कंपनियां

Air India Wi-Fi: एयर इंडिया की घरेलू उड़ानों में मिलेगी वाई-फाई की सुविधा

अब एयरबस और बोइंग विमानों में वाई-फाई से जुड़ें; शुरुआती दौर में मुफ्त सेवा, सोशल मीडिया और कामकाज होगा आसान

Published by
दीपक पटेल   
Last Updated- January 01, 2025 | 11:00 PM IST

अब एयर इंडिया की कुछ घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों में वाई-फाई से इंटरनेट का इस्तेमाल कर सकेंगे। यह सुविधा एयरबस ए350, बोइंग 787-9 और चुनिंदा एयरबस ए321 नियो विमानों में मिलेगी। घरेलू उड़ानों में वाई-फाई के जरिए इंटरनेट देने वाली यह भारत की पहली एयरलाइंस बन गई है। पिछले साल जुलाई में विस्तारा ने पहली बार अंतरराष्ट्रीय उड़ानों में यह सुविधा शुरू की थी। बीते नवंबर में विस्तारा का विलय एयर इंडिया में हो गया था।

दूरसंचार विभाग ने नवंबर में कहा था कि विमान के 10,000 फुट की ऊंचाई पर पहुंचने पर यात्रियों को लैपटॉप और मोबाइल फोन आदि इलेक्ट्रॉनिक्स डिवाइस के प्रयोग की इजाजत मिल जाएगी। एयर इंडिया ने कहा कि एयरबस ए350, चुनिंदा एयरबस ए321 नियो और बोइंग बी787-9 विमानों में न्यूयॉर्क, लंदन, पेरिस और सिंगापुर जाने वाली अंतरराष्ट्रीय उड़ानों में चल रहे वाई-फाई के शुरुआती कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए घरेलू उड़ानों में भी यह सुविधा देने का फैसला लिया गया है।

एयरलाइंस ने कहा, ‘घरेलू उड़ानों में अभी वाई-फाई मुफ्त रहेगी। समय के साथ इस सुविधा को कंपनी के अन्य विमानों में भी शुरू किया जाएगा।’ फ्लाइट के 10,000 फुट की ऊंचाई पर पहुंचने के बाद यात्री वाई-फाई से एक साथ कई डिवाइस को जोड़ सकेंगे। एयरलाइन ने कहा, ‘वाई-फाई सुविधा शुरू होने के बाद यात्री उड़ते विमान में इंटरनेट से जुड़े रहेंगे और सोशल मीडिया के इस्तेमाल के साथ अपने कार्यालय से जुड़े कार्य कर सकेंगे या परिवार-दोस्तों से संदेशों का आदान-प्रदान कर सकेंगे।’

एयर इंडिया के चीफ कस्टमर एक्सपीरियंस ऑफिसर राजेश डोगरा कहते हैं, ‘आधुनिक युग में इंटरनेट कनेक्टिविटी यात्रा का जरूरी हिस्सा हो गई है। यात्रा के दौरान कुछ लोगों के लिए इंटरनेट से जुड़े रहना सुविधा और आराम का मामला है तो कुछ के लिए अपनी उत्पादकता एवं कार्यक्षमता का। इसका चाहे जो उद्देश्य हो, लेकिन हमें पूरा भरोसा है कि हमारे यात्री इसका आनंद लेंगे और इस पहल को सराहेंगे।’

First Published : January 1, 2025 | 11:00 PM IST