facebookmetapixel
सोना ₹1541 फिसला, चांदी के वायदा में भी कमजोर शुरुआत; MCX पर चेक करें भावBusiness Standard BFSI समिट 2025- दूसरा दिन (हॉल-2)भारत का सबसे बड़ा BFSI Event – 2025 | दूसरा दिन: किसने क्या कहा, यहां देखिए6 साल बाद ट्रंप और शी जिनपिंग की मुलाकात, अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा- ‘वे एक महान नेता हैं’परमाणु दौड़ में फिर उतरा अमेरिका! 33 साल बाद टेस्ट का आदेश, ट्रंप बोले – हमें करना ही पड़ाStock Market today: गिरावट के साथ खुला बाजार; सेंसेक्स 84,750 पर, निफ्टी भी फिसलाStocks to Watch today: कोल इंडिया, विप्रो, एलएंडटी समेत ये 10 बड़े स्टॉक रहेंगे फोकस मेंLIC ने टाटा कंज्यूमर और डाबर में बढ़ाई हिस्सेदारी – जानिए क्या है वजहBFSI Summit: भारत का वित्तीय क्षेत्र सबसे मजबूत स्थिति में, सरकार और आरबीआई ने दी जिम्मेदार वृद्धि की नसीहत2025 बनेगा भारत के इतिहास का सबसे बड़ा आईपीओ वर्ष, BFSI समिट में बोले विदेशी बैंकर

Airtel 5G यूजर्स हुए 9 करोड़

इस बीच प्रतिस्पर्धी रिलायंस जियो ने ऐलान किया है कि उसके ग्राहकों की संख्या जून के आखिर में बढ़कर 13 करोड़ हो गई है।

Last Updated- August 06, 2024 | 11:19 PM IST
Airtel Recharge Plan

दूरसंचार क्षेत्र की दिग्गज कंपनी एयरटेल का 5G उपभोक्ता आधार वित्त वर्ष 25 की पहली तिमाही (अप्रैल-जून) के आखिर में बढ़कर नौ करोड़ हो गया। यह वित्त वर्ष 24 की चौथी तिमाही के आखिर में 7.2 करोड़ था। एयरटेल के प्रबंध निदेशक गोपाल विट्ठल ने कंपनी परिणामों के बाद आज विश्लेषकों के साथ बैठक में यह जानकारी दी। इस बीच प्रतिस्पर्धी रिलायंस जियो ने ऐलान किया है कि उसके ग्राहकों की संख्या जून के आखिर में बढ़कर 13 करोड़ हो गई है।

विट्ठल ने विश्लेषकों को बताया ‘5G ग्राहकों की संख्या में वृद्धि जारी है। हम लगातार बाजार हिस्सेदारी बढ़ा रहे हैं।’ उन्होंने कहा कि तिमाही में एयरटेल के प्रति उपयोगकर्ता औसत राजस्व (एआरपीयू) में हालिया वृद्धि बढ़कर 211 रुपये हो गई है। स्मार्टफोन से फीचर फोन और प्रीपेड से पोस्टपेड में अपग्रेड में चल रहे बदलाव के साथ-साथ डेटा से अधिक कमाई तथा अंतरराष्ट्रीय रोमिंग की बढ़ती पैठ के कारण यह वृद्धि हो रही है।

उद्योग में 3 जुलाई से शुरू हुई शुल्क बढ़ोतरी का असर दूसरी तिमाही से दूरसंचार कंपनियों के एआरपीयू में नजर आएगा। विट्ठल ने जोर देते हुए कहा ‘यह उद्योग की वित्तीय सेहत के लिए बहुत जरूरी थी। इस भुगतान के शुरुआती संकेत उत्साहजनक हैं और अगली दो तिमाहियों में पूरे असर की उम्मीद है।

यह बताना जरूरी है कि उद्योग को दीर्घकालिक स्थायी निवेश और सम्मानजनक रिटर्न अनुपात के लिए न्यूनतम 300 रुपये के एआरपीयू की जरूरत है।’ हालंकि उन्होंने माना कि शुल्क वृद्दि के बाद निचले स्तर पर, खासतौर पर 2 जी आधार में, शुरू के हफ्तों में हमारे सिम कम हुए।

First Published - August 6, 2024 | 10:37 PM IST

संबंधित पोस्ट