facebookmetapixel
शेयर बाजार में इस हफ्ते कैसा रहेगा हाल? TCS रिजल्ट और ग्लोबल फैक्टर्स पर रहेंगी नजरेंUpcoming IPO: टाटा कैपिटल, एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स अगले हफ्ते 27,000 करोड़ रुपये से ज्यादा के आईपीओ लाएंगे15 नवंबर से बदलेंगे टोल टैक्स के नियम, बिना FASTag देना होगा ज्यादा पैसाAadhaar Update: UIDAI का बड़ा फैसला! बच्चों के आधार अपडेट पर अब कोई फीस नहींMCap: टॉप 7 कंपनियों का मार्केट वैल्यू बढ़ा ₹74 हजार करोड़, HDFC बैंक ने मारी छलांगFPI Data: सितंबर में FPIs ने निकाले ₹23,885 करोड़, शेयर बाजार से 3 महीने में भारी निकासीFD Schemes: अक्टूबर 2025 में कौन से बैंक दे रहे हैं सबसे ज्यादा रिटर्न FD? पूरी लिस्ट देखेंभारतीय IPO बाजार रिकॉर्ड महीने की ओर, अक्टूबर में $5 बिलियन से अधिक के सौदे की उम्मीदट्रंप की अपील के बाद भी नहीं थमा गाजा पर इसराइल का हमला, दर्जनों की मौतब्रिटेन के PM कीर स्टार्मर 8-9 अक्टूबर को भारत दौरे पर आएंगे, दोनों देशों के बीच रणनीतिक साझेदारी बढ़ाने पर होगी बात

कम नहीं हो रही हैं अनिल अंबानी की मुश्किलें, ED जल्द दूसरी बार कर सकती है पूछताछ

ED ने अनिल अंबानी से मनी लॉन्ड्रिंग केस में पूछताछ की और दस्तावेजी साक्ष्य पेश करने के लिए उन्हें सात से दस दिन में फिर से बुलाने का निर्णय लिया।

Last Updated- August 05, 2025 | 9:36 PM IST
Anil Ambani
अनिल अंबानी | फाइल फोटो

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) रिलायंस समूह के अध्यक्ष अनिल अंबानी को 17,000 करोड़ रुपये की कथित ऋण धोखाधड़ी मामले में पूछताछ के लिए 10 दिन बाद फिर से तलब करेगा। इस घटनाक्रम से अवगत अ​धिकारियों ने यह जानकारी दी है। 

एक अ​धिकारी ने कहा, ‘पूछताछ के दौरान अनिल अंबानी ने ईडी अधिकारियों को बताया कि मामले से जुड़े जरूरी दस्तावेज और तथ्य जुटाने के लिए उन्हें कम से कम सात से दस दिन का समय चाहिए।’ उन्होंने कहा, ‘उनके अनुरोध के आधार पर जांच एजेंसी उन्हें अगले सात से दस दिन के भीतर फिर से तलब कर सकती है।’

66 वर्षीय अंबानी को मंगलवार को नई दिल्ली में ईडी मुख्यालय बुलाया गया था जहां उनके समूह की कई कंपनियों से जुड़े धोखाधड़ी के मामलों की मनी लॉन्ड्रिंग जांच के तहत धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के तहत उनका बयान दर्ज किया गया। 

एक सूत्र ने बताया, ‘पूछताछ के दौरान अनिल अंबानी ने मामले में किसी भी तरह से शामिल होने से इनकार किया और कहा कि सभी वित्तीय फैसले उनकी कंपनियों के आंतरिक बोर्ड ने लिए थे और उन्होंने बाद में सिर्फ उन पर हस्ताक्षर किए थे।’ 

First Published - August 5, 2025 | 9:36 PM IST

संबंधित पोस्ट