facebookmetapixel
Silver के बाद अब Copper की बारी? कमोडिटी मार्केट की अगली बड़ी कहानीAI विश्व शिखर सम्मेलन में शामिल होंगे स्पेन के 80 विश्वविद्यालयों के रेक्टरभारत–कनाडा सहयोग को नई रफ्तार, शिक्षा और व्यापार पर बढ़ा फोकसIndia-EU trade deal: सीमित समझौते से नहीं मिल सकता पूरा लाभनागर विमानन मंत्री नायडू बोले: भारत अब उभरती नहीं, वैश्विक आर्थिक शक्ति हैजल्द लागू होगा DPDP ऐक्ट, बड़ी कंपनियों के लिए समय-सीमा घटाने की तैयारीनिर्यातकों की बजट में शुल्क ढांचे को ठीक करने की मांगबजट में सीमा शुल्क एसवीबी खत्म करने की मांगऑटो, ग्रीन एनर्जी से लॉजिस्टिक्स तक, दावोस में CM मोहन यादव ने बताया एमपी का पूरा प्लानमध्य भारत को समुद्र से जोड़ने वाला बड़ा प्लान सामने आया

Bosch को I-T डिपार्टमेंट से ₹20 करोड़ से ज्यादा का टैक्स डिमांड नोटिस, स्टॉक मूवमेंट पर रखें नजर

कंपनी ने शेयर बाजार को दी जानकारी में बताया कि 28 मार्च के आकलन आदेश में 18.36 करोड़ रुपये की डिमांड और 1.80 करोड़ रुपये का ब्याज शामिल है।

Last Updated- March 31, 2025 | 3:12 PM IST
Bosch Tax Demand Notice
Representational Image

जर्मनी की टेक्नोलॉजी एंड सर्विसेज कंपनी बॉश लिमिटेड (Bosch Limited) ने सोमवार को बताया कि उसे आयकर विभाग (Income Tax (I-T) department) से आकलन वर्ष 2022-2023 के लिए 20 करोड़ रुपये से ज्यादा का टैक्स डिमांड नोटिस मिला है। इस खबर का असर बॉश लिमिटेड के शेयरों पर मंगलवार को देखने को मिल सकता है। ईद के चलते शेयर बाजार में सोमवार को कारोबार बंद रहा।

कंपनी ने शेयर बाजार को दी जानकारी में बताया कि 28 मार्च के आकलन आदेश में 18.36 करोड़ रुपये की डिमांड और 1.80 करोड़ रुपये का ब्याज शामिल है। यह आदेश आयकर विभाग की आकलन यूनिट की ओर से जारी किया गया था।

बॉश ने कहा, “कंपनी अपील करने की प्रक्रिया में है। पेनल्टी की कोई सीमा निर्धारित नहीं की गई है।” रेगुलेटरी फाइलिंग के मुताबिक, टैक्स पेमेंट में देरी अनजाने में हुई और जैसे ही यह ध्यान में आई, तुरंत इसकी जानकारी दे दी गई।

पिछले साल सितंबर 2024 में, जर्मनी की कार निर्माता फोक्सवैगन की स्कोडा ऑटो फोक्सवैगन इंडिया यूनिट को 1.4 बिलियन डॉलर का टैक्स नोटिस जारी किया गया। अधिकारियों ने आरोप लगाया था कि कंपनी ने कम कस्टम ड्यूटीका भुगतान करने के लिए अपने आयात का गलत वर्गीकरण किया था। हालांकि, कंपनी ने किसी भी गलत काम से इनकार करते हुए कहा था कि वह अपने आयात मॉडल के बारे में पारदर्शी रही है।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, फरवरी में, फोक्सवैगन ने भारतीय अधिकारियों के खिलाफ 1.4 बिलियन डॉलर की टैक्स डिमांड को खारिज करने की मांग करते हुए मुकदमा दायर किया था। कंपनी ने इसे “असंभव रूप से बहुत बड़ा” और भारत के आयात कर नियमों के विपरीत बताया था।

Bosch Stock पर रखें नजर​

आयकर विभाग की ओर से टैक्स डिमांड नोटिस का असर बॉश ​लिमिटेड के शेयरों पर मंगलवार (1 अप्रैल) को देखने को मिल सकता है। इससे पहले के कारोबारी सेशन (28 मार्च) को स्टॉक 28342 रुपये पर सपाट बंद हुआ था। 2025 में अबतक यह शेयर करीब 17 फीसदी टूट चुका है। BSE पर स्टॉक अपने 52 हफ्ते के हाई (39052 रुपये) से करीब 27 फीसदी डिस्काउंट पर कारोबार कर रहा है।

बॉश लिमिटेड के शेयर की लॉन्ग टर्म परफॉर्मेंस देखें तो बीते एक साल में इस शेयर में 5 फीसदी का निग​ेटिव रिटर्न रहा है। हालांकि, 2 साल में शेयर 52 फीसदी, 3 साल में 102 फीसदी और 5 साल में 185 फीसदी का तगड़ा रिटर्न दे चुका है।

First Published - March 31, 2025 | 3:11 PM IST

संबंधित पोस्ट