facebookmetapixel
Year Ender: 2025 में RBI ने अर्थव्यवस्था को दिया बूस्ट — चार बार रेट कट, बैंकों को राहत, ग्रोथ को सपोर्टPAN-Aadhaar लिंक करने की कल है आखिरी तारीख, चूकने पर भरना होगा जुर्माना2026 में मिड-सेगमेंट बनेगा हाउसिंग मार्केट की रीढ़, प्रीमियम सेगमेंट में स्थिरता के संकेतYear Ender 2025: IPO बाजार में सुपरहिट रहे ये 5 इश्यू, निवेशकों को मिला 75% तक लिस्टिंग गेनIDFC FIRST ने HNIs के लिए लॉन्च किया इनवाइट-ओनली प्रीमियम कार्ड ‘Gaj’; जानें क्या है खासियत90% प्रीमियम पर लिस्ट हुए इस SME IPO के शेयर, निवेशकों को नए साल से पहले मिला तगड़ा गिफ्ट2026 में सोना-चांदी का हाल: रैली जारी या कीमतों में हल्की रुकावट?Gujarat Kidney IPO की शेयर बाजार में पॉजिटिव एंट्री, 6% प्रीमियम पर लिस्ट हुए शेयरGold silver price today: सोने-चांदी के दाम उछले, MCX पर सोना ₹1.36 लाख के करीबDelhi Weather Today: दिल्ली में कोहरे के चलते रेड अलर्ट, हवाई यात्रा और सड़क मार्ग प्रभावित

ऐपल ने भारत में बढ़ाई रफ्तार

Last Updated- December 15, 2022 | 4:22 AM IST

प्रमुख प्रौद्योगिकी कंपनी ऐपल ने चेन्नई संयंत्र में अपने प्रमुख आईफोन 11 मॉडल का उत्पादन शुरू कर दिया है। इससे देश में कम कीमत पर कंपनी के शीर्ष उत्पादों की उपलब्धता सुनिश्चित होगी क्योंकि स्थानीय उत्पादन होने के कारण उन पर भारी सीमा शुल्क नहीं लगेंगे।
वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल और सूचना एवं प्रौद्योगिकी मंत्री रविशंकर प्रसाद ने आज कहा कि यह आत्मनिर्भर भारत की ओर सरकार की पहल की पुष्टि है। सूत्रों ने कहा कि इससे ऐपल के एक नया दौर शुरू हो सकता है। कंपनी अब हाल में उतारे गए आईफोन एसई (दूसरी पीढ़ी) के हैंडसेट का भारत में उत्पादन शुरू करने की तैयारी कर रही है।
सूत्रों ने कहा कि ऐपल के सबसे सस्ते हैंडसेट को 42,500 रुपये की शुरुआती कीमत के साथ उतारा गया था। इससे सितंबर के अंत तक नई पीढ़ी के हैंडसेट को उतारे जाने से पहले चालू तिमाही के दौरान आईफोन की बिक्री को रफ्तार मिल सकती है।
सरकार द्वारा उत्पादन लिंक्ड प्रोत्साहन योजना की घोषणा किए जाने के बाद स्थानीय उत्पादन की तैयारी जोरशोर से चल रही है। ऐपल अब अपने 20 फीसदी स्मार्टफोन का उत्पादन चीन से भारत में स्थानांतरित करने की योजना बना रही है।
काउंटरपॉइंट रिसर्च के अनुसार, अप्रैल से जून 2020 के दौरान अल्ट्रा-प्रीमियम श्रेणी (45,000 रुपये से अधिक कीमत दायरे में) ऐपल अग्रणी ब्रांड के तौर पर बरकरार रही  और उसे आईफोन 11 शिपमेंट से रफ्तार मिली। जबकि दूसरी तिमाही में उसकी कुछ हिस्सेदारी को वनप्लस ने हथिया लिया था।
आईफोन 11 भारत में ऐपल का भाग्य पलटने वाला हैंडसेट साबित हुआ है। वर्ष 2018 और 2019 के शुरुआती दौर में बिक्री और बाजार हिस्सेदारी कमजोर रहने के बाद आईफोन 11 शृंखला ने बाजार में कंपनी की वापसी कराई। इसकी दमदार बिक्री के बल पर ऐपल लक्जरी स्मार्टफोन बाजार (45,000 से 50,000 रुपये से अधिक कीमत) में शीर्ष पायदान पर पहुंच गई।
वर्ष 2018 के दौरान भारत में अपने हैंडसेट कारोबार को बढ़ाने के लिए संघर्ष करने वाली ऐपल ने 2019 को हाई नोट के साथ अलविदा किया। सितंबर तिमाही में रिकॉर्ड बिक्री के बाद आईफोन, आईपैड और मैकबुक बनाने वाली इस कंपनी ने अक्टूबर से दिसंबर 2019 तिमाही के दौरान दमदार प्रदर्शन किया।
पिछले साल अप्रैल से ही उठाए गए कदमों का फायदा जुलाई 2019 से मिलने लगा था। कंपनी ने अपने पुराने आईफोन मॉडलों के दाम घटाए और नए मॉडलों की प्रतिस्पर्धी कीमत रखी। इसके साथ ही कंपनी ने बहुआयामी रणनीति अपनाई। वर्ष 2019 में प्रवेश स्तर के आईफोन मॉडल- आईफोन 11- की कीमत 64,900 रुपये थी जो 2018 के एक्सआर वेरिएंट्स के मुकाबले 15.6 फीसदी सस्ता था। दो साल पहले 70,990 रुपये कीमत के साथ उतारे गए आईफोन एक्स के मुकाबले आईफोन 11 की कीमत काफी कम रखी गई।

First Published - July 24, 2020 | 11:58 PM IST

संबंधित पोस्ट