कंपनियां

Air India Express: एयर इंडिया एक्सप्रेस में जुड़ेंगे 65 विमान

एयर इंडिया एक्सप्रेस का बेड़ा 175 विमानों तक पहुंचेगा; बोइंग बी737 मैक्स विमानों की तीव्र डिलीवरी से विस्तार को बढ़ावा

Published by
ईशिता आयान दत्त   
दीपक पटेल   
Last Updated- December 06, 2024 | 10:37 PM IST

एयर इंडिया एक्सप्रेस अगले तीन साल के दौरान अपने बेड़े में 65 नए विमान शामिल करने की योजना बना रही है, जबकि इसकी मूल विमानन कंपनी एयर इंडिया इसी अवधि के दौरान 35 नए विमान शामिल करने वाली है। अमेरिका की विमान विनिर्माता कंपनी बोइंग द्वारा विशेष रूप से इकनॉमी-क्लास की सीटों के साथ तैयार किए गए बी737 मैक्स विमानों की तीव्र डिलिवरी के कारण एयर इंडिया एक्सप्रेस के बेड़े का तेजी से विस्तार होगा।

वर्तमान में एयर इंडिया एक्सप्रेस करीब 90 विमानों के बेड़ा का परिचालन करती है, जबकि पूर्ण-सेवा वाली विमान कंपनी एयर इंडिया के पास लगभग 210 विमान हैं। कोलकाता में संवाददाताओं के साथ बात करते हुए एयर इंडिया एक्सप्रेस के प्रबंध निदेशक आलोक सिंह ने कहा, ‘फिलहाल हम अब से लगभग तीन वर्षों में एयर इंडिया एक्सप्रेस के लिए करीब 175 विमानों के बेड़े की योजना बना रहे हैं।’

इसका मतलब यह है कि एयर इंडिया एक्सप्रेस अगले तीन वर्षों के दौरान अपने बेड़े में करीब 85 विमान शामिल करने की योजना बना रही है। उद्योग सूत्रों ने स्पष्ट किया कि लगभग 20 पुराने विमानों को एयर इंडिया से उसकी सहायक कंपनी को हस्तांतरित करने की प्रक्रिया चल रही है, जो किफायती विमानन कंपनी है, जबकि तकरीबन 65 नए विमान मुख्य रूप से बोइंग से मिलेंगे।

First Published : December 6, 2024 | 10:37 PM IST