facebookmetapixel
टूट गई बादशाहत: 14 साल बाद क्यों Infosys और HCLTech से पिछड़ी TCSमहाराष्ट्र में रबी फसलों की बोआई धीमी, अब तक सिर्फ 9.14 लाख हेक्टेयर में हुई खेती; किसान चिंतितकचरे से कमाई का नया दौर: रीसाइक्लिंग इंडस्ट्री को असंगठित से संगठित उद्योग बनाने की कवायद शुरूडिफेंस पेंशनर्स के लिए SPARSH पोर्टल: अब घर बैठे देखें अपना PPO और पेंशन डिटेल्स सिर्फ एक क्लिक मेंFlexi Cap Funds फिर बना इक्विटी का किंग, अक्टूबर में निवेश बढ़कर ₹8,929 करोड़, AUM रिकॉर्ड ₹5.34 लाख करोड़Tata Motors Q2 Results: Q2 में ₹867 करोड़ का नुकसान, पर आय बढ़कर ₹18,491 करोड़ पर पहुंचाफैमिली पेंशन नियमों में बड़ा बदलाव: कर्मचारियों के माता-पिता को 75% पेंशन लेने के लिए अब यह करना जरूरीछोटे लोन पर ‘उचित ब्याज दर’ रखें MFIs, 30-35 करोड़ युवा अब भी बैंकिंग सिस्टम से बाहर: सचिव नागराजूQ3 में तेजी से सुधरा वेयरहाउसिंग और लॉजिस्टिक सेक्टर, मांग 64% बढ़ी; मुंबई और कोलकाता का प्रदर्शन शानदारIncome Tax: रिवाइज्ड IT रिटर्न क्या है, जिसे आप कैलेंडर ईयर के अंत तक फाइल कर सकते हैं

घूमें आज, चुकाएं बाद: कंपनियां लुभाने लगी हैं उपभोक्ताओं को

Last Updated- December 05, 2022 | 10:03 PM IST

गर्मियों की छुट्टियों से पहले ही अधिकतर परिवार घूमने के लिए जगहें तलाशने लगते हैं और ऐसी जगहों में अंतरराष्ट्रीय पर्यटन स्थल खासे आकर्षित करते हैं।


लेकिन इनके तीन से चार दिन के पैकेज के लिए भी मोटी रकम चुकानी पड़ती है। बस इसी वर्ग को ध्यान में रखते हुए कई टूर ऑपरेटर कंपनियों ने पर्यटकों को लुभाने के लिए और पर्यटन उद्योग को बढ़ावा देने के लिए आसान मासिक किस्तों की योजना शुरू की है।


कॉक्स ऐंड किंग्स इंडिया लिमिटेड के प्रमुख (बिजनेस डेवलपमेंट), करण आनंद का कहना है, ‘हम अपने ग्राहकों को ‘ट्रैवल नाऊ पे लेटर स्कीम’ के तहत वे जहां भी छुट्टियां मनाना चाहें, उन्हें  आसान मासिक किस्तों (ईएमआई) पर ट्रिप की सुविधा देते हैं। इससे पर्यटकों को उनकी सुविधा के अनुसार पर्यटन स्थल घूमने में आसानी होती है।’ उनकी ओर से आयोजित ट्रिप के लिए ग्राहकों को सिटीबैंक ऋण देने में मदद करता है।


कंपनी का कहना है कि अभी उनकी यह सुविधा सिर्फ कुछ ही शहरों तक सीमित है।कॉक्स ऐंड किंग्स के ग्राहकों को अंतरराष्ट्रीय पर्यटन के लिए कितना ऋण मिल सकता है, पर करण आनंद ने बताया कि ऋण कीसीमा बैंक आधारित होती है, जिसमें उपभोक्ता की साख के मुताबिक ऋण दिया जाता है। यह ठीक अन्य ऋणों जैसा ही है।


कंपनी ने ऋण भुगतान के लिए न्यूनतम समयसीमा तय नहीं की है, लेकिन हां, कंपनी की अधिकतम सीमा 36 महीने हैं, यानी ऋण मिलने की तिथि से अगले तीन वर्षों तक ऋण का भुगतान आसान मासिक किस्तों में किया जा सकता है।


एक बड़े पर्यटन वेबपोर्टल ईजीगो1 डॉट कॉम ने भी अपनी वेबसाइट पर  पर्यटकों के लिए ईएमआई की सुविधा दी है। हाल ही में कंपनी ने आईसीआईसीआई बैंक के साथ मिलकर बैंक के क्रेडिट कार्ड धारकों के लिए ईएमआई के जरिए पर्यटन की सुविधा मुहैया कराई है।


यात्रा डॉट कॉम भी जल्द ही ईएमआई योजना शुरू करेगा। यात्रा डॉट कॉम के मार्केटिंग प्रमुख निखिल रूंगटा का कहना है, ‘हम अपने उपभोक्ताओं को ऋण की सुविधा देने पर काम कर रहे हैं, क्योंकि विदेश घूमने के लिए वहां खर्च ज्यादा होता है और उसके लिए उन्हें ज्यादा पैसे चाहिए।’


अभी जक जिन टूर ऑपरेटर कंपनियों ने ऋण की सुविधा शुरू नहीं की है, क्या उनके अंतरराष्ट्रीय पर्यटकों की संख्या में कोई कमी आ रही है, इस पर निखिल रूंगटा का कहना है, ‘बेशक ज्यादा से ज्यादा भारतीय विदेश यात्रा के इच्छुक होते हैं, लेकिन ऐसा नहीं है कि वे अचानक बाहर घूमने का प्रोग्राम नहीं बनाते। वे इसके लिए महीनों या कहें कि सालों से पैसे जोड़ने शुरू कर देते हैं, इसलिए हमारी बिक्री पर कोई खास असर नहीं पड़ रहा।’


फिलहाल तो कुछ गिने-चुने टूर-ऑपरेटर ही हैं जो उपभोक्ताओं को लुभाने के लिए ईएमआई की सुविधा दे रहे हैं, लेकिन कुछ अन्य ऑपरेटर हैं, जो उपभोक्ताओं को छूट दे रहे हैं। मेकमाई ट्रिप डॉट कॉम अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर उपभोक्ताओं को 5 प्रतिशत तक की छूट दे रहा है। इसके लिए पहले आओ पहले पाओ का आधार है।


मेकमाई ट्रिप के दिल्ली के सह-प्रबंधक (ऑपरेशंस, आउटबॉन्ड टूर) का कहना है, ‘पिछले साल से अंतरराष्ट्रीय पर्यटन स्थलों में चीन, दक्षिण-पूर्व एशिया, तुर्की पर्यटकों के बीच काफी लोकप्रिय हो रहे हैं और यहां जाने वालों की संख्या भी काफी अच्छी है।’

First Published - April 18, 2008 | 11:12 PM IST

संबंधित पोस्ट