कंपनियां

Antfin नहीं रहेगी Paytm की सबसे बड़ी शेयरहोल्डर, विजय शेखर शर्मा खरीदेंगे 10.30 फीसदी हिस्सेदारी

Paytm में शर्मा की हिस्सेदारी बढ़कर 19.42 फीसदी हो जाएगी और Antfin पेटीएम का सबसे बड़ा शेयरहोल्डर नहीं रहेगा।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- August 07, 2023 | 11:02 AM IST

Paytm की पैरेंट कंपनी वन97 कम्यूनिकेशन्स (One97 Communications) में कंपनी के फाउंडर और CEO विजय शेखर शर्मा (Vijay Shekhar Sharma) ने अपनी हिस्सेदारी बढ़ाने के लिए एक बड़ा सौदा किया है। सोमवार को एक एक्सचेंज फाइलिंग में कंपनी ने बताया कि विजय शेखर शर्मा ने ऐंट फाइनैंशियल (Antfin) से 10.30 फीसदी हिस्सेदारी खरीदने के लिए एक एग्रीमेंट किया है। 4 अगस्त को पेटीएम के शेयरों की कीमत के आधार पर, इस सौदे की लागत करीब 62.8 करोड़ डॉलर है।

ऐंटफिन नहीं रहेगी Paytm की सबसे बड़ी शेयरहोल्डर

यह खरीदारी शर्मा की 100 फीसदी स्वामित्व वाली नीदरलैंड स्थित यूनिट रेजिलिएंट एसेट मैनेजमेंट बीवी के माध्यम से ऑफ-मार्केट की जाएगी। सौदा पूरा होने के बाद, कंपनी में शर्मा की हिस्सेदारी बढ़कर 19.42 फीसदी हो जाएगी और ऐंटफिन पेटीएम का सबसे बड़ा शेयरहोल्डर नहीं रहेगा।

Also read: Paytm Q1 Results: फिनटेक कंपनी का घाटा जून तिमाही में कम होकर 358 करोड़ रुपये रहा

अधिग्रहण के लिए नहीं होगा कोई कैश भुगतान

कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में बताया कि इस अधिग्रहण के लिए कोई नकद भुगतान नहीं किया जाएगा, और न ही विजय शेखर शर्मा डायरेक्ट या इनडायरेक्ट कुछ गिरवी रखेंगे, गारंटी देंगे या अन्य कोई मूल्य आश्वासन देंगे। ऐंटफिन और विजय शेखर के बीच हुए एग्रीमेंट के मुताबिक, रेजिलिएंट 10.30 फीसदी ब्लॉक का स्वामित्व और मतदान अधिकार हासिल कर लेगा। इसके बदले में रेजिलिएंट ऐंटफिन को वैकल्पिक रूप से परिवर्तनीय डिबेंचर (OCD) जारी करेगा।

Also read: 167% बढ़ा Paytm द्वारा दिया जाने वाला लोन, साउंड बॉक्स से जमकर हो रही कमाई

Paytm के बोर्ड में नहीं होगा कोई बदलाव

विजय शेखर शर्मा ने कहा, जैसे ही हम स्वामित्व के इस हस्तांतरण की घोषणा करते हैं, मैं पिछले कई वर्षों में उनके अटूट समर्थन और साझेदारी के लिए ऐंटफिन के प्रति अपनी हार्दिक कृतज्ञता व्यक्त करना चाहता हूं।’

सौदे के पूरा होने के बाद, पेटीएम के प्रबंधन या नियंत्रण में कोई बदलाव नहीं होगा और शर्मा कंपनी के प्रबंध निदेशक (MD) और CEO बने रहेंगे। इसके अलावा मौजूदा बोर्ड भी पहले जैसा ही रहेगा।

First Published : August 7, 2023 | 11:02 AM IST