facebookmetapixel
अंतरराष्ट्रीय यात्रियों के लिए राहत, रेड चैनल पर कस्टम्स अधिकारी अब हर कदम करेंगे रिकॉर्ड!Zomato CEO ने गिग वर्क मॉडल का बचाव किया, कहा 10.9% बढ़ी कमाईApple ने भारत में बनाई एंकर वेंडर टीम, ₹30,537 करोड़ का निवेश; 27 हजार से अधिक को मिलेगा रोजगारप्राइवेट बैंक बने पेंशन फंड मैनेजर, NPS निवेशकों को मिलेंगे ज्यादा विकल्पअश्लील AI कंटेंट पर सरकार सख्त: Grok की व्यापक समीक्षा करें X, 72 घंटे में रिपोर्ट पेश करने का आदेशमहिंद्रा समूह के CEO अनिश शाह का जरूरी संदेश: बड़ा सोचो, कम करो लेकिन उसे अच्छे से क्रियान्वित करोAdani Total ने घटाई CNG और PNG की कीमतें, आम उपभोक्ताओं को मिलेगी सीधी राहतछोटे निर्यातकों को बड़ी राहत: सरकार ने ₹7,295 करोड़ का निर्यात सहायता पैकेज और ऋण गारंटी योजना का किया ऐलानदेवयानी-सफायर के विलय को मिली मंजूरी, भारत में केएफसी-पिज्जा हट के नेटवर्क को करेगा मजबूतसुप्रिया लाइफ साइंसेज ने अंबरनाथ में नई इकाई से विनियमित वैश्विक बाजारों में दांव बढ़ाया

कम नहीं हो रही हैं अनिल अंबानी की मुश्किलें, ED जल्द दूसरी बार कर सकती है पूछताछ

ED ने अनिल अंबानी से मनी लॉन्ड्रिंग केस में पूछताछ की और दस्तावेजी साक्ष्य पेश करने के लिए उन्हें सात से दस दिन में फिर से बुलाने का निर्णय लिया।

Last Updated- August 05, 2025 | 9:36 PM IST
Anil Ambani
अनिल अंबानी | फाइल फोटो

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) रिलायंस समूह के अध्यक्ष अनिल अंबानी को 17,000 करोड़ रुपये की कथित ऋण धोखाधड़ी मामले में पूछताछ के लिए 10 दिन बाद फिर से तलब करेगा। इस घटनाक्रम से अवगत अ​धिकारियों ने यह जानकारी दी है। 

एक अ​धिकारी ने कहा, ‘पूछताछ के दौरान अनिल अंबानी ने ईडी अधिकारियों को बताया कि मामले से जुड़े जरूरी दस्तावेज और तथ्य जुटाने के लिए उन्हें कम से कम सात से दस दिन का समय चाहिए।’ उन्होंने कहा, ‘उनके अनुरोध के आधार पर जांच एजेंसी उन्हें अगले सात से दस दिन के भीतर फिर से तलब कर सकती है।’

66 वर्षीय अंबानी को मंगलवार को नई दिल्ली में ईडी मुख्यालय बुलाया गया था जहां उनके समूह की कई कंपनियों से जुड़े धोखाधड़ी के मामलों की मनी लॉन्ड्रिंग जांच के तहत धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के तहत उनका बयान दर्ज किया गया। 

एक सूत्र ने बताया, ‘पूछताछ के दौरान अनिल अंबानी ने मामले में किसी भी तरह से शामिल होने से इनकार किया और कहा कि सभी वित्तीय फैसले उनकी कंपनियों के आंतरिक बोर्ड ने लिए थे और उन्होंने बाद में सिर्फ उन पर हस्ताक्षर किए थे।’ 

First Published - August 5, 2025 | 9:36 PM IST

संबंधित पोस्ट