एमेजॉन ने स्टार्टअप इंडिया, अन्य के साथ साझेदारी की

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 12, 2022 | 9:32 AM IST

एमेजॉन ने मंगलवार को स्टार्टअप इंडिया, सिकोया कैपिटल इंडिया और फायरसाइड वेंचर्स के साथ साझेदारी की। इसके तहत शुरुआती स्टार्टअप को अपना ब्रांड वैश्विक स्तर पर ले जाने में मदद के लिए एक कार्यक्रम की शुरुआत की जाएगी।
एमेजॉन ग्लोबल सेलिंग प्रपेल (एजीएसपी) कार्यक्रम को प्रारंभिक चरण के स्टार्टअप की मदद करने के लिए तैयार किया गया है, ताकि उनके उपभोक्ता उत्पादों की अंतरराष्ट्रीय बाजारों में पेशकश की जा सके और भारत से वैश्विक ब्रांड को तैयार किया जा सके। स्टार्टअप उत्प्रेरक कार्यक्रम के तहत एमेजॉन ने भारत और दुनिया भर में एमेजॉन से जुड़ी दिग्गज हस्तियों के एक संरक्षक मंडल का गठन किया है जिसमें स्टार्टअप इंडिया के वरिष्ठ नेता भी शामिल हैं।
एक बयान के मुताबिक इस कार्यक्रम के तहत आवेदन की प्रक्रिया तीन सप्ताह में शुरू होगी जिसमें 10 स्टार्टअप को चुना जाएगा। एमेजॉन इंडिया के प्रमुख अमित अग्रवाल ने कहा कि एमेजॉन ग्लोबल सेलिंग के कारोबार जोरहाद है और भारत के निर्यातक इसमें उत्तरोत्तर अधिक सक्रियता दिखा रहे हैं।
निवेश संवर्धन एजेंसी इन्वेस्ट इंडिया के दीपक बागला प्रबंधन निदेक एवं मुख्य कार्यपालक दीपक बागला ने इसे एमेजॉन की सामयिक पहल बनाया है।

First Published : January 19, 2021 | 11:28 PM IST