facebookmetapixel
माघ मेले में शंकराचार्य के स्नान को लेकर घमासान, प्रशासन ने भेजा दूसरा नोटिस; यूपी सीएम का तंजMotilal Oswal MF ने उतारा नया फाइनेंशियल सर्विसेज फंड, ₹500 से निवेश शुरू; किसे करना चाहिए निवेशBudget 2026: रियल एस्टेट की बजट में होम लोन ब्याज छूट व अफोर्डेबल हाउसिंग सीमा बढ़ाने की मांगIndiGo Q3FY26 Results: फ्लाइट कैंसिलेशन का दिखा असर,मुनाफा 78% घटकर ₹549.1 करोड़ पर आयाGroww MF ने लॉन्च किया Nifty PSE ETF, ₹500 से सरकारी कंपनियों में निवेश का शानदार मौका!क्या बजट 2026 घटाएगा आपका म्युचुअल फंड टैक्स? AMFI ने सरकार के सामने रखीं 5 बड़ी मांगेंसिर्फ 64 रुपये का है ये SmallCap Stock, ब्रोकरेज ने कहा – ₹81 तक जा सकता है भाव; खरीद लेंRadico Khaitan Q3 Results: प्रीमियम ब्रांड्स की मांग से कमाई को मिली रफ्तार, मुनाफा 62% उछला; शेयर 5% चढ़ारूसी तेल फिर खरीदेगी मुकेश अंबानी की रिलायंस, फरवरी-मार्च में फिर आएंगी खेपें: रिपोर्ट्सSwiggy, Jio Financial समेत इन 5 शेयरों में बना Death Cross, चेक करें चार्ट

TCS के बाद Tata Steel का भी ऐलान, नॉन कनवर्टिबल डिबेंचर के जरिये 2,700 करोड़ जुटाने का प्लान

टाटा स्टील (Tata Steel) ने ऐलान किया कि वह नॉन कनवर्टिबल डिबेंचर के जरिये 2,700 करोड़ रुपये जुटाएगी।

Last Updated- March 19, 2024 | 7:17 PM IST
Tata Steel

टाटा ग्रुप (Tata Group) की कंपनियां इन दिनों फंड जुटाने में लगी हुई हैं। इसी क्रम में आज यानी 19 मार्च को स्टील सेक्टर की ग्लोबल दिग्गज कंपनी टाटा स्टील (Tata Steel) ने ऐलान किया कि वह नॉन कनवर्टिबल डिबेंचर के जरिये 2,700 करोड़ रुपये जुटाएगी। एक्सचेंजों को जानकारी देते हुए कंपनी ने बताया कि कंपनी के बोर्ड ने रकम जुटाने की मंजूरी दे दी है।

स्टील दिग्गज कंपनी ने एक रेगुलेटरी फाइलिंग में कहा, ‘कमेटी ऑफ डायरेक्टर्स ने आज यानी 19 मार्च, 2024 को हुई अपनी बैठक में नॉन कनवर्टिबल डिबेंचर (NDC) के जरिये रकम जुटाने को मंजूरी दे दी है। बता दें कि कमेटी ऑफ डायरेक्टर्स टाटा स्टील लिमिटेड के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स द्वारा गठित एक कमेटी है।

कब अलॉट और मैच्योर होंगे डिबेंचर

टाटा स्टील की तरफ से जारी किए गए डिबेंचर्स की अलॉटमेंट 27 मार्च से शुरू हो जाएगी और इनकी मैच्योरिटी 3 साल की यानी 26 मार्च, 2027 तक होगी। कंपनी ने कहा कि 1 लाख रुपये की फेस वैल्यू पर वह 2,70,000 नॉन कनवर्टिबल डिबेंचर के जरिये 2,700 करोड़ रुपये जुटाएगी।

कंपनी की तरफ से की गई फाइलिंग के मुताबिक, निवेशकों को डिबेंचर पर कूपन यानी इंट्रेस्ट हर साल मिलेगा जबकि, मूल धन (Principal Amount) का भुगतान तीन साल की मैच्योरिटी पूरी होने के बाद एकमुश्त किया जाएगा।

बता दें कि टाटा स्टील को India Ratings और केयर रेटिंग्स (CARE Ratings ) ने AA+ रेटिंग दी है।

शेयरों में गिरावट

Tata Steel के शेयरों में आज मामूली गिरावट देखने को मिली। BSE पर इसके शेयर 0.64 फीसदी लुढ़ककर 148.65 के लेवल पर बंद हुए। हालांकि इंट्रा डे ट्रेड के दौरान इसके शेयर 152.55 के आज के हाई लेवल तक पहुंचे। वहीं इसके शेयरों का आज का लो 147.55 रुपये रहा।

Tata Sons का क्या है प्लान?

बता दें कि कल ही यानी 18 मार्च को ही टाटा संस ने ऐलान किया था कि उसने टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) में 0.65 प्रतिशत हिस्सेदारी ओपन मार्केट में बेचने की योजना बनाई है। इस योजना के मुताबिक, Tata Sons 4,001 रुपये के रेट पर 2.34 करोड़ शेयर बेचेगी।

क्यों कंपनी जुटाना चाहती है फंड

टाटा स्टील ने कल एक्सचेंजों को जानकारी देते हुए बताया था कि उसने ब्रिटेन में पोर्ट टालबोट प्लांट (Port Talbot plant) में कोक ओवन (coke ovens) का ऑपरेशन बंद करने का फैसला किया है। टाटा स्टील ने कहा कि कोक ओवन बंद होने के प्रभाव को कम करने के लिए वह कोक के आयात में वृद्धि करेगी।

टाटा स्टील इस समय पोर्ट टालबोट में ऑयरन और स्टील मैन्युफैक्चरिंग एसेट्स को बंद करने और टिकाऊ कम कार्बन स्टील निर्माण (sustainable low-CO2 steelmaking ) फैसिलिटीज में परिवर्तन से संबंधित प्लान्ड रिस्ट्रक्चरिंग के अपने प्रस्ताव पर ब्रिटेन में ट्रेड यूनियनों के साथ कंसल्टेशन के एडवांस फेज में है। प्लान्ड रिस्ट्रक्चरिंग में पोर्ट टालबोट में इलेक्ट्रिक आर्क फर्नेस प्रौद्योगिकी (electric arc furnace technology ) और एसेट अपग्रेडेशन में 1.25 अरब पाउंड का निवेश शामिल है।

ऐसे में माना जा रहा है कि कंपनी को कुछ रकम की जरूरत पड़ेगी, जिसके लिए संभवत: यह फंड जुटाने की कोशिश कर रही है।

First Published - March 19, 2024 | 6:55 PM IST

संबंधित पोस्ट