कंपनियां

Paytm Q1 Results: फिनटेक कंपनी का घाटा जून तिमाही में कम होकर 358 करोड़ रुपये रहा

वित्त वर्ष 24 की पहली तिमाही में परिचालन आय बढ़ने से Paytm के घाटे में गिरावट आई है

Published by
भाषा   
Last Updated- July 22, 2023 | 8:29 AM IST

डिजिटल पेमेंट प्लेटफॉर्म पेटीएम (Paytm) का संचालन करने वाली कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस (One97 Communications) शुक्रवार को कहा कि अप्रैल-जून तिमाही में उसका घाटा कम होकर 358.4 करोड़ रुपये रह गया।

वित्त-प्रौद्योगिकी (फिनटेक) कंपनी को एक साल पहले की समान तिमाही में 645.4 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था।

कंपनी के मुताबिक, वित्त वर्ष 2023-24 की पहली तिमाही में परिचालन आय (income from operations) बढ़ने से उसके घाटे में गिरावट आई है।

इस तिमाही (Q1F24) में कंपनी की परिचालन आय 39.4 प्रतिशत बढ़कर 2,341.6 करोड़ रुपये हो गई। एक साल पहले की समान तिमाही में उसकी परिचालन आय 1,679.6 करोड़ रुपये रही थी।

First Published : July 22, 2023 | 8:28 AM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)