facebookmetapixel
अगर इंश्योरेंस क्लेम हो गया रिजेक्ट तो घबराएं नहीं! अब IRDAI का ‘बीमा भरोसा पोर्टल’ दिलाएगा समाधानइन 11 IPOs में Mutual Funds ने झोंके ₹8,752 करोड़; स्मॉल-कैप की ग्रोथ पोटेंशियल पर भरोसा बरकरारPM Kisan Yojana: e-KYC अपडेट न कराने पर रुक सकती है 21वीं किस्त, जानें कैसे करें चेक और सुधारDelhi Pollution: दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण ने पकड़ा जोर, अस्पतालों में सांस की बीमारियों के मरीजों की बाढ़CBDT ने ITR रिफंड में सुधार के लिए नए नियम जारी किए हैं, टैक्सपेयर्स के लिए इसका क्या मतलब है?जैश-ए-मोहम्मद से जुड़ा बड़ा जाल फरीदाबाद में धराशायी, 360 किलो RDX के साथ 5 लोग गिरफ्तारHaldiram’s की नजर इस अमेरिकी सैंडविच ब्रांड पर, Subway और Tim Hortons को टक्कर देने की तैयारीसोने के 67% रिटर्न ने उड़ा दिए होश! राधिका गुप्ता बोलीं, लोग समझ नहीं रहे असली खेलIndusInd Bank ने अमिताभ कुमार सिंह को CHRO नियुक्त कियाहाई से 40% नीचे मिल रहा कंस्ट्रक्शन कंपनी का शेयर, ब्रोकरेज ने कहा- वैल्यूएशन सस्ता; 35% तक रिटर्न का मौका

Bajaj Finance Q4FY24 results: 21 फीसदी बढ़ा नेट मुनाफा, कमाए 14,926 करोड़ रुपये; NBFC ने किया डिविडेंड का भी ऐलान

Bajaj Finance Q4 Results 2024: बजाज फाइनेंस ने अपनी फाइलिंग में बताया कि Q4FY24 में उसकी नेट इंट्रेस्ट इनकम (NII) 28.1 फीसदी बढ़कर 8,013 करोड़ रुपये हो गई है।

Last Updated- April 26, 2024 | 10:40 AM IST
Bajaj Finance Q4 Results: PAT up 30% YoY, dividend declared at Rs 30 per share

Bajaj Finance Q4 Results 2024: भारत की गैर बैंकिंग फाइनैंस कंपनी (NBFC) बजाज फाइनैंस ने वित्त वर्ष 24 की चौथी तिमाही (Q4FY24) के लिए रिजल्ट्स जारी कर दिए हैं। एक्सचेंजों को दी गई जानकारी में कंपनी ने आज यानी गुरुवार को बताया कि उसने वित्त वर्ष 24 की अंतिम तिमाही में 21.1 फीसदी का नेट मुनाफा (net frofit) दर्ज किया। Q4FY24 में कंपनी का नेट मुनाफा 3,824.53 करोड़ रुपये रहा जबकि पिछले साल की समान तिमाही (Q4FY23) में यह 3,157.79 करोड़ रुपये रहा था।

बढ़ा रेवेन्यू

NBFC ने बताया कि Q4FY24 में उसका ऑपरेशन से रेवेन्यू सालाना आधार पर (YoY) 31.34 फीसदी बढ़ गया। कंपनी ने जनवरी-मार्च तिमाही में 14,926.21 करोड़ रुपये का रेवेन्यू दर्ज किया, जबकि एक साल पहले की समान अवधि में यह 11,364.01 करोड़ रुपये रहा था।

NII में इजाफा

बजाज फाइनैंस ने अपनी फाइलिंग में बताया कि Q4FY24 में उसकी नेट इंट्रेस्ट इनकम 28.1 फीसदी बढ़कर 8,013 करोड़ रुपये हो गई है। जबकि, पिछले साल की समान अवधि में यह 6,254 करोड़ रुपये थी।

वहीं कंपनी का कुल खर्च (total expenses) Q4FY23 के 7,108 करोड़ रुपये के मुकाबले 38.7 फीसदी बढ़कर 9,830 करोड़ रुपये हो गया।

Q4FY24 में बजाज फाइनैंस की टोटल इनकम सालाना आधार पर 31.35 फीसदी बढ़कर 14,931.98 करोड़ रुपये हो गई है। एक साल पहले की समान अवधि में यह 11,367.54 करोड़ रुपये थी।

Bajaj Finance के मुनाफे में बढ़ोतरी की मुख्य वजह प्रबंधनाधीन परिसंपत्तियां (AUM) और NII में बढ़ोतरी मानी जा रही है। 31 मार्च 2024 तक कंपनी के पास कुल प्रबंधनाधीन संपत्तियां (total assets under management ) पिछले साल के मुकाबले 30 फीसदी बढ़कर 3,30,615 करोड़ रुपये हो गई है।

GNPA सुधरा और net NPA में हुआ इजाफा

Bajaj Finance का GNPA (gross non-performing assets) वित्त वर्ष 24 की चौथी तिमाही में पिछले साल की समान अवधि के 0.95 फीसदी के मुकाबले कम होकर 0.85 फीसदी हो गया।

वहीं नेट NPA की बात की जाए तो यह Q4FY24 में 0.37 फीसदी हो गया, जबकि पिछले साल की समान अवधि में यह 0.34 फीसदी पर था। हालांकि, तिमाही आधार पर बात की जाए तो Q3FY24 में भी नेट NPA 0.37 फीसदी पर ही था। ऐसे में तिमाही आधार पर कोई बदलाव इसमें देखने को नहीं मिला है।

पूरे वित्त वर्ष में कैसा रहा हाल

पूरे वित्त वर्ष की बात की जाए तो बजाज फिनसर्व ने FY24 में 14,451 करोड़ रुपये का नेट मुनाफा दर्ज किया। यह FY23 के 11,508 करोड़ रुपये के मुकाबले 26 फीसदी ज्यादा है।

इस दौरान कंपनी को टोटल इनकम में भी 23.9 फीसदी का इजाफा देखने को मिला है। कंपनी की FY24 में टोटल इनकम 46,946 करोड़ रुपये रही, जो कि FY23 में 35,690 करोड़ रुपये रही थी।

36 रुपये मिलेगा डिविडेंड

बैंक ने फाइलिंग में बताया कि बोर्ड ने वित्त वर्ष 24 के लिए निवेशकों को 2 रुपये की फेस वैल्यू पर 36 रुपये प्रति शेयर का लाभांश (डिविडेंड) देने की मंजूरी दे दी है। शेयरहोल्डर्स से मंजूरी मिलने के बाद यह डिविडेंड निवेशकों के अकाउंट में क्रेडिट कर दिया जाएगा।

गौरतलब है कि पिछले साल बजाज फाइनैंस ने 30 रुपये प्रति शेयर का डिविडेंड दिया था।

शेयरों में गिरावट

BSE पर बजाज फाइनैंस के शेयरों में आज 0.46 फीसदी की गिरावट देखने को मिली। कंपनी के शेयर 7293.90 रुपये पर बंद हुए। इंट्रा डे ट्रेड के दौरान इसके शेयर 7362 के हाई लेवल पर पहुंच गए थे।

First Published - April 25, 2024 | 6:41 PM IST

संबंधित पोस्ट