कंपनियां

Ashok Leyland का शुद्ध लाभ 35% बढ़कर 820 करोड़, राजस्व में 8% बढ़ोतरी

निर्यात में 33% उछाल और त्योहारी मांग से बिक्री मजबूत, ब्रिटेन की ऑप्टेयर और हिंदुजा लीलैंड फाइनैंस में निवेश करेगी कंपनी

Published by
शाइन जेकब   
Last Updated- February 12, 2025 | 11:12 PM IST

दिसंबर 2024 को समाप्त चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही के दौरान हिंदुजा समूह की प्रमुख कंपनी अशोक लीलैंड ने 35 प्रतिशत की उछाल के साथ 820 करोड़ रुपये का समेकित शुद्ध लाभ दर्ज किया। वित्त वर्ष 24 की इसी अवधि में 609 करोड़ रुपये का लाभ हुआ था। कंपनी ने निर्यात मात्रा में 33 प्रतिशत की खासी वृद्धि और त्योहारी सीजन के दौरान बिक्री में सुधार की वजह से यह रिकॉर्ड शुद्ध लाभ और राजस्व हासिल किया।

तिमाही के दौरान कंपनी का राजस्व 11,995 करोड़ रुपये रहा जो एक साल पहले की इसी अवधि में दर्ज 11,066 करोड़ रुपये के राजस्व की तुलना में 8 प्रतिशत अधिक है। कंपनी के निदेशक मंडल ने ब्रिटेन की सहायक कंपनी ऑप्टेयर में करीब 500 करोड़ रुपये और हिंदुजा लीलैंड फाइनैंस में 200 करोड़ रुपये निवेश करने की योजना को मंजूरी दे दी है।

अशोक लीलैंड के कार्यकारी चेयरमैन धीरज हिंदुजा ने कहा, ‘त्योहारी सीजन की मांग और सरकारी निवेश में इजाफे की वजह से इस दौरान हमने बिक्री में सुधार देखा है। निर्यात बाजार ने भी अच्छा प्रदर्शन किया।’ कंपनी ने वित्त वर्ष 25 की तीसरी तिमाही में 4,151 गाड़ियों का निर्यात किया।

 

First Published : February 12, 2025 | 11:12 PM IST