facebookmetapixel
75% का तगड़ा डिविडेंड! फॉर्मा कंपनी का निवेशकों को बड़ा तोहफा, रिकॉर्ड डेट अगले हफ्ते25 की उम्र में रचा इतिहास! मैथिली ठाकुर बनीं बिहार की सबसे कम उम्र की MLA; जानें पिछले युवा विजेताओं की लिस्टDividend Stocks: अगले हफ्ते 50 से अधिक कंपनियां बाटेंगी डिविडेंड, शेयधारकों को मिलेगा अतिरिक्त मुनाफाBonus Stocks: हर एक पर पांच शेयर फ्री! ऑटो सेक्टर से जुड़ी कंपनी का निवेशकों को गिफ्ट, रिकॉर्ड डेट फिक्सBihar Election Results: महागठबंधन की उम्मीदें क्यों टूटीं, NDA ने डबल सेंचुरी कैसे बनाई?इंडिगो 25 दिसंबर से नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट से 10 शहरों के लिए शुरू करेगी घरेलू उड़ानेंDelhi Weather Update: सावधान! दिल्ली-NCR में जहरीली हवा का कहर, IMD ने कोल्ड-वेव अलर्ट जारी कियाNowgam Blast: फरीदाबाद में जब्त विस्फोटकों के कारण श्रीनगर में पुलिस थाने में धमाका; 8 की मौत, 27 घायलDecoded: 8वें वेतन आयोग से कर्मचारी और पेंशनरों की जेब पर क्या असर?DPDP के नए नियमों से बढ़ी ‘कंसेंट मैनेजर्स’ की मांग

Bosch को I-T डिपार्टमेंट से ₹20 करोड़ से ज्यादा का टैक्स डिमांड नोटिस, स्टॉक मूवमेंट पर रखें नजर

कंपनी ने शेयर बाजार को दी जानकारी में बताया कि 28 मार्च के आकलन आदेश में 18.36 करोड़ रुपये की डिमांड और 1.80 करोड़ रुपये का ब्याज शामिल है।

Last Updated- March 31, 2025 | 3:12 PM IST
Bosch Tax Demand Notice
Representational Image

जर्मनी की टेक्नोलॉजी एंड सर्विसेज कंपनी बॉश लिमिटेड (Bosch Limited) ने सोमवार को बताया कि उसे आयकर विभाग (Income Tax (I-T) department) से आकलन वर्ष 2022-2023 के लिए 20 करोड़ रुपये से ज्यादा का टैक्स डिमांड नोटिस मिला है। इस खबर का असर बॉश लिमिटेड के शेयरों पर मंगलवार को देखने को मिल सकता है। ईद के चलते शेयर बाजार में सोमवार को कारोबार बंद रहा।

कंपनी ने शेयर बाजार को दी जानकारी में बताया कि 28 मार्च के आकलन आदेश में 18.36 करोड़ रुपये की डिमांड और 1.80 करोड़ रुपये का ब्याज शामिल है। यह आदेश आयकर विभाग की आकलन यूनिट की ओर से जारी किया गया था।

बॉश ने कहा, “कंपनी अपील करने की प्रक्रिया में है। पेनल्टी की कोई सीमा निर्धारित नहीं की गई है।” रेगुलेटरी फाइलिंग के मुताबिक, टैक्स पेमेंट में देरी अनजाने में हुई और जैसे ही यह ध्यान में आई, तुरंत इसकी जानकारी दे दी गई।

पिछले साल सितंबर 2024 में, जर्मनी की कार निर्माता फोक्सवैगन की स्कोडा ऑटो फोक्सवैगन इंडिया यूनिट को 1.4 बिलियन डॉलर का टैक्स नोटिस जारी किया गया। अधिकारियों ने आरोप लगाया था कि कंपनी ने कम कस्टम ड्यूटीका भुगतान करने के लिए अपने आयात का गलत वर्गीकरण किया था। हालांकि, कंपनी ने किसी भी गलत काम से इनकार करते हुए कहा था कि वह अपने आयात मॉडल के बारे में पारदर्शी रही है।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, फरवरी में, फोक्सवैगन ने भारतीय अधिकारियों के खिलाफ 1.4 बिलियन डॉलर की टैक्स डिमांड को खारिज करने की मांग करते हुए मुकदमा दायर किया था। कंपनी ने इसे “असंभव रूप से बहुत बड़ा” और भारत के आयात कर नियमों के विपरीत बताया था।

Bosch Stock पर रखें नजर​

आयकर विभाग की ओर से टैक्स डिमांड नोटिस का असर बॉश ​लिमिटेड के शेयरों पर मंगलवार (1 अप्रैल) को देखने को मिल सकता है। इससे पहले के कारोबारी सेशन (28 मार्च) को स्टॉक 28342 रुपये पर सपाट बंद हुआ था। 2025 में अबतक यह शेयर करीब 17 फीसदी टूट चुका है। BSE पर स्टॉक अपने 52 हफ्ते के हाई (39052 रुपये) से करीब 27 फीसदी डिस्काउंट पर कारोबार कर रहा है।

बॉश लिमिटेड के शेयर की लॉन्ग टर्म परफॉर्मेंस देखें तो बीते एक साल में इस शेयर में 5 फीसदी का निग​ेटिव रिटर्न रहा है। हालांकि, 2 साल में शेयर 52 फीसदी, 3 साल में 102 फीसदी और 5 साल में 185 फीसदी का तगड़ा रिटर्न दे चुका है।

First Published - March 31, 2025 | 3:11 PM IST

संबंधित पोस्ट