Canara Bank Q3 Results: पब्लिक सेक्टर के ऋणदाता केनरा बैंक (Canara Bank) का मुनाफा चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही (अक्टूबर-दिसंबर, 2023) में 29 प्रतिशत उछलकर 3,656 करोड़ रुपये रहा। बैंक ने बुधवार को यह जानकारी दी।
बैंक ने इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 2,832 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट कमाया था। केनरा बैंक ने शेयर बाजार को दी सूचना में बताया कि अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में उसकी कुल आमदनी बढ़कर 32,334 करोड़ रुपये हो गई, जो बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में 26,218 करोड़ रुपये थी।
बैंक की नेट ब्याज आय दिसंबर, 2023 तिमाही में 9.5 प्रतिशत बढ़कर 9,417 करोड़ रुपये हो गई। एसेट क्वालिटी के बारे में बैंक ने कहा कि उसकी Gross Non-Performing Assets (NPAs) दिसंबर, 2023 के अंत तक घटकर सकल ऋण का 4.39 प्रतिशत हो गई, जो एक साल पहले 5.89 प्रतिशत थी।
इसी तरह, शुद्ध एनपीए या खराब ऋण समीक्षाधीन तिमाही में घटकर 1.32 प्रतिशत पर आ गया, जो दिसंबर, 2022 के अंत में 1.96 प्रतिशत था।