प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) रिलायंस समूह के अध्यक्ष अनिल अंबानी को 17,000 करोड़ रुपये की कथित ऋण धोखाधड़ी मामले में पूछताछ के लिए 10 दिन बाद फिर से तलब करेगा। इस घटनाक्रम से अवगत अधिकारियों ने यह जानकारी दी है।
एक अधिकारी ने कहा, ‘पूछताछ के दौरान अनिल अंबानी ने ईडी अधिकारियों को बताया कि मामले से जुड़े जरूरी दस्तावेज और तथ्य जुटाने के लिए उन्हें कम से कम सात से दस दिन का समय चाहिए।’ उन्होंने कहा, ‘उनके अनुरोध के आधार पर जांच एजेंसी उन्हें अगले सात से दस दिन के भीतर फिर से तलब कर सकती है।’
66 वर्षीय अंबानी को मंगलवार को नई दिल्ली में ईडी मुख्यालय बुलाया गया था जहां उनके समूह की कई कंपनियों से जुड़े धोखाधड़ी के मामलों की मनी लॉन्ड्रिंग जांच के तहत धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के तहत उनका बयान दर्ज किया गया।
एक सूत्र ने बताया, ‘पूछताछ के दौरान अनिल अंबानी ने मामले में किसी भी तरह से शामिल होने से इनकार किया और कहा कि सभी वित्तीय फैसले उनकी कंपनियों के आंतरिक बोर्ड ने लिए थे और उन्होंने बाद में सिर्फ उन पर हस्ताक्षर किए थे।’