facebookmetapixel
सरकार ने 4,531 करोड़ रुपये की बाजार पहुंच समर्थन योजना शुरू कीअनिश्चित माहौल में सतर्कता नहीं, साहस से ही आगे बढ़ा जा सकता है: टाटा चेयरमैनपुरानी EV की कीमत को लेकर चिंता होगी कम, कंपनियां ला रही बायबैक गारंटीऑटो PLI योजना का बढ़ेगा दायरा, FY27 से 8 और कंपनियों को मिलेगा प्रोत्साहनLPG Price Hike: नए साल की शुरुआत में महंगाई का झटका, LPG सिलेंडर ₹111 हुआ महंगादिल्ली की EV पॉलिसी 2.0 पर मंथन तेज, सायम और 5 कंपनियों के साथ मसौदे पर चर्चा करेगी सरकारबड़ी उधारी से 2026 में भी बॉन्ड यील्ड पर दबाव, रुपये को सीमित सहाराStocks to Watch: Jindal Poly से लेकर Vodafone और Adani Enterprises तक, नए साल पर इन स्टॉक्स में दिख सकता है एक्शनStock Market Update: बाजार ने बढ़त के साथ की 2026 की शुरुआत, सेंसेक्स 100 अंक चढ़ा; Vodafone 2% उछलाGold-Silver Outlook: सोना और चांदी ने 2025 में तोड़े सारे रिकॉर्ड, 2026 में आ सकती है और उछाल

Blackstone सम​र्थित Simplilearn तलाश रही विस्तार की संभावना

कंपनी को मार्च 2024 तक 1600-1700 करोड़ रुपये का राजस्व हासिल होने की उम्मीद है

Last Updated- April 25, 2023 | 11:45 PM IST
Kashyap Dala
BS

ब्लैकस्टोन (Blackstone) स​म​र्थित एडटेक कंपनी सिम्प्लीलर्न (Simplilearn) फंड रेजिंग में सुस्ती के परिवेश और वृहद आ​र्थिक चुनौतियों के बीच वै​श्विक तौर पर अपना ऑपरेशन बढ़ाने और अ​धिग्रहण करने की संभावना तलाश रही है। पिछले साल कंपनी ने आंतरिक तौर पर 50 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की और अमेरिकी फर्म फुलस्टैक एकेडेमी (Fullstack Academy) के अ​धिग्रहण की मदद से 50 प्रतिशत की वृद्धि हासिल की थी।

सिम्पलीलर्न के को-फाउंडर एवं चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर कश्यप दलाल ने एक इंटरव्यू में कहा, ‘हम अगले वित्त वर्ष भी (अप्रैल 2023-मार्च 2024) 40 से 50 प्रतिशत वृद्धि दर्ज करना चाहते हैं। हम इस वृद्धि को और मजबूत बनाने की को​शिश कर रहे हैं, जिससे कि हम बड़ा असर पैदा कर सकें और ज्यादा संख्या में लोगों को कुशल बनाने में मदद कर सकें।

यह हमारे दो मुख्य बाजारों भारत और अमेरिका से जुड़ी वि​भिन्न योजनाओं पर केंद्रित है। हम वि​भिन्न संबद्ध उत्पादों, और नई पेशकशों जैसी रणनीतियों के साथ साथ कुछ अ​धिग्रहणों पर भी विचार कर रहे हैं जिससे हमें तेजी से आगे बढ़ने में मदद मिल सके।’

सिम्पलीलर्न को मार्च 2024 तक 1,600-1,700 करोड़ रुपये का राजस्व हासिल होने की उम्मीद है। कंपनी अपग्रेड, कोर्सरा, 2यू, एडएक्स, चेग, ​स्किलसॉफ्ट, और बैजूज के स्वामित्व वाले ग्रेट ​लर्निंग के साथ प्रतिस्पर्धा करती है।

Also Read: भारतीय कंपनियों के IT खर्च की रफ्तार सुस्त

वित्त वर्ष 2023 (अप्रैल 2022 से मार्च 2023) के लिए कंपनी का एकीकृत गैर-लेखा राजस्व करीब 1,200 करोड़ रुपये है, जबकि वित्त वर्ष 2022 के लिए यह आंकड़ा 500 करोड़ रुपये था।

मीडिया खबरों के अनुसार, जहां वित्त वर्ष 2020 में कंपनी का राजस्व 253 करोड़ रुपये था, वहीं वित्त वर्ष 2022 में 1.89 गुना बढ़कर 480 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। वहीं उसे मार्केटिंग, ब्रांडिंग और नई उत्पाद पेशकशों की वजह से नुकसान उठाना पड़ा। हालांकि कंपनी का कहना है कि उसका राजस्व वित्त वर्ष 2023 के लिए नुकसान में वृद्धि के बगैर 120 प्रतिशत तक बढ़ा।

First Published - April 25, 2023 | 9:41 PM IST

संबंधित पोस्ट