले साल की जून में 14,081 वाहन बेचे गए थे। सियाम के वरिष्ठ निदेशक सुगातो सेन के अनुसार, ‘वाहन निर्माता कंपनियां डिस्काउंट के जरिये बिक्री को तेज करने लगी हुई हैं।’ सियाम के आंकड़ों के मुताबिक जून में कुल दोपहिया वाहनों की बिक्री 6.4 फीसदी बढ़कर 6,01,941 रही जो पिछले साल जून में 5,65,433 थी। इस महीने में दोपहिया वाहनों की बिक्री में इजाफा मुख्यत: मोटरसाइकिल के कारण रहा।

इसमें सबसे आगे हीरो होंडा कंपनी है, जिसकी बिक्री 16.56 फीसदी बढ़कर 2,77,654 हो गई, जबकि यह आंकड़ा पिछले साल 2,38,195 था। दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी बजाज ऑटो की बिक्री 2.5 गिरकर ।,20,143 हो गई जबकि पिछले साल की समान अवधि में यह।,23,273 थी। जून में कंपनी की मोटरसाइकिल की बिक्री में 13 प्रतिशत का इजाफा हुआ, जबकि उद्योग जगत में यह वृध्दि 11 प्रतिशत रही। मोटरसाइकिल का निर्यात 49 प्रतिशत बढ़ा, वहीं कंपनी के कुल निर्यात कारोबार में 33 प्रतिशत का इजाफा हुआ।

दोपहिया वाहनों की बिक्री के मामले में टीवीएस मोटर्स की बिक्री में 7.7 फीसदी की गिरावट दर्ज हुई। टीवीएस ने जून में 37,236 बाइक बेचीं, जबकि पिछले साल जून में 40,379 बाइकों की बिक्री हुई थी। सेन के अनुसार जून में व्यावसायिक वाहनों की बिक्री में 13.5 प्रतिशत का इजाफा हुआ है, जिसमें राज्य सरकारों की परिवहन फर्म के बसों के बड़े ऑर्डर शामिल हैं।

…वाहनों ने पकड़ ही ली रफ्तार

वर्ष 2007-08 वाहनों के बाजार के लिए रहा बिल्कुल ठंडा, पर वित्त वर्ष में वापस मिल गई रफ्तार
जून में बिक्री के आंकड़ों में काफी रहा सुधार
लेकिन खुशनुमा तस्वीर के पीछे डिस्काउंट के रंगों का रहा कमाल

First Published : July 10, 2008 | 11:49 PM IST