पहली तिमाही में महिंद्रा ऐंड महिंद्रा की आय में भारी गिरावट दर्ज हुई क्योंकि महामारी के चलते हुए लॉकडाउन से वाहनों की बिक्री पर काफी मार पड़ी। हालांकि फार्म इक्विपमेंट क्षेत्र में मजबूत प्रदर्शन से वाहन क्षेत्र की बिक्री में आई भारी गिरावट को थोड़ा सहारा मिला और फर्म को लाल निशान में गिरने से बचाया।
जून तिमाही में कंपनी का कर पूर्व लाभ 96 फीसदी घटकर 39 करोड़ रुपये रह गया, जो पिछले साल की समान अवधि में 1,371 करोड़ रुपये रहा था। इस अवधि में राजस्व 56 फीसदी घटकर 5,589 करोड़ रुपये रह गया, जो पिछले साल की समान अवधि में 12,805 करोड़ रुपये रहा था। वाहन क्षेत्र में 576.08 करोड़ रुपये के नुकसान से कुल प्रदर्शन पर असर पड़ा। तिमाही में कंपनी की वाहन बिक्री 78 फीसदी घटकर 27,565 वाहन रह गई, वहीं ट्रैक्टरों की बिक्री 22 फीसदी घटकर 64,140 वाहन रह गई।