अशोक लीलैंड के सीईओ विपिन सोढ़ी का इस्तीफा

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 11, 2022 | 11:14 PM IST

हिंदुजा समूह की प्रमुख कंपनी अशोक लीलैंड ने शुक्रवार को ऐलान किया कि  कंपनी के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्याधिकारी विपिन सोढ़ी ने इस्तीफा देने का फैसला किया है, जो 31 दिसंबर से प्रभावी होगा। सोढ़ी ने व्यक्तिगत कारणों का हवाला देते हुए इस्तीफा दिया है।
वाहन कंपनी के चेयरमैन धीरज हिंदुजा अब कारोबारी निरंतरता को बनाए रखने के लिए तत्काल प्रभाव से कार्यकारी चेयरमैन की भूमिका में होंगे। कंपनी के बयान के मुताबिक, सोढ़ी ने कोविड-19 के बाद के हालात में व्यक्तिगत व पारिवारिक प्रतिबद्धताएं पूरी करने पर और समय देने की इच्छा जताई थी, जिसके लिए उन्हें नई दिल्ली में रहना होगा। सोढ़ी ने 12 दिसंबर 2019 को कार्यभार संभाला था और उन्हें 11 दिसंबर 2024 तक के लिए नियुक्त किया गया था।
कंपनी ने कहा कि निदेशक मंडल ने सोढ़ी के फैसले का समर्थन किया है। प्रबंधन की आगे की राह में सोढ़ी अपना समर्थन देंगे। अगले सीईओ व एमडी के चयन पर फैसला लेने के लिए निदेशक मंडल की बैठक जल्द होगी।
सोढ़ी ने कहा, ऐसे बड़े संगठन की अगुआई करने के लिए मैं खुद को सम्मानित महसूस कर रहा हूं। मेरा फैसला विशुद्ध रूप से व्यक्तिगत है क्योंकि मुझे व्यक्तिगत व पारिवारिक जिम्मेदारी पूरी करनी है, जो हमारी प्राथमिकता बन गई है। हिंदुजा फैमिली व अशोक लीलैंड की अग्रणी टीम के साथ काम करना काफी अच्छा अनुभव रहा है।
उन्होंने कहा, वैश्विक महामारी के बावजूद हम हर तरह की चुनौतियों का सामना करने में सक्षम रहे और बढ़त की राह पर आगे चलना संतोषजनक रहा। लगातार समर्थन देने के लिए मैं बोर्ड को धन्यवाद देता हूं और प्रतिबद्ध टीम को भी साधुवाद, जिसने दुनिया की 10 अग्रणी वाणिज्यिक वाहन कंपनियों में से एक बनने का हमारा मकसद पूरा करने में जी-जान से जुटे रहे हैं।

First Published : November 27, 2021 | 12:10 AM IST