facebookmetapixel
दावोस में ट्रंप ने ग्रीनलैंड अधिग्रहण की मांग दोहराई, बल प्रयोग से इनकार कियाटाटा कम्युनिकेशंस ने गणेश लक्ष्मीनारायणन को MD और CEO नियुक्त किया; Q3 में लाभ 54% बढ़ाQ3 Results: जिंदल स्टेनलेस का लाभ 26.6% बढ़ा, जानें डॉ. रेड्डीज, एचपीसीएल समेत अन्य कंंपनियों का कैसा रहा रिजल्टEternal Q3 results: क्विक कॉमर्स की रफ्तार से मुनाफा 73% उछला, ब्लिंकइट ने पहली बार एबिटा लाभ कमायाएआई रेगुलेशन में जोखिम आधारित मॉडल अपनाएगा TRAI, कम जोखिम वाले उपयोग पर होगा स्व-विनियमनCAFE-3 नियमों में बड़ा बदलाव संभव: छोटी पेट्रोल कारों की विशेष छूट हटाने की तैयारी में BEE5 साल में सबसे कमजोर कमाई सत्र: सेंसेक्स कंपनियों की EPS ग्रोथ सुस्तIMF का अलर्ट: AI बना ग्लोबल ग्रोथ का नया इंजन, लेकिन ‘डॉट-कॉम’ जैसे बुलबुले का खतरा भीजिसकी कामना करें, सोच-समझकर करें: ‘नियम-आधारित व्यवस्था’ से परे की दुनियाटैक्स संधियों पर संदेह भारत की ग्रोथ स्टोरी को क्यों कमजोर कर सकता है? 

Air India के सीईओ ने कर्मचारियों को दिया संदेश, ग्राहकों के 25% अदालती मामलों का आपसी रजामंदी से समाधान

Tata Group ने सरकार द्वारा संचालित इस विमानन कंपनी के लिए बोली जीतने के लगभग चार महीने बाद जनवरी 2022 में Air India की कमान संभाली थी।

Last Updated- September 08, 2023 | 10:59 PM IST
Air India CEO's message to employees, 25% court cases of customers resolved amicably

एयर इंडिया की कानूनी और ग्राहक अनुभव टीम ने विमानन कंपनी के निजीकरण से पहले ग्राहकों द्वारा दायर किए गए 600 से अधिक अदालती मामलों में से 25 प्रतिशत का आपसी रजामंदी से समाधान किया है। विमानन कंपनी के मुख्य कार्याधिकारी (सीईओ) और प्रबंध निदेशक कैंपबेल विल्सन ने आज यह जानकारी दी।

कर्मचारियों को दिए गए एक संदेश में उन्होंने बताया कि इनमें से कुछ मामले 15 साल से भी अधिक पुराने हैं। यह संदेश बिजनेस स्टैंडर्ड ने भी देखा है। इसमें उन्होंने कहा ‘पिछले कुछ महीनों के दौरान उन्होंने आपसी रजामंदी से तकरीबन एक-चौथाई लंबित मामलों का समाधान कर लिया है और बाकी पर लगातार काम कर रहे हैं।’

टाटा समूह ने सरकार द्वारा संचालित इस विमानन कंपनी के लिए बोली जीतने के लगभग चार महीने बाद जनवरी 2022 में एयर इंडिया की कमान संभाली थी। विल्सन ने कहा कि कुछ ग्राहक इस नए प्रयास से इतने प्रभावित हुए हैं कि उन्होंने इतने लंबे समय से लंबित मामलों को हल करने के लिए हमारे सक्रिय कदम की सराहना करते हुए तारीफ भी लिखी है।

उन्होंने अपने संदेश में विस्तार का एयर इंडिया में विलय करने के लिए भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (सीसीआई) द्वारा 1 सितंबर को जारी मंजूरी का भी जिक्र किया है।

उन्होंने बताया है कि यह टाटा की चार विमानन कंपनियों को अंतत: दो कंपनियों – एक पूर्ण सेवा वाली और एक किफायती, में एकीकृत करने की दिशा में स्वागत योग्य और महत्वपूर्ण कदम है। हालांकि यह एकमात्र कदम नहीं है। इससे पहले कि हम एक्सीलेटर को पूरी तरह से दबा सकें, हमें सिंगापुर सहित कुछ अन्य न्यायिक क्षेत्रों के प्रतिस्पर्धा विनियामकों से भी मंजूरी की जरूरत है। उन्होंने कहा कि एयर इंडिया अन्य मंजूरियां हासिल करने की दिशा में काम कर रही है और इस बीच वह एकीकरण की योजना भी बना रही है, जो भविष्य के विमानन समूह को अधिक मजबूत बनाएगा।

विमानन क्षेत्र की विश्लेषक फर्म सीरियम के अनुसार 1 अगस्त तक एयर इंडिया के पास 74 एयरबस विमान और 53 बोइंग विमान थे।

First Published - September 8, 2023 | 10:59 PM IST

संबंधित पोस्ट