facebookmetapixel
IPO नियमों में बदलाव का सेबी का प्रस्ताव, प्री-आईपीओ गिरवी शेयरों के लॉक-इन नियम में होगा सुधारफ्लेक्सीकैप व गोल्ड ईटीएफ बने पसंदीदा, मिड और स्मॉलकैप फंड्स की चमक पड़ी फीकीS&P Global का अनुमान: वित्त वर्ष 26 में असुरक्षित ऋणों में बढ़ेगा दबाव और फंसेगा अधिक धनSBI दो साल में पूरा करेगा कोर बैंकिंग सिस्टम का आधुनिकीकरण, डिजिटल बैंकिंग को मिलेगी नई दिशादो दशक बाद देश में माइग्रेशन पर बड़ा सर्वे, नागरिकों के जीवन और आय पर असर का होगा आकलननिर्यात संवर्धन मिशन के तहत बनेगी कार्यान्वयन प्रक्रिया, MSME और निर्यातकों को मिलेगा नया समर्थनशिवराज सिंह चौहान ने पेश किया बीज विधेयक 2025 का मसौदा, किसानों के अधिकारों पर मचा विवादमहिन्द्रा और मैन्युलाइफ ने जीवन बीमा के क्षेत्र में संयुक्त उपक्रम स्थापित करने के लिए किया बड़ा समझौताMFI सेक्टर में 4.5 करोड़ खातों की कमी से बढ़ी चिंता, DFS सचिव ने कहा: यह आत्ममंथन का समयटूट गई बादशाहत: 14 साल बाद क्यों Infosys और HCLTech से पिछड़ी TCS

बीएसएनएल कर सकती है बुनियादी ढांचा अलग

Last Updated- December 06, 2022 | 12:00 AM IST

सार्वजनिक क्षेत्र की दूरसंचार कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) अपने बुनियादी ढांचा कारोबार को एक अलग कंपनी में तब्दील करने के लिए संभावनाएं तलाश रही है।


कंपनी ने आईपीओ लाने की अपनी प्रस्तावित योजना को भी टाल दिया है।बीएसएनएल के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक कुलदीप गोयल ने कहा, ‘हम बीएसएनएल के बुनियादी ढांचा कारोबार को एक अलग कंपनी में शामिल करने की संभावना पर विचार कर रहे हैं। वैसे अभी यह तय नहीं किया गया है कि कब और कैसे इस योजना को अंजाम दिया जाएगा।’


कंपनी एक्टिव और पैसिव इन्फ्रास्ट्रक्चर को एक अलग पहचान दिलाने की संभावना तलाश रही है। फिलहाल देश में सभी 23 सर्किलों में कंपनी के तकरीबन 32,000 जीएसएम टावर और 7,000 सीडीएमए टावर हैं।


जीटीएल, रिलायंस कम्युनिकेशंस और भारती एयरटेल जैसी निजी दूरसंचार कंपनियां अपने प्रमुख कारोबार पर ध्यान केंद्रित करने के लिए पहले ही टावरों को अलग कंपनियों में स्थानांतरित कर चुकी हैं। बहरहाल, गोयल ने निकट भविष्य में कंपनी के लिए आईपीओ की संभावना से भी इनकार किया है। उन्होंने कहा, ‘आईपीओ लाने की योजना को अभी टाल दिया गया है।’

First Published - April 25, 2008 | 11:57 PM IST

संबंधित पोस्ट