कंपनियां

ब्लैक बॉक्स के प्रमोटर प्रेफेरेंसियल इश्यू के जरिये जुटाएंगे 410 करोड़ रुपये, डिजिटल इन्फ्रास्ट्रक्चर में होगा विस्तार

मौजूदा प्रवर्तकों से 200 करोड़ रुपये, FII सहित प्रमुख निवेशकों से 200 करोड़ रुपये और कंपनी के प्रमुख प्रबंधन कर्मियों से 10 करोड़ रुपये जुटाए जाएंगे।

Published by
देव चटर्जी   
Last Updated- August 02, 2024 | 11:48 PM IST

ब्लैक बॉक्स के प्रवर्तक रुइया परिवार तरजीही निर्गम के जरिये वैश्विक डिजिटल इन्फ्रा कंपनी में 410 करोड़ रुपये का निवेश करेंगे। कंपनी ने एक बयान में यह जानकारी दी। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) में सूचीबद्ध कंपनी इस रकम का डिजिटल इन्फ्रास्ट्रक्चर क्षेत्र में विस्तार पर खर्च करेगी।

ब्लैक बॉक्स के निदेशक मंडल ने आज बैठक कर 98,32,123 पूर्ण परिवर्तनीय वारंट जारी करने को मंजूरी दी। इसके लिए 417 रुपये प्रति वारंट की दर से कुल 410 करोड़ रुपये जुटाने की मंजूरी दी। वारंट एक या उससे अधिक किस्तों में जारी होंगे। आवंटन के 18 महीनों के भीतर प्रत्येक वारंट 415 रुपये के प्रीमियम पर 2 रुपये के अंकित मूल्य के एक इक्विटी शेयर में तब्दील हो जाएगा।

मौजूदा प्रवर्तकों से 200 करोड़ रुपये, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) सहित प्रमुख निवेशकों से 200 करोड़ रुपये और कंपनी के प्रमुख प्रबंधन कर्मियों से 10 करोड़ रुपये जुटाए जाएंगे। वारंट को इक्विटी में बदलने के बाद प्रवर्तक शेयरधारिता मौजूदा 71.1 प्रतिशत से मामूली घटकर 69.8 प्रतिशत हो जाएगी।

ब्लैक बॉक्स के मुख्य कार्य अधिकारी संजीव वर्मा ने कहा, ‘सुरक्षित पूंजी जुटाकर हम काफी प्रसन्न हैं। ये पूंजी हमें हमारी महत्त्वाकांक्षी वृद्धि बरकरार रखने, हमारी डिजिटल इन्फ्रास्ट्रक्चर पेशकश बढ़ाने और तेजी से विकसित हो रहे बाजार में नवोन्मेष को बढ़ावा देने में सक्षम बनाएगी।’ कंपनी ने कहा कि नई पूंजी का निवेश कई प्रमुख क्षेत्रों में किया जाएगा, जिनमें डेटा सेंटर, नेटवर्क अवसंरचना, अनुसंधान एवं विकास तथा बाजार विस्तार शामिल हैं।

First Published : August 2, 2024 | 10:48 PM IST