facebookmetapixel
हैवीवेट Tata Stock पर 3 ब्रोकरेज ने अपग्रेड की रेटिंग, मोतीलाल ओसवाल भी बुलिश; ₹224 तक के टारगेट8th Pay Commission: 1 जनवरी से लागू होगा 8वां वेतन आयोग, कैनिबेट से टर्म ऑफ रेफरेंस को मंजूरीक्यों चर्चा में है HDFC बैंक? Credit Suisse बॉन्ड का पूरा मामला जानेंसोने-चांदी की कीमतों में तेज गिरावट, सोना ₹1.20 लाख और चांदी ₹1.40 लाख से नीचे आईभारत में बनेंगे पैसेंजर एयरक्रॉफ्ट, HAL और रूस की UAC के बीच SJ-100 के लिए बड़ा कराररूसी तेल बैन के बीच Reliance, ONGC और ऑयल कंपनियों के शेयरों पर 19% तक रिटर्न का मौका! चेक करें चार्टSIP का सच: वो सच्चाई जिसे ज्यादातर निवेशक नजरअंदाज करते हैंअब ChatGPT Go का 1 साल तक फ्री एक्सेस, OpenAI का प्रमोशनल ऑफर 4 नवंबर से शुरूभारत vs चीन: अंबानी या झोंग – कौन है एशिया का सबसे अमीर?मेहली मिस्त्री होंगे टाटा ट्रस्ट्स से बाहर, तीन ट्रस्टी ने दोबारा नियुक्ति के खिलाफ डाला वोट

Amazon Jobs: त्योहारी सीजन में एमेजॉन ने की 1 लाख भर्तियां, इन शहरों में निकाले गए अवसर; दिव्यांग भी शामिल

जल्द से जल्द सामान की डिलिवरी के लिए ब्लिंकइट, जेप्टो और फ्लिपकार्ट जैसी कंपनियां बहुत तेजी से अपने स्टोरों की संख्या बढ़ा रही हैं।

Last Updated- September 12, 2024 | 11:12 PM IST
amazon india

कंपनियां त्योहारी सीजन को भुनाने के लिए पूरी तरह कमर कस चुकी हैं। इसके लिए वे स्टॉक बेहतर करने से लेकर कर्मचारियों की अतिरिक्त भर्ती तक हर स्तर पर तैयारी में जुटी हैं। इसी कड़ी में ई-कॉमर्स कंपनी एमेजॉन इंडिया ने दावा किया है कि उसने इस त्योहारी सीजन के लिए अपने पूरे परिसंचालन नेटवर्क में 110,000 अस्थायी भर्तियां की हैं, ताकि अपने लाखों ग्राहकों के सामान की आपूर्ति समय पर कर सके।

परोक्ष और अपरोक्ष रोजगार के ये अवसर मुंबई, दिल्ली, पुणे, बेंगलूरु, हैदराबाद, कोलकाता, लखनऊ और चेन्नई जैसे शहरों में निकाले गए हैं। खास यह कि एमेजॉन ने हजारों महिला कर्मियों के साथ-साथ 1,900 दिव्यांग लोगों को भी काम पर रखा है।

केंद्रीय श्रम एवं रोजगार मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया कहते हैं, ‘त्योहारी सीजन में एक लाख से अधिक अस्थायी रोजगार के अवसर पैदा करने का अमेजॉन का वादा प्रशंसनीय कदम है। यह भी काफी अच्छी बात है कि कंपनी बड़ी संख्या में महिलाओं को दिव्यांग लोगों को काम पर रख रही है।’

एमेजॉन इंडिया के उपाध्यक्ष (ऑपरेशंस) अभिनव सिंह ने कहा कि इस त्योहारी सीजन में कंपनी देश के हर संभावित ऐसे स्थान तक शीघ्र और भरोसेमंद सेवाएं देना चाहती है, जहां आसानी से सामान पहुंचाया जा सके।

वह कहते हैं, ‘इस लक्ष्य को हासिल करने के लिए हमने 1.1 लाख अतिरिक्त कर्मियों की भर्ती की है। इन कर्मियों में बड़ी संख्या में ऐसे भी हैं, जो त्योहारी सीजन के बाद भी एमेजॉन के साथ काम करते हैं और बहुत से ऐसे भी हैं जो साल दर साल त्योहारों के समय काम करने के लिए एमेजॉन के साथ जुड़ जाते हैं।’

इस सीजन काम करने के लिए एमेजॉन के साथ जुड़ीं नेहा देवी कहती हैं कि यहां काम करने का माहौल काफी अच्छा है और काम के साथ सेहत एवं सुरक्षा पर खासा ध्यान दिया जाता है। यही कुछ चीजें हैं, जो इस कंपनी को काम के लिहाज से बेहतर स्थान बनाती हैं।

पिछले साल अक्टूबर में एमेजॉन इंडिया ने कहा था कि उसने त्योहारी सीजन के लिए पूरे देश में एक लाख से अधिक भर्तियां की हैं। अपने साथ काम करने वाले कर्मचयारियों के हितों का ख्याल रखने के लिए एमेजॉन इंडिया ने कई पहल शुरू की हैं। इसके तहत हाल ही में प्रोजेक्ट आश्रय भी शुरू किया गया है। दिल्ली-एनसीआर, मुंबई और बेंगलूरु में यह परियोजना डिलिवरी के काम से जुड़े कर्मचारियों को आराम देने के उद्देश्य से शुरू की गई है।

कंपनी सुश्रुता जैसे विशेष कल्याण कार्यक्रम भी चलाती है। इसके तहत कंपनी से जुड़े ट्रक चालकों को स्वास्थ्य देखभाल सहायता दी जाती है। इसमें स्वास्थ्य जांच के लिए शिविर जैसी सुविधाएं दी जाती हैं। इसके अलावा प्रतिधि स्कॉलरशिप का भी प्रावधान है जो कर्मचारियों के बच्चों को गुणवत्तापरक शिक्षा देने के उद्देश्य से शुरू की गई है। एमेजॉन इंडिया का पूरे देश में डिलिवरी नेटवर्क है, जो मांग पर विभिन्न उत्पाद तयशुदा समय पर उपलब्ध कराती है।

त्योहारी सीजन शुरू होने से पहले इस वर्ष ई-कॉमर्स, क्विक कॉमर्स और थर्ड पार्टी लॉजिस्टिक कंपनियां अपनी आपूर्ति चेन नेटवर्क को मजबूत करने में जुटी हैं, ताकि त्योहारों के समय विभिन्न उत्पादों की मांग अधिक होने पर ग्राहकों को कोई दिक्कत पेश न आए। जल्द से जल्द सामान की डिलिवरी के लिए ब्लिंकइट, जेप्टो और फ्लिपकार्ट जैसी कंपनियां बहुत तेजी से अपने स्टोरों की संख्या बढ़ा रही हैं।

First Published - September 12, 2024 | 11:08 PM IST

संबंधित पोस्ट