facebookmetapixel
भारत की चीन को टक्कर देने की Rare Earth योजनानेपाल में हिंसा और तख्तापलट! यूपी-नेपाल बॉर्डर पर ट्रकों की लंबी लाइन, पर्यटक फंसे; योगी ने जारी किया अलर्टExpanding Cities: बढ़ रहा है शहरों का दायरा, 30 साल में टॉप-8 सिटी में निर्मित क्षेत्रफल बढ़कर हुआ दोगुनाबॉन्ड यील्ड में आई मजबूती, अब लोन के लिए बैंकों की ओर लौट सकती हैं कंपनियां : SBIअगस्त में Equity MF में निवेश 22% घटकर ₹33,430 करोड़ पर आया, SIP इनफ्लो भी घटाचुनाव से पहले बिहार को बड़ी सौगात: ₹7,616 करोड़ के हाईवे और रेलवे प्रोजेक्ट्स मंजूरBYD के सीनियर अधिकारी करेंगे भारत का दौरा, देश में पकड़ मजबूत करने पर नजर90% डिविडेंड + ₹644 करोड़ के नए ऑर्डर: Navratna PSU के शेयरों में तेजी, जानें रिकॉर्ड डेट और अन्य डिटेल्समद्रास HC ने EPFO सर्कुलर रद्द किया, लाखों कर्मचारियों की पेंशन बढ़ने का रास्ता साफFY26 में भारत की GDP 6.5 फीसदी से बढ़ाकर 6.9 फीसदी हो सकती है: Fitch

Coal India और BHEL के बीच हुआ प्राइवेट जॉइंट वेंचर खोलने को लेकर करार, नए प्लांट के लिए बताया प्लान

BHEL ने बताया कि इस जॉइंट वेंचर में 51 फीसदी हिस्सेदारी कोल इंडिया लिमिटेड (CIL) और 49 फीसदी हिस्सेदारी BHEL के पास रहेगी।

Last Updated- February 28, 2024 | 7:08 PM IST
CIL and BHEL sign a JVA for Setting Up Ammonium Nitrate Plantthrough Surface Coal Gasification Technology कोल इंडिया और BHEL ने साइन की डील, अमोनियम नाइट्रेट प्लांट के लिए खुलेगा जॉइंट वेंचर

भारत की दो PSU सेक्टर की कंपनी- कोल इंडिया लिमिटेड (Coal India Limited-CIL) और भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (BHEL) ने आज यानी 28 फरवरी को जॉइंट वेंचर एग्रीमेंट पर हस्ताक्षर किए हैं। इस जॉइंट वेंचर (JV) के जरिये कंपनी की योजना सतही कोयला गैसीकरण (SCG-surface coal gasification ) टेक्नोलॉजी रूट के माध्यम से अमोनियम नाइट्रेट प्लांट स्थापित करना है।

बता दें कि अमोनियम नाइट्रेट बल्क विस्फोटकों की मैन्युफैक्चरिंग में एक प्रमुख इंग्रेडिएंट है जिसे CIL अपने OC माइनिंग ऑपरेशन (OC mining operations) में बड़ी मात्रा में उपयोग करता है। और यह कंपनी के लिए कोयला उत्पादन का एक मेन सोर्स है।

CIL के डायरेक्टर (बिजनेस डेवलपमेंट) देबाशीष नंदा और BHEL के डायरेक्टर(इंजीनियरिंग, R&D) जय प्रकाश श्रीवास्तव ने संबंधित प्रमोटर कंपनियों की ओर से जॉइंट वेंचर एग्रीमेंट पर हस्ताक्षर किए।

कितनी होगी CIL, BHEL की हिस्सेदारी?

एक्सचेंजों को दी गई जानकारी में BHEL ने बताया कि इस जॉइंट वेंचर में 51 फीसदी हिस्सेदारी कोल इंडिया लिमिटेड (CIL) और 49 फीसदी हिस्सेदारी BHEL के पास रहेगी। BHEL और CIL कंपनी (JVC ) के बोर्ड में तीन-तीन सदस्यों को नॉमिनेट कर सकते हैं।

जॉइंट वेंचर कंपनी को एक लाख रुपये की प्रारंभिक चुकता शेयर पूंजी (Initial paid-up share capital) के साथ एक ‘प्राइवेट लिमिटेड’ कंपनी के रूप में शामिल किया जाएगा। इस JV कंपनी की रजिस्टर्ड ऑफिस ओडिशा (Odisha) में होगी।

जॉइंट वेंचर का ऐलान करते हुए कोयला सचिव अमृत लाल मीना ने कहा कि CIL और BHEL की प्रतिबद्धता के साथ यह परियोजना एक रोल मॉडल बनेगी। उन्होंने कहा, ‘कोयला मंत्रालय के लिए गैसीकरण बड़ी प्राथमिकता वाला क्षेत्र है। अगले दो से तीन सालों में पर्याप्त कोयला होगा।’

क्या होगी कैपासिटी?

कोयले से केमिकल बिजनेस शुरू करने के लिए यह जॉइंट वेंचर खोला जा रहा है। इसके लिए BHEL द्वारा डेवलप्ड PFBG (Pressurized Fluidized Bed Gasification) टेक्नोलॉजी का उपयोग करके शुरुआत में कोयले से 2000 TPD अमोनियम नाइट्रेट प्लांट स्थापित किया जाएगा।

BHEL के शेयर चढ़े, मगर Coal India के स्टॉक लाल निशान में

हालांकि, इस ऐलान के पहले ही भारतीय बाजार बंद हो गए थे। लेकिन, आज BSE पर जहां BHEL के शेयर 0.76 फीसदी की बढ़त के साथ 224.65 रुपये पर बंद हुए तो वहीं, Coal India के शेयरों में 1.72 फीसदी की गिरावट देखी गई। कोल इंडिया के शेयर आज 433.70 रुपये पर बंद हुए।

PM मोदी 1,400 करोड़ के लागत वाले दो प्रोजेक्ट्स की करेंगे शुरुआत

गौरतलब है कि इस बीच, 29 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी Coal India की 1,393.69 करोड़ रुपये की दो फर्स्ट माइल कनेक्टिविटी (FMC) परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे।

FMC परियोजनाओं से सूखे ईंधन (कोयले) के ट्रांसपोर्टेशन को लेकर कोल इंडिया की रोड ट्रैफिक पर निर्भरता थोड़ी कम हो जाएगी।

कोयला मंत्रालय ने एक बयान में कहा, कोल इंडिया की ब्रांच नॉर्थर कोलफील्ड्स लिमिटेड (Norther Coalfields Ltd-NCL) के स्वामित्व वाली, मध्य प्रदेश में स्थित परियोजनाएं पर्यावरण-अनुकूल तरीके से कोयले की सप्लाई और क्वालिटी को बढ़ाएंगी।

प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी 29 फरवरी को दो अहम FMC परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे। मंत्रालय ने कहा कि इन परियोजनाओं की कीमत 1,393.69 करोड़ रुपये है।

First Published - February 28, 2024 | 6:08 PM IST

संबंधित पोस्ट