Apple Q4 results: iPhone निर्माता Apple ने सितंबर 2023 तिमाही के लिए अपना रिजल्ट जारी कर दिया है। कंपनी का तिमाही रेवेन्यू सालाना आधार पर 1 फीसदी गिरकर 89.5 अरब डॉलर रहा। एक साल पहले की समान अवधि में यह 90.1 अरब डॉलर था। हालांकि रेवेन्यू में गिरावट के बाद भी भारतीय बाजार Apple के लिए अच्छा साबित हो रहा है।
सितंबर तिमाही में भारत में iPhone की रिकॉर्ड बिक्री के दम पर कंपनी का रेवेन्यू डबल डिजिट ग्रोथ के साथ ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया है। बता दें कि कंपनी अक्टूबर-सितंबर फाइनैंशियल ईयर फॉलो करती है।
Apple के सीईओ टिम कुक ने इन्वेस्टर कॉल के दौरान चौथी तिमाही के नतीजें जारी करते हुए भारतीय बाजार को लेकर अपने विचार भी साझा किए। कुक ने कहा, “भारत में हमारा रेवेन्यू ऑल टाइम हाई पर है। हमने बहुत मजबूत दोहरे अंक में वृद्धि दर्ज की। यह हमारे लिए एक अविश्वसनीय रूप से रोमांचक बाजार है और हमारा इस पर बेहद फोकस है। भारतीय बाजार में हमारे पास बहुत कम हिस्सेदारी है। ऐसे में यहां विकास की बहुत अधिक गुंजाइश है।”
Also read: भारत देगा चीन को टक्कर, देश में बनेगा Apple का iPhone 17!
टिम कुक ने कहा, “हम एक असाधारण बाज़ार देख रहे हैं – बहुत से लोग मध्यम वर्ग में मूव कर रहे हैं…बहुत सारी सकारात्मकताएं हैं, हमने भारत में दो रिटेल स्टोर खोले हैं और वे हमारी अपेक्षा से बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं – यह अभी भी शुरुआती दौर में है लेकिन उन्होंने एक अच्छी शुरुआत की है और इस समय चीजें जिस तरह से चल रही हैं उससे मैं ज्यादा खुश नहीं हो सकता।” बता दें कि Apple का एक रिटेल स्टोर मुंबई और दूसरा नई दिल्ली में है।