facebookmetapixel
गोदरेज कंज्यूमर ने 449 करोड़ रुपये में ‘मुश्ताक’ ब्रांड खरीदा, पुरुषों की ग्रूमिंग में बढ़ेगी हिस्सेदारीछोटी कारों की बिक्री में उछाल, मारुति ने बदल सकती है रणनीतिMphasis Q2 Results: AI रणनीति से मजबूत नतीजे, दूसरी तिमाही मुनाफा 10.8% बढ़ाACC का तिमाही परिणाम दमदार, दूसरी तिमाही में 1,119 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभVedanta को दूसरी तिमाही में झटका, शुद्ध लाभ 1,798 करोड़ रुपये पर सिमटाचेन्नई में अगली पीढ़ी का इंजन बनाएगी फोर्ड, 2029 से शुरू होगा उत्पादनBFSI Insight Summit 2025: जिम्मेदार टेक्नोलॉजी, मजबूत बाजार और निवेश में संतुलन पर जोरगुणवत्ता से भरी वृद्धि के दौर में आ रहा ब्रोकिंग: शीर्ष अधिकारीनिचले स्तर पर भारतीय बाजार, बनाए रखें निवेश: मार्केट एक्सपर्ट्सइक्विटी सबसे दीर्घावधि ऐसेट क्लास, इसे दीर्घकालिक दृष्टिकोण की जरूरत : देसाई

BEL Q2 results: मुनाफा 33% बढ़कर 812 करोड़ रुपये, रेवेन्यू 3,993.3 करोड़ रुपये हुआ

कंपनी का एबिटा जुलाई से सितंबर 2023 तिमाही में 1,004.3 करोड़ रुपये रहा

Last Updated- October 28, 2023 | 5:54 PM IST
BEL Q4 results

BEL Q2 results: भारत सरकार के स्वामित्व वाली भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BEL) ने शनिवार को अपनी दूसरी तिमाही के नतीजे घोषित कर दिए हैं। एयरोस्पेस और डिफेंस इलेक्ट्रॉनिक्स के क्षेत्र में सक्रिय कंपनी ने Q2FY24 के दौरान 812.34 करोड़ रुपये का स्टैंडअलोन नेट प्रॉफिट दर्ज किया। एक साल पहले की समान अवधि की तुलना में कंपनी ने 33 फीसदी अधिक नेट प्रॉफिट कमाया है। Q2FY23 में, BEL का नेट प्रॉफिट 611.05 करोड़ रुपये था।

अप्रैल से जून 2023 की अवधि में, कंपनी का स्टैंडअलोन नेट प्रॉफिट 1,343.18 करोड़ रुपये रहा, जो वित्त वर्ष 2023-24 की पहली छमाही में 1,042.54 करोड़ रुपये के नेट प्रॉफिट के मुकाबले 28.83 फीसदी अधिक है।

Also read: BPCL Q2 results: घाटे से उबरकर सरकारी तेल मार्केटिंग कपंनी ने 8,243 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट कमाया

जुलाई से सितंबर 2023 तिमाही के दौरान कंपनी की कुल आय 4,163.83 करोड़ रुपये रही, जो Q2FY23 में 4,020.84 करोड़ रुपये थी। इस तरह कंपनी की कुल आय सालाना आधार पर 3.55 फीसदी बढ़ी है।

कंपनी का एबिटा जुलाई से सितंबर 2023 तिमाही में 1,004.3 करोड़ रुपये रहा, जो अप्रैल से जून 2023 तिमाही में 1012.7 करोड़ रुपये था जबकि Q2FY23 में यह 1041.9 करोड़ रुपये था।

चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू 3,993.3 करोड़ रुपये रहा है, जो बाजार के अनुमान से कम है, क्योंकि बाजार को कंपनी का कुल राजस्व 4,600 करोड़ रुपये रहने की उम्मीद थी।

First Published - October 28, 2023 | 5:54 PM IST

संबंधित पोस्ट