facebookmetapixel
सुप्रीम कोर्ट ने कहा: बिहार में मतदाता सूची SIR में आधार को 12वें दस्तावेज के रूप में करें शामिलउत्तर प्रदेश में पहली बार ट्रांसमिशन चार्ज प्रति मेगावॉट/माह तय, ओपन एक्सेस उपभोक्ता को 26 पैसे/यूनिट देंगेबिज़नेस स्टैंडर्ड के साथ इंटरव्यू में बोले CM विष्णु देव साय: नई औद्योगिक नीति बदल रही छत्तीसगढ़ की तस्वीर22 सितंबर से नई GST दर लागू होने के बाद कम प्रीमियम में जीवन और स्वास्थ्य बीमा खरीदना होगा आसानNepal Protests: सोशल मीडिया प्रतिबंध के खिलाफ नेपाल में भारी बवाल, 14 की मौत; गृह मंत्री ने छोड़ा पदBond Yield: बैंकों ने RBI से सरकारी बॉन्ड नीलामी मार्च तक बढ़ाने की मांग कीGST दरों में कटौती लागू करने पर मंथन, इंटर-मिनिस्ट्रियल मीटिंग में ITC और इनवर्टेड ड्यूटी पर चर्चाGST दरों में बदलाव से ऐमजॉन को ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल में बंपर बिक्री की उम्मीदNDA सांसदों से PM मोदी का आह्वान: सांसद स्वदेशी मेले आयोजित करें, ‘मेड इन इंडिया’ को जन आंदोलन बनाएंBRICS शिखर सम्मेलन में बोले जयशंकर: व्यापार बाधाएं हटें, आर्थिक प्रणाली हो निष्पक्ष; पारदर्शी नीति जरूरी

Air India के सीईओ ने कर्मचारियों को दिया संदेश, ग्राहकों के 25% अदालती मामलों का आपसी रजामंदी से समाधान

Tata Group ने सरकार द्वारा संचालित इस विमानन कंपनी के लिए बोली जीतने के लगभग चार महीने बाद जनवरी 2022 में Air India की कमान संभाली थी।

Last Updated- September 08, 2023 | 10:59 PM IST
Air India CEO's message to employees, 25% court cases of customers resolved amicably

एयर इंडिया की कानूनी और ग्राहक अनुभव टीम ने विमानन कंपनी के निजीकरण से पहले ग्राहकों द्वारा दायर किए गए 600 से अधिक अदालती मामलों में से 25 प्रतिशत का आपसी रजामंदी से समाधान किया है। विमानन कंपनी के मुख्य कार्याधिकारी (सीईओ) और प्रबंध निदेशक कैंपबेल विल्सन ने आज यह जानकारी दी।

कर्मचारियों को दिए गए एक संदेश में उन्होंने बताया कि इनमें से कुछ मामले 15 साल से भी अधिक पुराने हैं। यह संदेश बिजनेस स्टैंडर्ड ने भी देखा है। इसमें उन्होंने कहा ‘पिछले कुछ महीनों के दौरान उन्होंने आपसी रजामंदी से तकरीबन एक-चौथाई लंबित मामलों का समाधान कर लिया है और बाकी पर लगातार काम कर रहे हैं।’

टाटा समूह ने सरकार द्वारा संचालित इस विमानन कंपनी के लिए बोली जीतने के लगभग चार महीने बाद जनवरी 2022 में एयर इंडिया की कमान संभाली थी। विल्सन ने कहा कि कुछ ग्राहक इस नए प्रयास से इतने प्रभावित हुए हैं कि उन्होंने इतने लंबे समय से लंबित मामलों को हल करने के लिए हमारे सक्रिय कदम की सराहना करते हुए तारीफ भी लिखी है।

उन्होंने अपने संदेश में विस्तार का एयर इंडिया में विलय करने के लिए भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (सीसीआई) द्वारा 1 सितंबर को जारी मंजूरी का भी जिक्र किया है।

उन्होंने बताया है कि यह टाटा की चार विमानन कंपनियों को अंतत: दो कंपनियों – एक पूर्ण सेवा वाली और एक किफायती, में एकीकृत करने की दिशा में स्वागत योग्य और महत्वपूर्ण कदम है। हालांकि यह एकमात्र कदम नहीं है। इससे पहले कि हम एक्सीलेटर को पूरी तरह से दबा सकें, हमें सिंगापुर सहित कुछ अन्य न्यायिक क्षेत्रों के प्रतिस्पर्धा विनियामकों से भी मंजूरी की जरूरत है। उन्होंने कहा कि एयर इंडिया अन्य मंजूरियां हासिल करने की दिशा में काम कर रही है और इस बीच वह एकीकरण की योजना भी बना रही है, जो भविष्य के विमानन समूह को अधिक मजबूत बनाएगा।

विमानन क्षेत्र की विश्लेषक फर्म सीरियम के अनुसार 1 अगस्त तक एयर इंडिया के पास 74 एयरबस विमान और 53 बोइंग विमान थे।

First Published - September 8, 2023 | 10:59 PM IST

संबंधित पोस्ट