Indigo Plane order: भारत की सबसे बड़ी एयरलाइन इंडिगो आज देश के एविएशन सेक्टर के इतिहास में विमानों का सबसे बड़ा ऑर्डर दे सकती है। ऐसा माना जा रहा है कि एयरलाइन का बोर्ड आज यानी सोमवार को ही 500 एयरबस a320 नियो फैमिली एयरक्राफ्ट के ऑर्डर को मंजूरी दे सकता है।
बता दें कि इन विमानों प्राइस करीब 500 अरब डॉलर होगा, लेकिन वास्तविक मूल्य कम होने की उम्मीद है क्योंकि बड़े ऑर्डर करने पर मोटा डिस्काउंट भी मिलता है।
टूट सकता है एयर इंडिया का रिकॉर्ड
यह ऑर्डर एयर इंडिया के एयरबस और बोइंग से मार्च में दिए गए 470 विमानों के ऑर्डर से बड़ा होगा। रिपोर्ट में कहा गया है कि इंडिगो के पास 2030 तक A320 फैमिली से 477 विमानों की डिलीवरी भी पेंडिंग है।
ऑर्डर के 500 विमानों में से 300 A321Neo और बाकी A321 XLR विमान होने की उम्मीद है। ये विमान आठ घंटे तक उड़ानें संचालित कर सकते हैं और यूरोप में विस्तार करने के लिए एयरलाइन की योजना का एक महत्वपूर्ण हिस्सा होंगे।
बता दें कि इंडिगो का भारत के घरेलू एविएशन बाजार में लगभग 60 प्रतिशत हिस्सा है।