facebookmetapixel
FASTag यूजर्स को बड़ी राहत: 1 फरवरी से कारों के लिए KYV की झंझट खत्म, NHAI का बड़ा फैसलासफायर फूड्स का देवयानी इंटरनेशनल में मर्जर, शेयरहोल्डर्स को होगा फायदा? जानें कितने मिलेंगे शेयरसिगरेट कंपनियों के शेयरों में नहीं थम रही गिरावट, लगातार दूसरे दिन टूटे; ITC 5% लुढ़कानए मेट्रो एयरपोर्ट से हॉस्पिटैलिटी कारोबार को बूस्ट, होटलों में कमरों की कमी होगी दूरदिसंबर में मैन्युफैक्चरिंग की रफ्तार धीमी, PMI घटकर 55.0 पर आयानए साल की रात ऑर्डर में बिरयानी और अंगूर सबसे आगेमैदान से अंतरिक्ष तक रही भारत की धाक, 2025 रहा गर्व और धैर्य का सालमुंबई–दिल्ली रूट पर एयर इंडिया ने इंडिगो को पीछे छोड़ाअगले साल 15 अगस्त से मुंबई–अहमदाबाद रूट पर दौड़ेगी देश की पहली बुलेट ट्रेनगलत जानकारी देकर बीमा बेचने की शिकायतें बढ़ीं, नियामक ने जताई चिंता

L&T के ग्रुप चेयरमैन का पद छोड़ेंगे ए एम नाइक

Last Updated- May 10, 2023 | 11:22 PM IST
Infrastructure development should be the top priority of the government: Naik

देश की सबसे बड़ी बुनियादी ढांचा फर्म लार्सन ऐंड टुब्रो के फायरब्रांड ग्रुप चेयरमैन अनिल मणिभाई नाइक कंपनी के साथ 58 साल तक काम करने के बाद पद छोड़ रहे हैं। 80 वर्षीय नाइक सितंबर के आखिर में अपना कार्यकाल समाप्त होने के बाद मानद चेयरमैन के तौर पर कंपनी के अग्रणी नेतृत्व का मार्गदर्शन करते रहेंगे।

एलऐंडटी के निदेशक मंडल ने आज एस एन सुब्रमण्यन को कंपी का चेयरमैन व प्रबंध निदेशक नियुक्त कर दिया, जो 1 अक्टूबर के प्रभावी होगा। वह अभी कंपनी के सीईओ व एमडी हैं। कंपनी ने स्टॉक एक्सचेंजों को यह सूचना भेजी है।

नाइक ने कहा, एलऐंडटी हमारा जीवन रहा है। मुझे गर्व है कि मैं कंपनी की बढ़त में योगदान कर पाया। पिछले दो से तीन दशक में कंपनी ने जो बढ़त हासिल की है वह अनुकरणनीय है।

हमने आईटी व तकनीकी सेवाओं पर जिस तरह से जोर दिया उसका संगठन के लाभ में सकारात्मक असर रहा। आने वाले समय में मुझे विश्वास है कि सुब्रमण्यन कंपनी की उच्च रफ्तार और उद्यमिता की संस्कृत को आगे बढ़ाते रहेंगे।

एएमएन के नाम से लोकप्रिय नाइक को 1990 के दशक में कंपनी को कॉरपोरेट हमले (अंबानी व बिड़ला समेत) से बचाने का श्रेय जाता है। कंपनी का अब 15 फीसदी स्वामित्व एम्पलॉयी ट्रस्ट के पास है, जिसके लिए आदित्य बिड़ला समूह के साथ 2003 में लेनदेन हुआ था।

इसके तहत बिड़ला ने एलऐंडटी का सीमेंट कारोबार खरीदा और बिड़ला ने एलऐंडटी एम्पलॉयी ट्रस्ट के हक में अपना 12 फीसदी हिस्सा छोड़ दिया। इस साल जनवरी में नाइक ने एक साक्षात्कार में कहा था, मैंने एलऐंडटी सॉफ्टवेयर सेवा कारोबार को शून्य से देश की पांचवीं सबसे बड़ी सॉफ्टवेयर सेवा कंपनी बना दिया।

First Published - May 10, 2023 | 8:41 PM IST

संबंधित पोस्ट