facebookmetapixel
सुप्रीम कोर्ट ने कहा: बिहार में मतदाता सूची SIR में आधार को 12वें दस्तावेज के रूप में करें शामिलउत्तर प्रदेश में पहली बार ट्रांसमिशन चार्ज प्रति मेगावॉट/माह तय, ओपन एक्सेस उपभोक्ता को 26 पैसे/यूनिट देंगेबिज़नेस स्टैंडर्ड के साथ इंटरव्यू में बोले CM विष्णु देव साय: नई औद्योगिक नीति बदल रही छत्तीसगढ़ की तस्वीर22 सितंबर से नई GST दर लागू होने के बाद कम प्रीमियम में जीवन और स्वास्थ्य बीमा खरीदना होगा आसानNepal Protests: सोशल मीडिया प्रतिबंध के खिलाफ नेपाल में भारी बवाल, 14 की मौत; गृह मंत्री ने छोड़ा पदBond Yield: बैंकों ने RBI से सरकारी बॉन्ड नीलामी मार्च तक बढ़ाने की मांग कीGST दरों में कटौती लागू करने पर मंथन, इंटर-मिनिस्ट्रियल मीटिंग में ITC और इनवर्टेड ड्यूटी पर चर्चाGST दरों में बदलाव से ऐमजॉन को ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल में बंपर बिक्री की उम्मीदNDA सांसदों से PM मोदी का आह्वान: सांसद स्वदेशी मेले आयोजित करें, ‘मेड इन इंडिया’ को जन आंदोलन बनाएंBRICS शिखर सम्मेलन में बोले जयशंकर: व्यापार बाधाएं हटें, आर्थिक प्रणाली हो निष्पक्ष; पारदर्शी नीति जरूरी

Byju’s: व्हाइट हैट जूनियर से CEO का इस्तीफा

एक दिन पहले ही कंपनी के तीन वरिष्ठ अधिकारियों ने इस्तीफा दिया था। इसकी जानकारी भी बिज़नेस स्टैंडर्ड ने दी थी।

Last Updated- August 30, 2023 | 11:37 PM IST
Byjus

शिक्षा तकनीक क्षेत्र की कंपनी बैजूस में वरिष्ठ अधिकारियों के नौकरी छोड़ने का सिलसिला जारी है। ताजा मामला कंपनी के पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी व्हाइट हैट जूनियर से जुड़ा हुआ है। कंपनी के करीबी सूत्रों ने बताया कि व्हाइटहैट जूनियर की मुख्य कार्याधिकारी (सीईओ) अनन्या त्रिपाठी ने भी इस्ताफा दे दिया है।

एक दिन पहले ही कंपनी के तीन वरिष्ठ अधिकारियों ने इस्तीफा दिया था। इसकी जानकारी भी बिज़नेस स्टैंडर्ड ने दी थी। बैजूस की मुख्य व्यवसाय अधिकारी प्रत्युषा अग्रवाल के अलावा बैजूस ट्यूशन सेंटर के व्यवसाय प्रमुख हिमांशु बजाज और कक्षा 4 से 10वीं तक के व्यवसाय प्रमुख मुकुट दीपक ने मंगलवार को कंपनी का साथ छोड़ दिया था।

मई से मातृत्व अवकाश पर चल रहीं त्रिपाठी ने नौकरी छोड़ने का फैसला किया है। हालांकि, खबरों के मुताबिक बैजूस ने अभी तक उनके इस्तीफे को औपचारिक रूप से स्वीकार नहीं किया है और उन्हें इस्तीफा वापस लेने के लिए मना रही है। बैजूस को भेजे गए सवाल का कोई जवाब नहीं दिया गया।

साल 2020 में व्हाइटहैट जूनियर के संस्थापक करन बजाज ने अपनी 18 महीने पुरानी स्टार्टअप कंपनी को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग प्लेटफॉर्म जूम पर 30 करोड़ डॉलर के नकद सौदे में बैजूस के संस्थापक और मुख्य कार्याधिकारी बैजू रवींद्रन को बेच दिया था। इसके बाद भी बजाज ने भारत और अमेरिका में इस व्यवसाय का नेतृत्व और विस्तार जारी रखा मगर व्हाइटहैट जूनियर को तब से लगातार विवादों का सामना करना पड़ रहा है।

इनमें भ्रामक विज्ञापन, कर्मचारियों की भारी छंटनी, इसकी उच्च ग्राहक खरीद लागत को ठीक न कर पाना और इसके संस्थापक का बाहर जाना शामिल है। अगस्त 2021 में बजाज ने कंपनी छोड़ने का फैसला किया।

उस समय कंपनी भारत, ऑस्ट्रेलिया, ब्रिटेन, अमेरिका और लैटिन अमेरिका जैसे दुनिया भर के कई देशों में 17,000 से अधिक कर्मचारियों और शिक्षकों की टीम बन गई थी। इसके बाद केकेआर कैपस्टोन में प्रबंध निदेशक रहीं अनन्या त्रिपाठी को व्हाइटहैट जूनियर सीईओ के रूप में नियुक्त किया गया।

First Published - August 30, 2023 | 11:37 PM IST

संबंधित पोस्ट