हैदराबाद की जेनरिक दवा और एक्टिव फार्मास्युटिकल इंग्रीडियंट्स (एपीआई) निर्माता कंपनी अरविंदो फार्मा लिमिटेड को 5 एमजी और 10 एमजी वाले उसके जेलप्लोन कैपसूल के अमेरिकी खाद्य एवं औषधि प्रशासन (यूएसएफडीए) से मंजूरी मिल गई है।
यूएसएफडीए से कंपनी को मिलने वाली यह 70वीं मंजूरी है, जिसमें कंपनी अपने इन उत्पादों को अमेरिकी बाजार में बेच सकती है। किंग फार्मास्युटिकल्स के सोनाटा कैपसूल की तरह जेलप्लोन कैपसूल अनिद्रा रोग के उपचार से संबद्ध है। कंपनी के मुताबिक उसे जेनरिक दवाओं के लिए बहुत जल्द एफडीए मंजूरी हासिल हो गई है और वह अमेरिकी बाजार में अपने उत्पाद को पहले ही लांच कर चुकी है।