facebookmetapixel
सीतारमण बोलीं- GST दर कटौती से खपत बढ़ेगी, निवेश आएगा और नई नौकरियां आएंगीबालाजी वेफर्स में 10% हिस्सा बेचेंगे प्रवर्तक, डील की वैल्यूएशन 40,000 करोड़ रुपये तकसेमीकंडक्टर में छलांग: भारत ने 7 नैनोमीटर चिप निर्माण का खाका किया तैयार, टाटा फैब बनेगा बड़ा आधारअमेरिकी टैरिफ से झटका खाने के बाद ब्रिटेन, यूरोपीय संघ पर नजर टिकाए कोलकाता का चमड़ा उद्योगबिज़नेस स्टैंडर्ड के साथ इंटरव्यू में बोलीं सीतारमण: GST सुधार से हर उपभोक्ता को लाभ, मांग में आएगा बड़ा उछालGST कटौती से व्यापारिक चुनौतियों से आंशिक राहत: महेश नंदूरकरभारतीय IT कंपनियों पर संकट: अमेरिकी दक्षिणपंथियों ने उठाई आउटसोर्सिंग रोकने की मांग, ट्रंप से कार्रवाई की अपीलBRICS Summit 2025: मोदी की जगह जयशंकर लेंगे भाग, अमेरिका-रूस के बीच संतुलन साधने की कोशिश में भारतTobacco Stocks: 40% GST से ज्यादा टैक्स की संभावना से उम्मीदें धुआं, निवेशक सतर्क रहेंसाल 2025 में सुस्त रही QIPs की रफ्तार, कंपनियों ने जुटाए आधे से भी कम फंड

कैबिनेट ने दी भारत में 3 सेमीकंडक्टर प्लांट खोलने की मंजूरी, 1.26 लाख करोड़ रुपये होगा खर्च; मिलेगा 80 हजार रोजगार

Tata Group की कंपनी Tata Electronics Private Limited (TEPL) गुजरात में अपना सेमीकंडक्टर फैब्रिकेशन प्लांट (semiconductor fab) खोलेगी।

Last Updated- February 29, 2024 | 4:58 PM IST
Semiconductor

3 Semiconductor Plants in India: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में कैबिनेट ने आज यानी 29 फरवरी को भारत में 3 सेमीकंडक्टर प्लांट (semiconductor Plants) खोलने की मंजूरी दे दी है। डेवलपमेंट ऑफ सेमीकंडक्टर्स ऐंड डिस्प्ले इकोसिस्टम इन इंडिया के तहत मिवी मंजूरी का काम 100 दिन के अंदर शुरू कर दिया जाएगा। यह जानकारी केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने दी।

इलेक्ट्रॉनिक्स मंत्री वैष्णव ने कहा कि केंद्र सरकार ने भारत के टाटा समूह (Tata Group) और जापान के रेनेसा (Renesas) सहित कंपनियों द्वारा तीन सेमीकंडक्टर यूनिट्स स्थापित करने को मंजूरी दे दी। उन्होंने कहा कि इस प्रोजेक्ट में कुल 1.26 लाख करोड़ रुपये (15.2 बिलियन डॉलर) का निवेश शामिल होगा।

किन-किन कंपनियों को मिला सेमीकंडक्टर प्लांट खोलने का मौका

1. Tata Electronics Private Limited: Tata Group की कंपनी टाटा इलेक्ट्रॉनिक्स प्राइवेट लिमिटेड (Tata Electronics Private Limited-TEPL) गुजरात में अपना सेमीकंडक्टर फैब्रिकेशन प्लांट (semiconductor fab) खोलेगी। कंपनी ने बताया कि वह ताइवान की कंपनी पॉवरचिप सोमीकंडक्टर मैन्युफैक्चरिंग कॉरपोरेशन (Powerchip Semiconductor Manufacturing Corp.-PSMC) के साथ मिलकर यह प्लांट खोलेगी।

टाटा ग्रुप की इस कंपनी का फैब गुजरात के ढोलेरा (Dholera) में होगा। इसमें 91,000 करोड़ रुपये का निवेश किया जाएगा।

क्या करती है PSMC?

PSMC PSMC की ताइवान में 6 सेमीकंडक्टर फाउंड्री हैं। यह लॉजिक और मेमोरी फाउंड्री सेगमेंट में अपना कारोबार करती है।

2. Tata Semiconductor Assembly: टाटा संस की कंपनी टाटा सेमीकंडक्टर असेंबली (TSAT) असम के मोरीगांव (Morigaon) में 27,000 करोड़ के निवेश के साथ प्लांट खोलेगी। कंपनी ने इसके लिए टेस्ट प्राइवेट लिमिटेड (Test Pvt Ltd) के साथ करार किया है।

कंपनी इस प्लांट के लिए 27,000 करोड़ रुपये का निवेश करेगी।

क्या करती है TSAT?

अब आप सोच रहे होंगे कि TSAT क्या काम करती है तो आपको बता दें कि यह भारत में सेमीकंडक्टर पैकेजिंग टेक्नोलॉजीज को डेवलप करने का काम करती है। इसमें फ्लिप चिप और इंटिग्रेटेड सिस्टम इन पैकेज (ISIP) शामिल हैं।

3. CG Power & Industrial Solutions: CG Power गुजरात में अपना सेमीकंडक्टर प्लांट खोलेगी। कंपनी ने इसके लिए जापान की Renesas Electronics Corp और थाईलैंड की Stars Microelectronics के साथ करार किया है।

गुजरात का साणंद (Sanand) में खुलने वाले इस प्लांट में 7,600 करोड़ रुपये का निवेश होगा।

मिलेगा 80,000 से ज्यादा रोजगार

भारत में बनने वाले इन 3 सेमीकंडक्टर प्लांट से भारी संख्या में रोजगार मिलने की संभावना है। सरकार ने कहा कि इन तीनों यूनिट्स से कुल मिलाकर 20 हजार एडवांस्ड टेक्नोलॉजी के लिए डायरेक्ट नौकरियां और करीब 60 हजार इनडायरेक्ट नौकरियां पैदा होंगी।

ये यूनिट्स डाउनस्ट्रीम ऑटोमोटिव, इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्युफैक्चरिंग, टेलीकॉम मैन्युफैक्चरिंग, इंडस्ट्रियल मैन्युफैक्चरिंग और अन्य सेमीकंडक्टर कंज्यूमिंग इंडस्ट्रीज में रोजगार तेजी से बढ़ेगा।

First Published - February 29, 2024 | 4:37 PM IST

संबंधित पोस्ट