facebookmetapixel
मुंबई में 14 साल में सबसे अधिक संपत्ति रजिस्ट्रेशन, 2025 में 1.5 लाख से ज्यादा यूनिट्स दर्जसर्वे का खुलासा: डर के कारण अमेरिका में 27% प्रवासी, ग्रीन कार्ड धारक भी यात्रा से दूरBank Holiday: 31 दिसंबर और 1 जनवरी को जानें कहां-कहां बंद रहेंगे बैंक; चेक करें हॉलिडे लिस्टStock Market Holiday New Year 2026: निवेशकों के लिए जरूरी खबर, क्या 1 जनवरी को NSE और BSE बंद रहेंगे? जानेंNew Year Eve: Swiggy, Zomato से आज नहीं कर सकेंगे ऑर्डर? 1.5 लाख डिलीवरी वर्कर्स हड़ताल परGold silver price today: साल के अंतिम दिन मुनाफावसूली से लुढ़के सोना चांदी, चेक करें ताजा भाव2026 के लिए पोर्टफोलियो में रखें ये 3 ‘धुरंधर’ शेयर, Choice Broking ने बनाया टॉप पिकWeather Update Today: उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड और घना कोहरा, जनजीवन अस्त-व्यस्त; मौसम विभाग ने जारी की चेतावनीShare Market Update: बढ़त के साथ खुला बाजार, सेंसेक्स 200 अंक ऊपर; निफ्टी 26 हजार के पारStocks To Watch Today: डील, डिमांड और डिफेंस ऑर्डर, आज इन शेयरों पर रहेगी बाजार की नजर

बिड़ला पावर करेगी नए गठजोड़

Last Updated- December 06, 2022 | 12:01 AM IST

तकरीबन 2500 करोड़ रुपये की पूंजी वाले यश बिड़ला समूह की कंपनी बिड़ला पावर सॉल्युशंस ने चेन्नई की ट्रैक्टर्स ऐंड फार्म इक्पिवमेंट लिमिटेड (टीएएफई) के साथ नए गठजोड़ की घोषणा की है।


कंपनी ने मॉल, विशाल इमारतों और दूरसंचार टावरों के लिए 62.5 केवीए की उच्च क्षमता वाले जेनरेटरों के निर्माण के लिए यह गठजोड़ किया है।कंपनी के अध्यक्ष एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी कल्याण भट्टाचार्य ने कहा कि बिड़ला पावर ने सालाना 6000 से 7000 जेनरेटरों के निर्माण के लिए टीएएफई के साथ एक समझौता किया है जिससे वित्तीय वर्ष 2008-09 में 150 करोड़ रुपये की अतिरिक्त कमाई होने की उम्मीद है।


समझौते के तहत बिड़ला पावर सॉल्युशंस देहरादून में अपनी लाल थापर फैक्टरी में नए उत्पादों का निर्माण करेगी। गौतलब है कि बिड़ला पावर की इस फैक्टरी का हाल ही में विस्तार किया गया है।


चेन्नई की टीएएफई नए उत्पादों के लिए इस गठजोड़ के तहत तकनीकी मदद मुहैया कराएगी और इंजनों की आपूर्ति भी करेगी। भट्टाचार्य ने कहा, ‘यह गठजोड़ कंपनी के कारोबार को आगे बढ़ाने के लिए महत्वपूर्ण साबित होगा।’ नए जेनरेटरों का इस्तेमाल विशाल इमारतों, मॉल, अस्पतालों और बुनियादी ढांचा क्षेत्र के अन्य भवनों में किया जाएगा।


कंपनी भारती एयरटेल, वोडाफोन, आइडिया सेल्युलर, एरिक्सन और नोकिया जैसी निजी कंपनियों के अलावा बीएसएनएल जैसी सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनियों के दूरसंचार टावरों के लिए भी 15 केवीए से 25 केवीए रेंज के जेनरेटरों का निर्माण करेगी।कंपनी 100 से 600 केवीए के जेनरेटरों के निर्माण के लिए वैश्विक तौर पर प्रौद्योगिकी कंपनियों से बातचीत कर रही है।

First Published - April 26, 2008 | 12:05 AM IST

संबंधित पोस्ट