कंपनियां

AI-deal: Infosys कर रही ऑर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर जमकर खर्च, किया 2 अरब डॉलर का समझौता

Infosys की इस डील में डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन और AI, ऑटोमेटिक डेवलपमेंट मॉडर्नाइजेशन और मेंटिनेंस सर्विसेज शामिल है

Published by
आयुष्मान बरुआ   
Last Updated- July 18, 2023 | 11:35 AM IST

टेक्नोलॉजी दिग्गज कंपनी (Infosys) ने ऑर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) और ऑटोमेशन डेवलपमेंट के लिए अपने मौजूदा स्ट्रेटेजिक ग्राहकों में से एक के साथ समझौता किया है। कंपनी ने बताया कि इसमें कई तरह के समझौते शामिल हैं, जैसे डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन और AI, ऑटोमेटिक डेवलपमेंट मॉडर्नाइजेशन और मेंटिनेंस सर्विसेज।

Infosys ने एक एक्सचेंज फाइलिंग में बताया कि कंपनी की तरफ से जो अनुमान लगाया गया है उसके हिसाब से अगले पांच वर्षों में इसका कुल ग्राहक खर्च लगभग 2 अरब डॉलर आने की उम्मीद है।

Also Read: जेनेरिटव AI पर इन्फोसिस की नजर, अधिग्रहण की तलाश रही संभावना

हालांकि Infosys ने ग्राहक या समझौते पर अधिक जानकारी साझा नहीं की क्योंकि वह 20 जुलाई को अपनी पहली तिमाही की अर्निंग रिपोर्ट यानी तिमाही रिजल्ट जारी करेगी।

भारत में IT सर्विस कंपनियां AI की तरफ ज्यादा दिलचस्पी ले रही है। पिछले हफ्ते, विप्रो ने विप्रो एआई360 (Wipro ai360) के लॉन्च के साथ अगले तीन वर्षों में AI क्षमताओं को आगेो बढ़ाने के लिए 1 अरब डॉलर का निवेश करने का ऐलान किया।

मई में, इंफोसिस ने Topaz लॉन्च किया, जिसको सर्विसेज, सॉल्यूसन्स के लिए तैयार किया गया है और यह जेनरेटिव एआई टेक्नोलॉजी की पावर का उपयोग करता है।

इस समय IT कंपनियां बड़े सौदे कर रही हैं। हाल ही में, इंफोसिस ने डिजिटल ट्रासफॉर्मेशन को स्पीड देने के लिए डेनमार्क की डांस्के बैंक (Danske Bank) के साथ एक रणनीतिक समझौते पर हस्ताक्षर किए। यह सौदा 5 साल की अवधि के लिए होगा जिसकी कीमत 45.4 करोड़ डॉलर होने का अनुमान है। एक साल के लिए इस सौदे को रिन्यू भी करने का ऑप्शन होगा। इसे अधिकतम तीन बार रिन्यू किया जा सकता है। कंपनी द्वारा बैंक का अधिग्रहण वित्त वर्ष 24 की दूसरी तिमाही (Q2FY24) से पहले पूरा होने की उम्मीद है।

इसी तरह, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) ने भी UK के नेशनल एम्प्लॉयमेंट सेविंग्स ट्रस्ट (Nest) के साथ 18 साल के टोटल कॉन्ट्रैक्ट पीरियड के लिए एक सौदा किया, जिसकी कीमत 1.9 अरब डॉलर है। TCS ने इंग्लैंड और वेल्स (Wales) में शिक्षक पेंशन योजना के लिए कस्टमर एक्सपीरिएंस को एडमिनिस्टर करने और सुधार करने के लिए वहां के शिक्षा विभाग के साथ 10 साल के कॉन्ट्रैक्ट पर भी हस्ताक्षर किए। इस साल फरवरी में, TCS ने यूके के फीनिक्स ग्रुप होल्डिंग्स (Phoenix Group Holdings ) के साथ 72.3 करोड़ डॉलर का सौदा और यूके के रिटेलर M&S के साथ 10 साल का सौदा हासिल किया।

First Published : July 18, 2023 | 11:00 AM IST