टाटा एआईजी जनरल इंश्योरेंस और अन्य बीमा कंपनियां एयर इंडिया और इसकी सहायक कंपनी एयर इंडिया एक्सप्रेस बेड़े का 10 अरब डॉलर का बीमा करेंगी। विमानन कंपनी 1 अप्रैल से शुरू हो रहे वित्त वर्ष के लिए 3 करोड़ डॉलर यानी 246 करोड़ रुपये के प्रीमियम का भुगतान करेगी। कंपनी ने पिछले वित्त वर्ष के लिए भी इतनी ही रकम का भुगतान किया था।
टाटा संस विमानन कंपनी की नई मालिक है। इसने अपनी ही सहायक कंपनी टाटा एलआईजी जनरल इंश्योरेंस का मुख्य बीमा कंपनी के लिए चयन किया है। पिछली बार मुख्य बीमा कंपनी न्यू इंडिया एश्योरेंस थी।
टाटा एआईजी को प्रीमियम की बहुलांश (36 फीसदी) हिस्सेदारी मिलेगी और अन्य बीमा कंपनियों की तुलना में इसका जोखिम भी अधिक रहेगा।
उद्योग के एक सूत्र ने बताया कि रूस-यूक्रन युद्ध के बावजूद है विमानन कंपनी को अपने बड़े के लिए बढ़िया बीमा दर मिल गया। एयर इंडिया मौजूदा वित्त वर्ष में अपने बेड़े में और अधिक विमान जोड़ने की योजना बना रहा है और इसलिए इसने अपने कवर को पिछले वित्त वर्ष के 8 अरब डॉलर के मुकाबले बढ़ाकर 10 अरब डॉलर कर लिया है। एयर इंडिया के 140 विमान और एयर इंडिया एक्सप्रेस के 26 छोटे आकार के विमानों का बीमा किया गया है।
विमानन कंपनी का बीमा करने वाली कंपनियों में टाटा एआईजी और एनआईए के अलावा जीआईसी आरई, यूनाइटेड इंडिया इंश्योरेंस, ओरियंटल इंश्योरेंस कंपनी और आईसीआईसीआई लॉम्बार्ड जनरल इंश्योरेंस शामिल हैं।