कंपनियां

Bank of Baroda Q3 results: नेट प्रॉफिट 19% बढ़कर 4,579 करोड़ रुपये पर, इंटरेस्ट इनकम में भी इजाफा

बैंक ने बुधवार को बताया कि 2023-24 की तीसरी तिमाही में उसका नेट प्रॉफिट 19 प्रतिशत की बढ़त के साथ 4,579 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- January 31, 2024 | 3:18 PM IST

Bank of Baroda Q3 results: पब्लिक सेक्टर के बैंक ऑफ़ बरोदा (Bank of Baroda) ने चालू वित्त वर्ष की दिसंबर तिमाही के फाइनेंशियल नतीजों का ऐलान कर दिया है।

बैंक ने बुधवार को बताया कि 2023-24 की तीसरी तिमाही में उसका नेट प्रॉफिट 19 प्रतिशत की बढ़त के साथ 4,579 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। एक साल पहले की इसी तिमाही में बैंक ने 3,852.7 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया था।

नेट इंटरेस्ट इनकम में भी इजाफा

बैंक ऑफ बरोदा (Bank of Baroda) की नेट इंटरस्ट इनकम में भी इजाफा हुआ है और यह अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में सालाना आधार पर बढ़कर 28,605 करोड़ रुपये पर पहुंच गई। एक साल पहले की इसी तिमाही में यह 23,540 करोड़ रुपये थी।

बैंक ऑफ बरोदा की इनकम बढ़ी

बैंक ऑफ बरोदा ने शेयर बाजार को बताया कि पिछलीतिमाही के दौरान उसकी कुल इनकम बढ़कर 31,416 करोड़ रुपये हो गई, जो एक साल पहले इसी अवधि में 27,092 करोड़ रुपये थी।

दिसंबर, 2023 के अंत तक बैंक की ग्रॉस एनपीए (NPA) घटकर ग्रॉस ऋण का 3.08 प्रतिशत रह गईं, जो एक साल पहले 4.53 प्रतिशत थीं। इसी तरह, नेट एनपीए भी सालाना आधार पर 0.99 प्रतिशत से घटकर 0.70 प्रतिशत रह गया है।

हालांकि, बैंक का पूंजी पर्याप्तता अनुपात (capital adequacy ratio) दिसंबर, 2022 के अंत में 14.93 प्रतिशत के मुकाबले घटकर दिसंबर, 2023 में 14.72 प्रतिशत हो गया।

First Published : January 31, 2024 | 3:09 PM IST