देश के सबसे बड़े ओमनीचैनल फार्मेसी नेटवर्क अपोलो फार्मेसी ने आज कहा है कि वह अगले पांच वर्षों तक रोजाना दो नए स्टोर जोड़ेगी। इस तरह 2030 तक उसके स्टोरों की कुल संख्या 10,600 से अधिक हो जाए। कंपनी के फिलहाल 7,000 स्टोर हैं। कंपनी ने शुक्रवार को घोषणा की कि अब उसके पास 7,000 स्टोर का मजबूत नेटवर्क है, जो देश की सबसे बड़ी फार्मेसी बनने की उसकी चार दशक की यात्रा में बड़ी उपलब्धि है। कंपनी ने कहा कि यह उपलब्धि देश भर के घरों तक प्रामाणिक दवाइयों और स्वास्थ्य देखभाल संबंधी जरूरी वस्तुएं पहुंचाने की अपोलो की प्रतिबद्धता दर्शाती है। कंपनी के 7,000वें स्टोर का उद्घाटन उत्तर प्रदेश के अयोध्या में हुआ है।
अपोलो हेल्थकेयर कंपनी की कार्यकारी चेयरपर्सन शोभना कामिनेनी ने कहा, ‘आज, लगभग 80 फीसदी भारतीय अपोलो फार्मेसी से 40 मिनट की दूरी पर रहते हैं। हम पहले से ही प्रतिदिन दस लाख से ज्यादा ऑर्डर पूरे करते हैं। 7,000 स्टोरों की यह उपलब्धि अपोलो द्वारा निर्मित विस्तार और परिवारों द्वारा हम पर जताए गए भरोसे को दर्शाती है। हम पहुंच को और बढ़ाते रहेंगे और भारत के फार्मेसी नेटवर्क को मजबूत करते रहेंगे। साथ ही यह सुनिश्चित करेंगे कि अपोलो स्वास्थ्य सेवा के लिए पहला और सबसे विश्वसनीय विकल्प बना रहे।’
कामिनेनी ने कहा कि अपोलो फार्मेसी की पहुंच को उसके डिजिटल प्लेटफॉर्म अपोलो 24|7 से मजबूती मिलती है, जो 19,000 से ज्यादा इलाकों में सेवाएं प्रदान करता है और सभी प्रमुख महानगरों में तुरंत दवाइयां एवं स्वास्थ्य देखभाल के लिए अन्य जरूरी वस्तुएं पहुंचाता है। यह ऐप उपयोगकर्ताओं को अपोलो की व्यापक देखभाल से भी जोड़ता है और अपोलो के डॉक्टरों के साथ वर्चुअल परामर्श, डायग्नोस्टिक सेवाएं, पुरानी बीमारियों का इलाज और अनुकूलित बीमा समाधान प्रदान करता है।
अपोलो फार्मेसी के मुख्य कार्य अधिकारी पी जयकुमार ने कहा, ‘चार दशकों का अनुभव, बेजोड़ विस्तार और ओमनीचैनल मॉडल हमें भारत की स्वास्थ्य सेवा संबंधी जरूरतों को तेजी और भरोसे के साथ पूरा करने की क्षमता देते हैं। हम हर दिन दो नए स्टोर खोलकर विस्तार जारी रखेंगे और अगले पांच वर्षों में अपने ग्राहक आधार को 10 करोड़ तक बढ़ाएंगे, जिससे यह सुनिश्चित होगा कि उच्चतम गुणवत्ता वाली दवाइयां सभी की पहुंच में रहें।’