कंपनियां

Nestle India की एजीएम, संकट अब सामान्य बात: नारायणन

रिटेल दिग्गज एमेजॉन इंडिया का नेतृत्व संभाल चुके मनीष तिवारी इस साल 1 अगस्त से नारायणन से नेस्ले इंडिया के प्रबंध निदेशक के रूप में बागडोर संभालेंगे।

Published by
अक्षरा श्रीवास्तव   
Last Updated- June 27, 2025 | 8:35 AM IST

अपनी 10वीं और आखिरी सालाना आम बैठक (AGM) में शेयरधारकों को संबोधित करते हुए नेस्ले इंडिया (Nestle India) के निवर्तमान अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक सुरेश नारायणन ने कहा कि संकट अब सामान्य बात है और संघर्ष अभी जारी रहेंगे।

अपने उत्तराधिकारी के बारे में पूछे गए सवाल के जवाब में नारायणन ने कहा, ‘बेहद अनुभवी मनीष को एकमात्र संदेश यह होगा कि संकट अब न्यू नॉर्मल (सामान्य बात) है और प्रतिकूलता ही एकमात्र ऐसी चीज है जो नहीं बदलती है। इसलिए, मुझे लगता है कि हमें आगे बढ़ने के साथ और भी कई लड़ाइयां लड़नी होंगी। लेकिन कंपनी बहुत मजबूत है।’

रिटेल दिग्गज एमेजॉन इंडिया का नेतृत्व संभाल चुके मनीष तिवारी इस साल 1 अगस्त से नारायणन से नेस्ले इंडिया के प्रबंध निदेशक के रूप में बागडोर संभालेंगे। 31 जुलाई को सेवानिवृत्त हो रहे नारायणन ने 2015 के मैगी नूडल संकट और हाल में चीनी विवाद के दौरान कंपनी का नेतृत्व किया।

कंपनी की वृद्धि के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा कि कंपनी ने पिछली 32 तिमाहियों में से 22 में दो अंक की वृद्धि दर्ज की है। उन्होंने बताया, ‘इसका मतलब है कि 10 तिमाहियों में यह वृद्धि दो अंक में नहीं रही है, जो काफी हद तक पिछली कुछ तिमाहियों में हुआ है।’

उन्होंने कहा, ‘खाद्य मुद्रास्फीति, बेरोजगारी और कई अन्य वैश्विक समस्याओं के कारण उपभोक्ता वस्तु क्षेत्र में मंदी आई है, जिसने हमें भी प्रभावित किया। हालांकि, मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि हालात अब सुधर रहे हैं।’

First Published : June 27, 2025 | 8:35 AM IST