विमानन कंपनी आकाश एयर (Akasa Air) ने बुधवार को चार और बी737 विमान खरीदने के लिए ऑर्डर दिया है। कंपनी अपनी अंतरराष्ट्रीय विस्तार योजना के तहत ऐसा कर रही है और इसके बाद अमेरिकी कंपनी बोइंग से मिलने वाले विमानों की संख्या 72 से बढ़कर 76 हो जाएगी।
आकाश एयर के संस्थापक और मुख्य कार्याधिकारी विनय दुबे ने बयान में कहा है, ‘कंपनी इस साल तीन अंक (100 से अधिक) में विमानों का ऑर्डर देने की तैयारी की राह पर है।’
सरकारी नियमों के अनुसार, कोई भी विमानन कंपनी अंतरराष्ट्रीय उड़ानें तब ही शुरू कर सकती है जब उसके बेड़े में 20 विमान हों। आकाश एयर के पास अभी 19 मैक्स विमान हैं और यह अभी भारत के 16 शहरों से हर सप्ताह 945 विमानों का संचालन कर रही है।
इंडिगो ने सोमवार को यूरोप की कंपनी एयरबस को 500 ए320 विमानों का ऑर्डर दिया था। एयर इंडिया ने मंगलवार को एयरबस और बोइंग के साथ क्रमशः 250 और 220 विमान देने का करार किया।
आकाश एयर ने नवंबर 2021 में बोइंग को 72 विमानों का ऑर्डर दिया था। बोइंग ने कहा, ‘इस अतिरिक्त ऑर्डर के साथ ही भारतीय कंपनी के पास 76 विमान हो जाएंगे। इनमें 23 737-8एस (मैक्स) और 53 उच्च क्षमता नाले 737-8-200 विमान हैं।’ बी727-8-200 विमान में 737-8एस के मुकाबले करीब 15 सीटें अधिक हैं।
आकाश एयर ने अगस्त 2022 में वाणिज्यिक उड़ानों की शुरुआत की थी। दुबे ने कहा, ‘आकाश एयर ने संचालन के एक वर्ष से भी कम समय में अपने बेड़े में 19 विमानों को शामिल कर वैश्विक विमानन उद्योग के 120 साल के इतिहास में एक कीर्तिमान स्थापित किया है।’
उन्होंने कहा कि आकाश एयर इस उपलब्धि से काफी खुश है। विमानन कंपनी हवाई परिवहन परिवेश में और देश के आर्थिक विकास को बढ़ाने में अपने योगदान के प्रति केंद्रित होना चाहती है।
दुबे ने कहा, ‘कंपनी अपने अंतरराष्ट्रीय परिचालन में सहयोग के लिए चार और बोइंग 737-8 जोड़ने को लेकर बहुत उत्साहित है। इसके साथ ही 72 विमानों के कंपनी के शुरुआती ऑर्डर की संख्या बढ़कर 76 हो गई है। ये विमान अगले चार साल में मिलेंगे।’