facebookmetapixel
Stock Market: सेंसेक्स-निफ्टी में जोरदार उछाल! अमेरिका-भारत डील से बाजार में जोश7.6% ब्याज दर पर कार लोन! जानिए कौन सा बैंक दे रहा है सबसे सस्ता ऑफरLenskart IPO Listing: अब क्या करें निवेशक? Buy, Sell या Hold?बैंक खाली हो रहे हैं! कहां जा रहा है पैसा?Torrent Power Q2 results: मुनाफा 50% बढ़कर ₹741.55 करोड़, रिन्यूएबल एनर्जी से रेवन्यू बढ़ाFY26 में नेट डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन 7% बढ़कर ₹12.92 लाख करोड़ पर पहुंचा, रिफंड में सुस्ती का मिला फायदाDelhi Red Fort Blast: लाल किला धमाके से पुरानी दिल्ली के बाजारों में सन्नाटा, कारोबार ठपअक्टूबर में SIP निवेश ₹29,529 करोड़ के ऑलटाइम हाई पर, क्या है एक्सपर्ट का नजरियाहाई से 43% नीचे गिर गया टाटा ग्रुप का मल्टीबैगर शेयर, क्या अब निवेश करने पर होगा फायदा?Eternal और Swiggy के शेयरों में गिरावट! क्या अब खरीदने का सही वक्त है या खतरे की घंटी?

Air India : लंदन में हुई ‘Secret Talks’ और हो गई हवाई जहाज खरीदने की सबसे बड़ी डील

एक एयरलाइन द्वारा अब तक का सबसे बड़ा सौदा करने में ब्रिटेन के बकिंघम पेलेस से लेकर तटीय भारत तक सीक्रेट टॉक में महीनों लग गए।

Last Updated- February 15, 2023 | 12:10 PM IST
Air India

एयर इंडिया के रिकॉर्ड हवाई जहाद खरीदने की सबसे बड़ी डील ने टाटा ग्रुप के स्वामित्व वाली एयरलाइन को एक नई ऊचांई पर ला दिया है।

एयर इंडिया ने मंगलवार को अपने घरेलू और अंतरराष्ट्रीय प्रतिद्वंद्वियों से आगे निकलने के लिए एयरबस (Airbus) और बोइंग (Boeing) से लगभग 500 हवाई जहाज खरीदने की सबसे बड़ी डील की। माना जा रहा है कि यह नागरिक विमानन इतिहास की सबसे बड़ी डील है।

रॉयटर्स की खबर के मुताबिक, इस डील में शामिल लोगों के अनुसार, एक एयरलाइन द्वारा अब तक का सबसे बड़ा सौदा करने में ब्रिटेन के बकिंघम पेलेस से लेकर तटीय भारत तक सीक्रेट टॉक में महीनों लग गए। यह सीक्रेट टॉक किसी त्योहार से कम नहीं था। डील पूरी होने से पहले बकिंघम पेलेस से लेकर तटीय भारत तक टॉक टॉप सीक्रेट रही।

इस सीक्रेट टॉक से मंगलवार को तब पर्दा उठा जब भारत के प्रधानमंत्री, फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों और अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने इस डील की घोषणा की।

दशकों के सरकारी नियंत्रण के बाद पिछले साल एयर इंडिया का नियंत्रण हासिल करने वाले टाटा समूह ने इस डील की सूचना देते हुए सिर्फ छह पैराग्राफ प्रकाशित किए।

अंदरूनी सूत्रों ने नाम न छापने की शर्त पर रॉयटर्स को प्रक्रिया का विवरण बताते हुए कहा कि यह डील एक साल से अधिक समय से चल रही थी।

गंभीर बातचीत पिछली गर्मियों में शुरू हुई और क्रिसमस से कुछ दिनों पहले तक जारी रही। जैसे ही इस डील का आश्चर्यजनक पैमाना सामने आने लगा, रॉयटर्स ने दिसंबर में बताया कि डील में शामिल कंपनियां रिकॉर्ड 500- हवाई जहाज खरीदने के समझौते के करीब पहुंच रही थीं।

यह भी पढ़ें : Air India ने दिया सबसे बड़ा विमान ऑर्डर

इस डील का मुख्य केंद्र सेंट जेम्स कोर्ट था, जो लंदन के वेस्ट एंड में बकिंघम पैलेस के पास एक लक्ज़री विक्टोरियन होटल है।

एक क्लासिक विमान उद्योग के हॉटहाउस माहौल में ‘बेक-ऑफ’ के रूप में जाने जाने वाले नेगोशिएशन करते हुए, एयरलाइन के वार्ताकारों, योजनाकारों और इंजन दिग्गजों ने टाटा के स्वामित्व वाले होटल और पड़ोसी सुइट्स में कई दिनों तक डेरा डाला।

First Published - February 15, 2023 | 12:06 PM IST

संबंधित पोस्ट