facebookmetapixel
बिज़नेस स्टैंडर्ड के साथ साक्षात्कार में बोलीं सीतारमण: GST सुधार से हर उपभोक्ता को लाभ, मांग में आएगा बड़ा उछालGST कटौती से व्यापारिक चुनौतियों से आंशिक राहत: महेश नंदूरकरभारतीय IT कंपनियों पर संकट: अमेरिकी दक्षिणपंथियों ने उठाई आउटसोर्सिंग रोकने की मांग, ट्रंप से कार्रवाई की अपीलBRICS Summit 2025: मोदी की जगह जयशंकर लेंगे भाग, अमेरिका-रूस के बीच संतुलन साधने की कोशिश में भारतTobacco Stocks: 40% GST से ज्यादा टैक्स की संभावना से उम्मीदें धुआं, निवेशक सतर्क रहेंसाल 2025 में सुस्त रही QIPs की रफ्तार, कंपनियों ने जुटाए आधे से भी कम फंडग्लोबल एडटेक फर्म XED 1.2 करोड़ डॉलर जुटाने के लिए गिफ्ट सिटी में पहला आईपीओ लाने को तैयारअंडमान, बंगाल और सौराष्ट्र बेसिन में डीपवॉटर मिशन के तहत बड़े पैमाने पर ड्रिलिंग शुरू करने की तैयारीबाजार हलचल: सुस्ती के बीच आईपीओ की तैयारी में टाटा कैपिटल, Nifty-50 जा सकता है 25 हजार के पारIndia-EU FTA: 8 सितंबर से वार्ता का 13वां दौर होगा शुरू, गतिरोध खत्म करने को लेकर राजनीतिक दखल की संभावना

Akasa Air ने दिया ऑर्डर, 4 और बोइंग बी737 विमान खरीदेगी

आकाश एयर के संस्थापक और मुख्य कार्याधिकारी विनय दुबे ने बयान में कहा है, 'कंपनी इस साल तीन अंक (100 से अधिक) में विमानों का ऑर्डर देने की तैयारी की राह पर है।'

Last Updated- June 21, 2023 | 9:59 PM IST
Akasa Air

विमानन कंपनी आकाश एयर (Akasa Air) ने बुधवार को चार और बी737 विमान खरीदने के लिए ऑर्डर दिया है। कंपनी अपनी अंतरराष्ट्रीय विस्तार योजना के तहत ऐसा कर रही है और इसके बाद अमेरिकी कंपनी बोइंग से मिलने वाले विमानों की संख्या 72 से बढ़कर 76 हो जाएगी।

आकाश एयर के संस्थापक और मुख्य कार्याधिकारी विनय दुबे ने बयान में कहा है, ‘कंपनी इस साल तीन अंक (100 से अधिक) में विमानों का ऑर्डर देने की तैयारी की राह पर है।’

सरकारी नियमों के अनुसार, कोई भी विमानन कंपनी अंतरराष्ट्रीय उड़ानें तब ही शुरू कर सकती है जब उसके बेड़े में 20 विमान हों। आकाश एयर के पास अभी 19 मैक्स विमान हैं और यह अभी भारत के 16 शहरों से हर सप्ताह 945 विमानों का संचालन कर रही है।

इंडिगो ने सोमवार को यूरोप की कंपनी एयरबस को 500 ए320 विमानों का ऑर्डर दिया था। एयर इंडिया ने मंगलवार को एयरबस और बोइंग के साथ क्रमशः 250 और 220 विमान देने का करार किया।

आकाश एयर ने नवंबर 2021 में बोइंग को 72 विमानों का ऑर्डर दिया था। बोइंग ने कहा, ‘इस अतिरिक्त ऑर्डर के साथ ही भारतीय कंपनी के पास 76 विमान हो जाएंगे। इनमें 23 737-8एस (मैक्स) और 53 उच्च क्षमता नाले 737-8-200 विमान हैं।’ बी727-8-200 विमान में 737-8एस के मुकाबले करीब 15 सीटें अधिक हैं।

आकाश एयर ने अगस्त 2022 में वाणिज्यिक उड़ानों की शुरुआत की थी। दुबे ने कहा, ‘आकाश एयर ने संचालन के एक वर्ष से भी कम समय में अपने बेड़े में 19 विमानों को शामिल कर वैश्विक विमानन उद्योग के 120 साल के इतिहास में एक कीर्तिमान स्थापित किया है।’

उन्होंने कहा कि आकाश एयर इस उपलब्धि से काफी खुश है। विमानन कंपनी हवाई परिवहन परिवेश में और देश के आर्थिक विकास को बढ़ाने में अपने योगदान के प्रति केंद्रित होना चाहती है।

दुबे ने कहा, ‘कंपनी अपने अंतरराष्ट्रीय परिचालन में सहयोग के लिए चार और बोइंग 737-8 जोड़ने को लेकर बहुत उत्साहित है। इसके साथ ही 72 विमानों के कंपनी के शुरुआती ऑर्डर की संख्या बढ़कर 76 हो गई है। ये विमान अगले चार साल में मिलेंगे।’

First Published - June 21, 2023 | 9:59 PM IST

संबंधित पोस्ट