ऑटो कलपुर्जे बनाने वाली प्रमुख कंपनी भारत फोर्ज लिमिटेड (Bharat Forge) ने शुक्रवार को बताया कि वित्त वर्ष 2022-23 की मार्च तिमाही के दौरान उसका एकीकृत शुद्ध लाभ 127.74 करोड़ रुपये रहा। कंपनी का नेट प्रॉफिट चौथी तिमाही में 45 फीसदी घटा है।
भारत फोर्ज ने शेयर बाजार को बताया कि कंपनी ने इससे पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 231.86 करोड़ रुपये का एकीकृत शुद्ध लाभ दर्ज किया था। इसी तरह कंपनी की परिचालन से एकीकृत आय समीक्षाधीन तिमाही के दौरान 3,629.05 करोड़ रुपये रही।
यह आंकड़ा इससे पिछले साल की समान अवधि में 3,573.09 करोड़ रुपये था। बीते वित्त वर्ष के दौरान कंपनी का एकीकृत शुद्ध लाभ 508.39 करोड़ रुपये था, जो इससे पिछले वित्त वर्ष में 1,077.06 करोड़ रुपये था।