कंपनियां

Amazon Layoff: ग्रॉसरी स्टोर्स के एंप्लॉयीज पर लटकी छंटनी की तलवार, जानें क्या है कारण?

अपने कारोबारी ढांचे में बदलाव करने के लिए Amazon कुछ  एंप्लॉयीज की छंटनी कर रही है।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- July 28, 2023 | 11:10 AM IST

ई-कॉमर्स कंपनी एमेजॉन (Amazon) के एंप्लॉयीज पर से अभी छंटनी की तलवार नहीं हटी है। ताजा रिपोर्ट के अनुसार, अब अमेरिकी फ्रेश ग्रॉसरी स्टोर्स के कर्मचारियों को Amazon बाहर का रास्ता दिखा रही है।

न्यूज एजेंसी एपी की एक रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी ने गुरुवार को इस बात की पुष्टी भी की है  वह अपने ग्रॉसरी स्टोर्स से जोन लीड रोल्स को हटा रही है। अपने कारोबारी ढांचे में बदलाव करने के लिए एमेजॉन कुछ एंप्लॉयीज की छंटनी कर रही है।

हालांकि, कंपनी ने इस बात का खुलासा अभी तक नहीं किया है कि कितने लोगों की नौकरी जाएगी।

किन लोगों की होगी Amazon से पर्मानेंट छुट्टी?

एपी की रिपोर्ट के अनुसार, एमेजॉन अमेरिका में ग्रॉसरी स्टोर्स से लोअर-लेवल मैनेजमेंट पोजिशन के एंप्लॉयीज को हटाएगी, जिनका काम एसोसिएट्स के काम पर नजर रखने के साथ ही कस्टमर की प्रॉब्लम को भी सॉल्व करना होता है।

ये भी पढ़ें : Amazon Prime Day 2023 Sale: पीक टाइम में एमेजॉन को हर मिनट मिले 22,190 ऑर्डर

कंपनी देगी उन्हें सेवरेंस पैकेज (severance package):

द वॉशिंगटन पोस्ट ने बुधवार को एक रिपोर्ट में बताया था कि सैकड़ों एंप्लॉयीज अपनी नौकरी से हाथ धोने वाले हैं। जिन लोगों को कंपनी से बाहर निकाला जाएगा उन्हें एमेजॉन कंपनी में ही दूसरे डिपार्टमेंट में काम खोजने में मदद कर सकती है और अगर कोई एंप्लॉई कंपनी को छोड़कर जाना चाहेगा तो उसे  सेवरेंस पैकेज (severance package) दिया जाएगा।

क्या होता है सेवरेंस पैकेज?

सेवरेंस पैकेज (severance package) वो रकम या लाभ होता है जो कंपनी छंटनी करने के बाद किसी कर्मचारी को मुआवजे के तौर पर देती है।

क्या है छंटनी का कारण?

Amazon आर्थिक संकटों को ध्यान में रखकर अपने ग्रोसरी स्टोर समेत अपने पूरे कारोबार में कॉस्ट कटिंग करने की कोशिश कर रही है। बता दें कि इस साल कंपनी ने अपने फ्रेश और गो स्टोर्स को बंद करने का भी प्लान तैयार किया था।

अप्रैल में, होल फूड्स ने रीस्ट्रक्चरिंग प्लान के तहत सैकड़ों कर्मचारियों की छंटनी की थी।

ये भी पढ़ें : अब घर बैठे जमा हो जाएगा 2 हजार रुपये का नोट, Amazon ने शुरू किया नया फीचर

Amazon के सीईओ एंडी जेसी ने कहा है कि ग्रॉसरी का बिजनेस कंपनी के लिए एक बड़ा विकास का अवसर है, लेकिन उन्होंने यह भी कहा कि कंपनी को एक “मॉस ग्रॉसरी फॉर्मेट ” खोजने की ज़रूरत है जो काम करे।

बता दें कि ग्रॉसरी की चैन में नौकरी में कटौती एमेजॉन में अन्य छंटनी के बाद हुई है, जिसने पिछले वर्ष में लगभग 27,000 कर्मचारियों को प्रभावित किया है।

बताते चलें कि Amazon अमेरिका में 44 फ्रेश किराना स्टोर संचालित करता है, जिनमें से ज्यादातर कैलिफोर्निया, इलिनोइस, वर्जीनिया और वाशिंगटन राज्य में स्थित हैं।

इसके अलावा, एमेजॉन गो ब्रांड के तहत अमेरिका में 20 से अधिक कैशियर-मुक्त सुविधा स्टोर भी संचालित करता है और होल फूड्स का मालिक है, जिसे उसने 2017 में
13.7 बिलियन अमेरिकी डॉलर में खरीदा था।

ये भी पढ़ें : Adani Group कर सकता है लोन मार्केट में वापसी, Hindenburg रिपोर्ट के बाद जीतना चाह रहा इनवेस्टर्स का भरोसा

First Published : July 28, 2023 | 10:13 AM IST