कंपनियां

Carrefour की फिर भारत आने की तैयारी, 2025 में अपैरल ग्रुप के साथ देश में खोलेगी पहला हाइपरमार्केट

इस साझेदारी के जरिये कारफू सबसे पहले उत्तर भारत में अपने विशेष ब्रांड उतारेगी और उसके बाद देश के दूसरे हिस्सों में कारोबार का विस्तार करेगी।

Published by
शार्लीन डिसूजा   
Last Updated- September 09, 2024 | 10:39 PM IST

फ्रांस की खुदरा कंपनी कारफू एक बार फिर भारतीय बाजार में उतर रही है। कंपनी का कहना है कि वह अपैरल ग्रुप के साथ साझेदारी कर देश में हाइपरमार्केट, सुपरमार्केट और खान-पान स्टोर खोलेगी। दुबई के अपैरल ग्रुप की एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से यह जानकारी दी गई है। अपैरल ग्रुप भारत में भी प्रमुख खुदरा और लाइफस्टाइल चेन है।

इस साझेदारी के जरिये कारफू सबसे पहले उत्तर भारत में अपने विशेष ब्रांड उतारेगी और उसके बाद देश के दूसरे हिस्सों में कारोबार का विस्तार करेगी। कंपनी ने कहा कि वह 2025 में राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में पहला स्टोर खोलेगी। फिलहाल यह साफ नहीं है कि यह स्टोर कैसा होगा।

कारफू ने 2010 में पहली बार भारत में कदम रखा था और कैश ऐंड कैरी स्टोर चला रही थी। उस समय भारत में बहु-ब्रांड खुदरा में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) की अनुमति नहीं थी। मगर कंपनी ने 2014 में भारत से अपना कारोबार समेट लिया था।

कारफू के कार्यकारी निदेशक (इंटरनैशनल पार्टनरशिप) पैट्रिक लासफार्गिस ने प्रेस विज्ञप्ति में कहा, ‘इस साझेदारी की मदद से हम भारत में अपना कारोबार शुरू करेंगे और दुनिया के इस सर्वाधिक तेजी से बढ़ते बाजार में अपनी उपस्थिति बढ़ाने का प्रयास करेंगे। हम भारत के बाजारों में विविधता का ध्यान रखते हुए विभिन्न रूपों में कारोबार करेंगे। भारत कारफू इंटरनैशनल पार्टनरशिप, 2026 विकास योजना का अहम हिस्सा बन गया है। हम 2026 तक दुनिया के 10 से अधिक देशों में अपना कारोबार ले जाना चाहते हैं।’

अपैरल ग्रुप के प्रमुख एवं ऐप कॉर्प होल्डिंग के चेयरमैन नीलेश वेद ने कहा कि कारफू के साथ कारोबारी साझेदारी कर उन्हें खुशी महसूस हो रही है। वेद ने कहा, ‘हम दोनों मिलकर 2025 में गर्मी के दौरान कारफू का पहला स्टोर खोलेंगे। भारत में कारोबार बढ़ाने के लिए यह साझेदारी अहम है। हम भारत में अपने सभी ग्राहकों को किफायती दाम पर गुणवत्तापूर्ण उत्पाद की पेशकश करना चाहते हैं।’

उन्होंने कहा कि भारत में ग्राहकों की जरूरतें पूरी करने के लिए कारफू हाइपरमार्केट, सुपरमार्केट और खान-पान स्टोर शुरू करना चाहती है। उन्होंने कहा कि स्टोर का आकार 3,000 से लेकर 8,000 वर्गफुट तक रहेगा।

First Published : September 9, 2024 | 10:39 PM IST