प्रतीकात्मक तस्वीर | फाइल फोटो
टाटा समूह की विमानन कंपनी एयर इंडिया अब घरेलू और अंतरराष्ट्रीय मार्गों पर संकरे आकार के विमानों की सेवा में 5 फीसदी की कमी करने जा रही है। यह कमी अगले महीने के मध्य तक कर दी जाएगी। इससे पहले कंपनी ने अंतरराष्ट्रीय परिचालन में चौड़े आकार वाले विमानों में 15 फीसदी की कमी की घोषणा की थी।
इसके अलावा कंपनी ने तीन मार्गों पर सेवाएं निलंबित करने और 19 मार्गों पर उड़ानों को कम करने की भी घोषणा की है। कंपनी ने मुताबिक इस कटौती का उद्देश्य शिड्यूल की निर्भरता बरकरार रखना और अंतिम समय में यात्रियों को होने वाली असुविधा कम करना है। निलंबित सेवाओं में बेंगलूरु-सिंगापुर, पुणे-सिंगापुर की रोजाना की अंतरराष्ट्रीय उड़ानें और मुंबई-बागडोगरा की घरेलू उड़ान शामिल है। इन तीनों मार्गों पर सप्ताह में सात बार उड़ानें कम से कम 15 जुलाई तक स्थगित रहेंगी।
उल्लेखनीय है कि 12 जून को अहमदाबाद से लंदन वाली एआई 171 के उड़ान भरने के थोड़ी ही देर बाद दुर्घटनाग्रस्त होने के कारण कंपनी यह कदम उठा रही है। इस हादसे में विमान में बैठे 241 लोगों और जमीन पर 34 लोगों की जान चली गई थी। हादसे में सिर्फ एक यात्री सुरक्षित बचा था। हादसे के अगले दिन 13 जून को नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने एयर इंडिया के 33 बोइंग 787 विमानों के बेड़े की सुरक्षा जांच बढ़ाने का निर्देश दिया था। नतीजतन, विमानन कंपनी ने पिछले हफ्ते चौड़े आकार वाले विमानों के साथ लंबी दूरी के अंतरराष्ट्रीय मार्गों पर अपनी सेवाएं निलंबित कर दी थीं।
एयर इंडिया का मुताबिक इसके संकरे आकार वाले विमानों की सेवाओं में कटौती से सभी प्रमुख और सेकंडरी मार्गों पर उड़ानों की संख्या में कमी आएगी। दिल्ली-मुंबई मार्ग पर उड़ानों की संख्या हर हफ्ते के 176 से घटकर 165 रह जाएगी जबकि दिल्ली-हैदराबाद मार्ग पर 84 से 76 हो जाएगी।