facebookmetapixel
Editorial: भारत में अनुबंधित रोजगार में तेजी, नए रोजगार की गुणवत्ता पर संकटडबल-सर्टिफिकेशन के जाल में उलझा स्टील सेक्टर, QCO नियम छोटे कारोबारियों के लिए बना बड़ी चुनौतीस्लैब और रेट कट के बाद, जीएसटी में सुधार की अब आगे की राहइक्विटी म्युचुअल फंड्स में इनफ्लो 22% घटा, पांच महीने में पहली बार SIP निवेश घटाGST मिनी बजट, लार्जकैप के मुकाबले मिडकैप और स्मॉलकैप में जो​खिम: शंकरन नरेनAIF को मिलेगी को-इन्वेस्टमेंट योजना की सुविधा, अलग PMS लाइसेंस की जरूरत खत्मसेबी की नॉन-इंडेक्स डेरिवेटिव योजना को फ्यूचर्स इंडस्ट्री एसोसिएशन का मिला समर्थनभारत की चीन को टक्कर देने की Rare Earth योजनानेपाल में हिंसा और तख्तापलट! यूपी-नेपाल बॉर्डर पर ट्रकों की लंबी लाइन, पर्यटक फंसे; योगी ने जारी किया अलर्टExpanding Cities: बढ़ रहा है शहरों का दायरा, 30 साल में टॉप-8 सिटी में निर्मित क्षेत्रफल बढ़कर हुआ दोगुना

Airtel 5G यूजर्स हुए 9 करोड़

इस बीच प्रतिस्पर्धी रिलायंस जियो ने ऐलान किया है कि उसके ग्राहकों की संख्या जून के आखिर में बढ़कर 13 करोड़ हो गई है।

Last Updated- August 06, 2024 | 11:19 PM IST
Airtel Recharge Plan

दूरसंचार क्षेत्र की दिग्गज कंपनी एयरटेल का 5G उपभोक्ता आधार वित्त वर्ष 25 की पहली तिमाही (अप्रैल-जून) के आखिर में बढ़कर नौ करोड़ हो गया। यह वित्त वर्ष 24 की चौथी तिमाही के आखिर में 7.2 करोड़ था। एयरटेल के प्रबंध निदेशक गोपाल विट्ठल ने कंपनी परिणामों के बाद आज विश्लेषकों के साथ बैठक में यह जानकारी दी। इस बीच प्रतिस्पर्धी रिलायंस जियो ने ऐलान किया है कि उसके ग्राहकों की संख्या जून के आखिर में बढ़कर 13 करोड़ हो गई है।

विट्ठल ने विश्लेषकों को बताया ‘5G ग्राहकों की संख्या में वृद्धि जारी है। हम लगातार बाजार हिस्सेदारी बढ़ा रहे हैं।’ उन्होंने कहा कि तिमाही में एयरटेल के प्रति उपयोगकर्ता औसत राजस्व (एआरपीयू) में हालिया वृद्धि बढ़कर 211 रुपये हो गई है। स्मार्टफोन से फीचर फोन और प्रीपेड से पोस्टपेड में अपग्रेड में चल रहे बदलाव के साथ-साथ डेटा से अधिक कमाई तथा अंतरराष्ट्रीय रोमिंग की बढ़ती पैठ के कारण यह वृद्धि हो रही है।

उद्योग में 3 जुलाई से शुरू हुई शुल्क बढ़ोतरी का असर दूसरी तिमाही से दूरसंचार कंपनियों के एआरपीयू में नजर आएगा। विट्ठल ने जोर देते हुए कहा ‘यह उद्योग की वित्तीय सेहत के लिए बहुत जरूरी थी। इस भुगतान के शुरुआती संकेत उत्साहजनक हैं और अगली दो तिमाहियों में पूरे असर की उम्मीद है।

यह बताना जरूरी है कि उद्योग को दीर्घकालिक स्थायी निवेश और सम्मानजनक रिटर्न अनुपात के लिए न्यूनतम 300 रुपये के एआरपीयू की जरूरत है।’ हालंकि उन्होंने माना कि शुल्क वृद्दि के बाद निचले स्तर पर, खासतौर पर 2 जी आधार में, शुरू के हफ्तों में हमारे सिम कम हुए।

First Published - August 6, 2024 | 10:37 PM IST

संबंधित पोस्ट