facebookmetapixel
Budget 2026 से बड़ी उम्मीदें: टैक्स, सीमा शुल्क नियमें में सुधार और विकास को रफ्तार देने पर फोकसको-ओनर होने पर ही को-बॉरोअर को होम लोन पर कटौती का फायदाEU ट्रेड डील से तिरुपुर को बड़ी राहत, परिधान निर्यात में बांग्लादेश से आगे निकलने की उम्मीदजमा वृद्धि की सुस्ती से बैंक सीडी बाजार पर ज्यादा निर्भर, जुटाए 5.75 लाख करोड़ रुपयेड्रोन, रोबोट्स, रॉकेट लॉन्चर से लेकर हाइपरसोनिक मिसाइल तक, गणतंत्र दिवस परेड में दिखी सेना की नई ताकतAxis Bank Q3 Results: मुनाफा बढ़कर ₹6,490 करोड़ पर पहुंचा, आय में 4.3% की बढ़ोतरीभारत की मिड-मार्केट कंपनियों के लिए प्राइवेट लोन बन रहा फंडिंग का मुख्य विकल्प: रोहित गुलाटीसोने ने रचा इतिहास: 5,000 डॉलर के पार पहुंची कीमत; वैश्विक तनाव के चलते निवेशकों का बढ़ा भरोसाघरेलू मांग पर बड़ा दांव: JSW Steel का FY31 तक ₹2 लाख करोड़ से ज्यादा निवेश का प्लानRepublic Day 2026: गणतंत्र दिवस परेड में असम की झांकी में अशारिकांडी की टेराकोटा शिल्प परंपरा की झलक 

Asian Paints की सक्सेस स्टोरी लिखने वाले अश्विन दानी का 79 साल की उम्र में हुआ निधन

Forbes के मुताबिक, अश्विन दानी भारत के 20वें सबसे अमीर व्यक्ति थे, 2022 तक उनकी कुल संपत्ति 7.7 बिलियन डॉलर थी।

Last Updated- September 28, 2023 | 11:30 PM IST
Ashwin Dani, credited for success of Asian Paints, passes away at 79

भारत में पेंट बनाने वाली फेमस कंपनी एशियन पेंट्स के को-फाउंडर और गैर-कार्यकारी निदेशक अश्विन दानी का 79 वर्ष की आयु में निधन हो गया है। 1942 में एशियन पेंट्स की स्थापना की गई थी औऱ ऐसा माना जाता है कि अपने पिता और तीन अन्य लोगों द्वारा स्थापित इस कंपनी को नए इलाकों तक पहुंचाने और इसके ऑपरेशन में टेक्नोलॉजी को शामिल करने में दानी का सबसे अहम योगदान है।

विशेष रूप से, दानी ने भारतीय पेंट इंडस्ट्री में कम्प्यूटर से कलर मैचिंग के अपने विचार को आगे रखा और आज कई पेंट कंपनियां इस फॉलो कर रही हैं। कंपनी ने आज गहरे अफसोस के साथ दानी के निधन की सूचना दी।

1968 से एशियन पेंट्स के साथ जुड़े रहे दानी

दानी 1968 से कंपनी से जुड़े हुए हैं। कंपनी ने कहा कि वह ‘कंपनी को तकनीकी उत्कृष्टता की ओर ले जाने में एक मजबूत ताकत रहे हैं।’ दानी 1970 में कंपनी के बोर्ड में शामिल हुए। उन्होंने 1998 से 2009 तक कंपनी के वाइस-चेयरमैन और प्रबंध निदेशक (MD) का पद संभाला।

कंपनी की तरफ से जारी घोषणा में कहा गया, ‘2009 से वह बोर्ड और कंपनी के गैर-कार्यकारी निदेशक और वाइस चेयरमैन के रूप में बोर्ड में बने रहे। 2018 और 2021 के बीच की अवधि के लिए, उन्होंने बोर्ड और कंपनी के चेयरमैन का पद संभाला। अश्विन दानी हमेशा रहेंगे कंपनी में उनके महत्वपूर्ण योगदान के लिए याद किया जाएगा।’ उन्होंने 2021 में पद छोड़ दिया।

दानी को कला संग्रहकर्ता (कलेक्टर ऑफ आर्ट) और योगा प्रैक्टिसनर के रूप में जाना जाता था। उन्होंने मुंबई यूनिवर्सिटी से कला/विज्ञान में स्नातक की पढ़ाई पूरी की और बाद में एक्रोन यूनिवर्सिटी (University of Akron) से विज्ञान में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। उन्होंने अमेरिका में न्यूयॉर्क के ट्रॉय (Troy) में रेंससेलर पॉलिटेक्निक (Rensselaer Polytechnic) से कलर साइंस में डिप्लोमा भी किया।

भारत में कई प्रोडक्ट्स को पेश करने के अलावा, दानी ने एशियन पेंट्स लिमिटेड और ऑटोमोटिव कोटिंग्स के दुनिया के लीडिंग मैन्युफैक्चरर पीपीजी इंडस्ट्रीज इंक के बीच 50:50 जॉइंट वेंचर स्थापित करने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। जॉइंट वेंचर PPG Asian Paints अपने 21वें वर्ष में है।

Forbes के मुताबिक, वह भारत के 20वें सबसे अमीर व्यक्ति थे, 2022 तक उनकी कुल संपत्ति 7.7 बिलियन डॉलर थी।

First Published - September 28, 2023 | 4:45 PM IST

संबंधित पोस्ट