ऑटोमोबाइल

Auto Expo 2023 का धूमधाम से आगाज, 30 से ज्यादा कार कंपनियों ने पेश की अपनी कारें

Published by
भाषा
Last Updated- January 11, 2023 | 8:45 PM IST

ग्रेटर नोएडा के ‘India Expo Mart Center’ में बुधवार को ‘Auto Expo 2023’ का आगाज हो गया, लेकिन आम जनता के लिए यह 13 जनवरी से खुलेगा।

शाहरुख खान ने हुंडई की इलेक्ट्रिक कार को लांच किया

ऑटो एक्सपो के पहले दिन अभिनेता शाहरुख खान ने हुंडई की इलेक्ट्रिक कार को लांच किया। ऑटो एक्सपो के 16वें एडिशन की थीम ‘‘गतिशीलता की दुनिया की खोज’’ रखी गई है।

आठ दिवसीय एक्सपो के पहले दिन 30 से अधिक वाहन कंपनियों ने अपने वैश्विक और 75 से अधिक अन्य वाहन पेश किए। इनमें आधे से ज्यादा इलेक्ट्रिक और हाइड्रोजन ईंधन चालित वाहन शामिल हैं।

कारों के लांच के दौरान देश की कई नामी हस्तियां और फिल्मी सितारे Auto Expo पहुंचे। अभिनेता शाहरुख खान ने हुंडई की इलेक्ट्रिक कार को लांच किया। बुधवार सुबह मारुति की कॉन्सेप्ट कारों के अलावा लग्जरी बस को भी लांच किया गया।

सोसाइटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स (SIAM) के महानिदेशक राजेश मेनन ने कहा, ‘‘आज इलैक्ट्रिक लग्जरी कोच जेबीएम गैलेक्सी के अलावा अशोक लेलैंड के इलेक्ट्रॉनिक ट्रक, ग्रीव्स कॉटन के तीन इलेक्ट्रिक स्कूटर, एमजी की दो इलेक्ट्रिक कारें लांच हुईं। इसका अनावरण जेबीएम ग्रुप के अध्यक्ष एस के आर्या एवं उपाध्यक्ष निशांत आर्या ने किया। ऑटो एक्सपो में आज टोयोटा किया सहित कई कंपनियों के नए मॉडल लांच हो रहे हैं।’’

मेनन ने बताया कि यह सिलसिला शाम पांच बजे तक जारी रहेगा। इस दौरान 75 से अधिक वाहनों को लांच किया जाएगा।

First Published : January 11, 2023 | 8:33 PM IST