रसायन उत्पादक कंपनी इंडोरामा वेंचर्स अमेरिका की निजी इक्विटी क्षेत्र की दिग्गज कंपनी ब्लैकस्टोन से 1,910 करोड़ रुपये (22.1 करोड़ डॉलर) में विशेष पैकेजिंग कंपनी ईपीएल लिमिटेड में लगभग 24.9 प्रतिशत की अल्पांश हिस्सेदारी खरीदेगी। प्रेस बयान में यह जानकारी दी गई है।
यह सौदा प्रति शेयर 240 रुपये पर होगा और इसके आने वाले महीनों में पूरा होने की उम्मीद है। हालांकि यह नियामकीय मंजूरी पर निर्भर करेगा। इस सौदे के लिए कोई खुली पेशकश नहीं की जाएगी क्योंकि हिस्सेदारी 25 प्रतिशत से कम है।
ब्लैकस्टोन के निजी इक्विटी फंड ने साल 2019 में ईपीएल (जो पहले एस्सेल प्रोपैक थी) का नियंत्रण अपने हाथ में ले लिया था और वह उसमें महत्त्वपूर्ण शेयरधारक है। इस सौदे से इंडोरामा वेंचर्स की सहायक कंपनी इंडोरामा नीदरलैंड बीवी को ईपीएल में पैर जमाने का मौका मिलेगा जो लेमिनेटेड ट्यूब की दुनिया की सबसे बड़ी विनिर्माता कंपनी है।
इंडोरामा वेंचर्स के संस्थापक और समूह के मुख्य कार्य अधिकारी आलोक लोहिया ने कहा, ‘ईपीएल दुनिया भर में अपने अभिनव, उच्च गुणवत्ता वाले पैकेजिंग उत्पादों के लिए जानी जाती है और वह भविष्य में वैश्विक स्तर पर और साथ ही साथ भारत में भी बड़ी संभावना वाले आकर्षक कारोबारों में निवेश करने के इंडोरामा के नजरिये के अनुरूप है।’
ईपीएल 11 देशों में 21 उत्पादन इकाइयों का संचालन करती है जो ओरल केयर, कॉस्मेटिक्स और फार्मास्युटिकल उद्योगों में वैश्विक ब्रांडों की जरूरतों को पूरा करती है। ईपीएल ने 31 दिसंबर, 2024 को समाप्त 12 महीने के दौरान 4,137 करोड़ रुपये का राजस्व दर्ज किया था और उसका एबिटा 806 करोड़ रुपये रहा जो पिछले साल की तुलना में 17 प्रतिशत की वृद्धि है।